उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित रहे स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा। कॉपियों की चेकिंग का जो काम चल रहा था वह खत्म हो चुका है और अब बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट तैयार करने पर ही काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच में जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परिणाम चेक कर पाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थी दो अन्य वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन हो सकता है कि 20 अप्रैल के आसपास तारीख से जुड़ा कोई ऐलान कर दिया जाए।
बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश में 51 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। उन छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की ताजा अपडेट के लिए स्टूडेंट्स जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक किया जा सकेगा। बता दें कि बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 261 सेंटर्स पर कॉपियों की चेकिंग का काम संपूर्ण करा लिया है। अब रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी करने की प्रक्रिया 9 अप्रैल (बुधवार) से शुरू हो गई है। बोर्ड टॉपर्स के वेरिफिकेशन से लेकर मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड करने तक की प्रक्रिया में करीब 15 दिन का समय लगाएगा। ऐसे में रिजल्ट की घोषणा 20 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के साथ-साथ upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
