UGC NET Re Exam Date 2024: यूजीसी नेट परीक्षा 19 जून 2024 को रद्द कर दी गई थी। यह एग्जाम देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर 18 जून को आयोजित हुआ था, लेकिन पेपर के कुछ घंटे बाद ही शिक्षा मंत्रालय ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया था। इसके पीछे का कारण बताया गया था कि किसी के द्वारा इस परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ जिस कारण इसे रद्द किया गया। अब स्टूडेंट्स को एग्जाम की नई डेट का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि अभ्यार्थियों के परीक्षा रद्द होने से उनका आगे का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है।

UGC NET Re-Exam Date 2024 Announcement Today LIVE: Check Date here

यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। 18 जून की परीक्षा को रद्द करने के बाद एनटीए ने यह कहा था कि दोबारा परीक्षा की नई तारीख भी बहुत जल्द जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि री-एग्जाम की तारीख इसी हफ्ते में जारी हो सकती है और जुलाई में परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जा सकती है। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.ntaonline.in पर विजिट करते रहें। तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी वहीं साझा की जाएगी।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। 18 जून को यह परीक्षा 317 शहरों में हुई थी। इस परीक्षा में 11,21,225 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यूजीसी नेट के बाद एनटीए ने CSIR NET एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा भी जून के आखिर में आयोजित होनी थी।

Live Updates
11:07 (IST) 28 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: जल्द जारी हो सकती है यूसीजी नेट री एग्जाम की तारीख

यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिफेशन चेक करते रहें।

18:50 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: NSUI कार्यकर्ताओं ने की एनटीए दफ्तर की घेराबंदी, लगाया ताला

यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनटीए दफ्तर की घेराबंद की। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए दफ्तर पर ताला लगा दिया।

16:06 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: 18 जून को 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

यूजीसी नेट 2024 की जो परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी उसमें 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस परीक्षा को अगले ही दिन यानि कि 19 जून को रद्द कर दिया गया था। अब एनटीए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक तकरीबन एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।

14:26 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट एग्जाम का पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस भी अलग है। इस एग्जाम की समयसीमा 3 घंटे होगी। पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

वहीं पेपर 2 में कैंडिडेट्स को एक विषय चुनना होगा। इसके बाद उसी विषय में उसे ऑब्जेक्टिव पेपर देना होगा। इसमें भी कोई मार्क्स नहीं कटेंगे।

पेपर 1 और 2 ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। पेपर 1 और 2 दोनों को मिलाकर समयसीमा 3 घंटे होगी। पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य होगा। पेपर 2 खास उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने कोई विशेष सब्जेक्ट चुना है। पेपर 1 में 50 सवाल आएंगे जो 100 मार्क्स के होंगे जबकि पेपर 2 में 100 सवाल आएंगे जो 200 मार्क्स के होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 में सही जवाब पर 2 नंबर मिलेंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

12:59 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: नए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित होगी परीक्षा

यूजीसी नेट समेत जिनती भी परीक्षाएं आने वाले दिनों में आयोजित की जाएंगी उन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए मानक सेट किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं को आयोजित कराएगा। यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख जल्द कैंडिडेट्स के बीच होगी।

12:31 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: पिछले कुछ दिनों में इन एग्जाम को किया गया रद्द या स्थगित

पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी परीक्षाएं रद्द और स्थगित की गई हैं। इसमें यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। पेपर लीक के चलते इस एग्जाम को रद्द किया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। इसके अलावा CSIR यूजीसी नेट और नीट पीजी परीक्षा स्थगित की गई। वहीं नीट यूजी रिजल्ट 2024 को लेकर विवाद जारी है। हाल में यह परीक्षा 1563 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा आयोजित की गई थी।

11:57 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट री-एग्जाम पर NTA प्रमुख कर रहे हैं तेजी से काम

यूजीसी नेट री-एग्जाम को लेकर नई तारीख अगले 10 दिन में जारी होने की संभावना है। 18 जून को हुई परीक्षा के रद्द होने के चलते स्टूडेंट्स की नाराजगी को देखते हुए एनटीए जल्द ही पेपर आयोजित कराने पर काम कर रहा है। एनटीए के नए महानिदेशक बने प्रदीप सिंह खरोला ने यूजीसी नेट परीक्षा पर प्राथमिकता से काम शुरू कर दिया है।

10:51 (IST) 27 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट समेत सभी रद्द या स्थगित परीक्षाएं होंगी जुलाई-अगस्त में?

