चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME), उत्तर प्रदेश ने गुरुवार (14 अगस्त 2025) को नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर पास या फेल की स्थिति देख सकते हैं। बता दें कि यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025, राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए आयोजित की जा रही है।

कब तक डाउनलोड कर सकते हैं आवंटन पत्र?

बता दें कि यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025, राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवार राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 में सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवार 18 से 23 अगस्त और फिर 25 से 26 अगस्त 2025 के बीच अपने आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Admit Card 2025: सिविल जज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, psc.ap.gov.in पर डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कैसे चेक करें राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Result वाले विकल्प पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना कोर्स सेलेक्ट करें, रोल नंबर सेलेक्ट करें, एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर get result पर क्लिक करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे कॉलेज

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट में नाम आने के बाद उम्मीदवार कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेज पहुंचे। जो दस्तावेज उम्मीदवारों को अपने साथ रखने हैं उनमें सीट अलॉटमेंट लेटर, नीट यूजी एडमिट कार्ड, नीट स्कोर कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं का सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ और जाति प्रमाण पत्र शामिल है।