उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है। प्रदेश में कुल 981 रिक्त पदों को भरने के लिए अप्रैल 2025 में आयोजित हुई इस परीक्षा को राज्य सरकार ने अब रद्द कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह फैसला एक बहुत बड़ा झटका है। वहीं राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला तब लिया जब काफी समय से परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। सीएम कार्यालय की ओर से यह कहा गया है कि आयोग जल्द दोबारा परीक्षा की तारीख घोषित करेगा।
सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान
उत्तर प्रदेश CMO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “CM योगी आदित्यनाथ ने कैंडिडेट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। UP सरकार ने कैंडिडेट्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा कैंसिल करने का आदेश दिया है।” मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी भर्ती और सिलेक्शन प्रोसेस इंडिपेंडेंट, फेयर, ट्रांसपेरेंट और ईमानदारी से हों। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया है कि युवाओं के भविष्य के साथ खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
आयोग जल्द जारी करेगा नई तारीख
CM कार्यालय की ओर से आगे कहा गया है कि एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमीशन यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा जल्द से जल्द फेयर और ट्रांसपेरेंट तरीके से हो। सीएम के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की नई तारीख जारी करेगा। UP TGT PGT परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध होगा।
बता दें कि 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत लगातार सरकार को मिल रही थी। पेपर लीक के आरोपों के चलते सरकार ने इस परीक्षा को रद्द किया है।
