उत्तर प्रदेश में परीक्षा नियामक अधिकारी द्वारा, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो अगले दो दिन में बंद हो जाएगी। यूपी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर है जो कि काफी नजदीक आ गई है। जिन छात्रों ने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

पहले 9 अक्टूबर थी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

बता दें कि यूपी डीएलएड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो पहले 9 अक्टूबर तक ही ओपन थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख को बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दिया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 22 अक्टूबर किया गया है।

कौन कर सकता है आवेदन ?

यूपी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, इस आयु सीमा को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर, UP D. El. Ed रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. ब्लैंक फील्ड में मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्टर करें।

स्टेप 4. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।

स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रखें।