उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आरओ/एआरओ परीक्षा को एकसाथ कराए जाने की मांग को लेकर कई दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मान लिया है। दरअसल, आयोग ने RO/ARO परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। साथ ही PCS परीक्षा को पुराने ही पैटर्न पर आयोजित करने की बात कही है। अब पीसीएस और RO/ARO परीक्षा एक ही तारीख पर आयोजित होंगी। नई तारीख आयोग की ओर से बाद में जारी की जाएंगी।
प्रयागराज में कार्यालय के बाहर अधिकारी ने की घोषणा
यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं को स्थगित करने और पुराने पैटर्न के आधार पर पीसीएस प्री-परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं।
जल्द नई अधिसूचना होगी जारी
जानकारी के मुताबिक, आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा के तौर-तरीकों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। आयोग जल्द ही पीसीएस प्रीलिम्स-2024 को एक दिन में आयोजित करने और आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 प्रारंभिक के लिए एक समिति बनाने के संबंध में बदलावों के लिए एक अधिसूचना जारी करेगा। आयोग का यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा किसी भी परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने के संबंध में किए गए परिवर्तनों के बाद लिया गया है, जहां उम्मीदवारों की संख्या 5 लाख से अधिक है।
क्या थी स्टूडेंट्स की मांग?
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS प्रीलिम्स और RO-ARO प्रीलिम्स-2023 परीक्षा को दो अलग-अलग तारीखों पर आयोजित कराने का फैसला किया था। कुछ दिन पहले ही आयोग ने इसका शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी थी। उनका कहना था कि यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित कराया जाए। छात्रों का कहना था कि 2 दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा।
कब आयोजित होनी थी परीक्षा?
बता दें कि यूपीपीएससी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्ट में होंगी जबकि यूपीपीसीएस प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। इसके बाद से अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा कराने को लेकर चिंता जता रहे हैं।