मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के शेड्यूल में हुए बदलाव के बाद अब राज्यों ने भी शेड्यूल में चेंज करने की शुरुआत कर दी है। उत्तर प्रदेश में नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी जानकारी यह है कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DGME) ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के राउंड के शेड्यूल को अपडेट किया है। अब राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की और ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 19 सितंबर रखी गई है।
कब आएगी मेरिट लिस्ट?
जो भी कैंडिडेट्स एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक हैं और उन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वह आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन को पूरा करें। बता दें कि पहले राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 सितंबर थी, जो अब 19 सितंबर है। वहीं 15 सितंबर को मेरिट लिस्ट आनी थी जो अब 20 सितंबर को जारी होगी।
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स कब ले सकते हैं एडमिशन?
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जो भी कैंडिडेट्स उसमें शॉर्टलिस्ट होंगे वह 23 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। चॉइस फिलिंग में वहीं उम्मीदवार हिस्सा लेंगे जिन्होंने अपना दस्तावेज वेरिफाई करा लिए हैं और सिक्योरिटी अमाउंट डिपोजिट कर दिया है। राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 सितंबर को जारी होगी और उसके आवंटन पत्र डाउनलोड और एडमिशन प्रोसेस 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक चलेगा।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के बदले हुए शेड्यूल की महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अपलोड करने की समयसीमा 14 सितंबर दोपहर 2 बजे से 19 सितंबर सुबह 11 बजे तक है।
रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी जमा कराने का समय 9 सितंबर से 19 सितंबर तक है।
मेरिट लिस्ट 20 सितंबर को जारी होगी।
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को 23 सितंबर, सुबह 11 बजे से 26 सितंबर, शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होगा।
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड और एडमिशन 30 सितंबर, 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर, 5 अक्टूबर को होगा।