UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 फरवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार लगभग 58 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए बोर्ड काफी सख्त दिखाई दे रहा है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि जो लोग व्यवस्थित तरीके से नकल करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की है।

नकल को लेकर काफी सख्त है UPMSP

देश और प्रदेश के भविष्य को निखारने के लिए परीक्षा का महत्वपूर्ण रोल होता है। परीक्षा के दौरान नकल के मामलों को लेकर सरकार की लगातार बढ़ती चिंता के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने काफी सख्त निर्देश जारी किए हैं। जहां नकल करते पकड़े जाने पर एनएसए लगाए जाने की चेतावनी दी गयी हैं वहीं नकल करने वाले छात्रों को पूर्व की भांति अनुचित साधनों के प्रयोग के तहत दंडित किया जाने का भी आदेश दिया गया है। बोर्ड परीक्षा 2023 को ध्यान में रखते हुए यूपीएमएसपी ने पुलिस और प्रशासन से मामले में सहयोग मांगा है। इसके अलावा पहली बार उत्तर पुस्तिका की बारकोडिंग की गई है।

क्लासरूम, एंट्रेंस और स्टोरेज रूम में सीसीटीवी, निगरानी में होगी हर गतिविधि

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए हैं। राज्य के सभी 8753 परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग मुख्य कंट्रोल रूम से की जाएगी। यूपीएमएसपी के अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। सभी मंडलों और जिलों के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं। और एक क्लिक से बोर्ड के अधिकारी निर्धारित जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र को देख सकेंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

कंट्रोल रूम से निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से न केवल परीक्षा कक्ष बल्कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और भंडारण कक्ष को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से पूरा समन्वय रहेगा।