उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, यूपी सरकार 30 जनवरी 2026 तक सभी जिलों में अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की तैयारी में जुटी है। इस काम को पूरा करने के लिए सरकार आईटी उपकरणों की खरीद पूरी कर ग्राम पंचायत सचिवालयों में यह अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करेगी। प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी।

एक लाइब्रेरी पर करीब 4 लाख का होगा खर्चा

इन लाइब्रेरी में युवाओं को सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही सुविधा मिलेगी। इसकी सहायता से युवा अपने गांव में ही रहकर वाई-फाई, कंप्यूटर वह डिजिटल लर्निंग सामग्री की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। सरकार प्रति लाइब्रेरी पर करीब 4 लाख रुपए का निवेश करेगी जिसमें फर्नीचर एवं आईटी उपकरणों की खरीद शामिल है। इन लाइब्रेरी का संचालन पंचायत स्तर पर किया जाएगा।

RSSB Exam Schedule 2026: राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी, अप्रैल से जून तक होंगी परीक्षा

लाइब्रेरी में होंगी यह सुविधाएं

राज्य सरकार इन लाइब्रेरी के लिए 26 जनवरी तक फर्नीचर की खरीद पूरी कर लेगी। इसके बाद डिजिटल लाइब्रेरी संचालन के लिए तैयार होंगी। डिजिटल लाइब्रेरी में वाई-फाई, एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम के साथ-साथ किताबों और डिजिटल कंटेंट की व्यवस्था रहेगी। इस तरह ई-बुक्स, वीडियो और ऑडियो लेक्चर, क्विज और लाखों डिजिटल शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध होगी।

इन लाइब्रेरी में दो लाख रुपये की पुस्तकें, 1.30 लाख रुपये के आईटी उपकरण और 70 हजार रुपये का फर्नीचर शामिल है। लाइब्रेरी का प्रबंधन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव करेंगे, जबकि सहायक अधिकारी नियमित निगरानी करेंगे।