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने की वजह से परेशान चल रहे छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि एनटीए इस एग्जाम को जल्द से जल्द आयोजित कराने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूजीसी नेट समेत उन सभी परीक्षाओं को जुलाई-अगस्त में आयोजित कराने की योजना पर काम चालू हो गया है जिन्हें शिक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों या तो रद्द कर दिया या फिर स्थगित कर दिया। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हुई थी। इसके बाद CSIR यूजीसी नेट एग्जाम स्थगित हुआ था। नीट पीजी को भी स्थगित किया गया था। वहीं नीट यूजी को लेकर बवाल जारी है।

20:20 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET Re Exam Date 2024 LIVE: परीक्षा की तारीख जल्द होगी जारी

नेट यूजी परीक्षा की तारीख जल्द जारी होगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करते रहें। जनसत्ता एजुकेशन पर भी इसकी जानकारी लागातार दी जा रही है।

18:35 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी थी यूजीसी नेट परीक्षा

18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 9,08,580 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। पेपर रद्द होने की वजह से इन उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है। एनटीए जल्द ही दोबारा परीक्षा की तारीख जारी करेगा। साथ ही एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक तकरीबन एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।

16:38 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: क्या है यूजीसी नेट? क्या है इसके काम

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) या NTA UGC NET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों पदों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स की पात्रता निर्धारित होती है।

UGC NET 2024 परीक्षा कुल 83 विषयों के लिए आयोजित होती है। UGC NET का पाठ्यक्रम 2024 सभी 83 विषयों के लिए अलग-अलग है और इसे यूजीसी के द्वारा ही तैयार किया गया है। जून 2018 तक सीबीएसई इस परीक्षा को आयोजित कराती थी, लेकिन अब एनटीए द्वारा इस परीक्षा का आयोजन होता है।

15:24 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं आई यूजीसी नेट की नई तारीख

एनटीए ने 19 जून को यह कहते हुए यूजीसी नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था कि इस पेपर की पवित्रता को प्रभावित किया गया है। एनटीए ने जब परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी तो तब ये भी कहा गया था कि जल्द ही दोबारा पेपर आयोजित किए जाने की तारीख की घोषणा होगी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी यूजीसी नेट एग्जाम की नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

14:27 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश निर्धारित करने के लिए आयोजित एक परीक्षा है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं और एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

12:45 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: इन परीक्षाओं को आयोजित कराती है एनटीए

देश में पिछले कुछ दिनों से पेपर लीक और परीक्षा रद्द के चलते माहौल काफी गर्माया हुआ है। छात्रों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रति आक्रोश है जबकि पेपर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि एनटीए देश में नीट, नेट, जेईई आदि एंट्रेंस परीक्षाओें का आयोजन करवाती है।

12:28 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: 20 जुलाई को हो सकती है परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा के बाद इस एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया गया था। दोबारा परीक्षा की तारीख भी जारी होगी। माना जा रहा है कि जून के आखिर तक एग्जाम की नई तारीख जारी हो जाएगी। वहीं री-एग्जाम की संभावित डेट 20 जुलाई मानी जा रही है।

12:27 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: 20 जुलाई को हो सकती है यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा के बाद इस एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया गया था। दोबारा परीक्षा की तारीख भी जारी होगी। माना जा रहा है कि जून के आखिर तक एग्जाम की नई तारीख जारी हो जाएगी। वहीं री-एग्जाम की संभावित डेट 20 जुलाई मानी जा रही है।

12:01 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: यूजीसी नेट एग्जाम में दिखी यह खामियां

यूजीसी नेट एग्जाम 19 जून को रद्द कर दिया गया था। 18 जून को हुई इस परीक्षा को कुछ ही घंटे बाद रद्द कर दिया गया था। एनटीए की ओर से लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। यूजीसी नेट के रद्द होने की असल वजह पेपर का लीक होना भी बताया जा रहा है। ये चार बातें इस ओर इशारा करती हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।

1. पहला कारण है एडमिट कार्ड का जमा नहीं कराना। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जमा नहीं कराए गए थे बल्कि कुछ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति दी थी।

2. इस साल एनटीए ने एग्जाम हॉल में बैठने से पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क पर एडमिट कार्ड पर Hologram Stickers चिपकाए जाने का सिस्टम शुरू किया। प्रयागराज के एक सेंटर पर परीक्षा देने गए छात्र ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद स्टिकर लगाए गए।

3. ऐसा मामला पटना के दानापुर से सामने आया थ जहां एग्जाम खत्म होने के बाद भी कुछ स्टूडेंट्स को 30-40 मिनट तक परीक्षा हॉल में बिठाए रखा था।

4. यूजीसी नेट की परीक्षा में एग्जाम सेंटर्स पर पीने का पानी तक नहीं था। कुछ कैंडिडेट्स बेहोश हो गए। जब वे बेहोश होने लगे, तब उन्हें इंतजाम करके पानी पिलाया गया।

11:43 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: दोबारा परीक्षा में ना हो कोई गड़बड़ी, इसके लिए किए जा रहे हैं इंतजाम

यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही बड़ी घोषणा की जाएगी। एनटीए की ओर से परीक्षा की नई तारीख जारी होगी। परीक्षा में दोबारा किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई तैयारियां की जा रही हैं। यूजीसी नेट की दोबारा परीक्षा जुलाई में हो सकती है और उसकी तारीखों का ऐलान जून के अंत में कर दिया जाएगा। दोबारा परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए एनटीए सुरक्षा इंतजाम पर खास ध्यान दे रहा है।

11:14 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: पेपर लीक के चलते रद्द हुई परीक्षा?

यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने से स्टूडेंट्स खासे नाराज हैं। 18 जून को हुई इस परीक्षा में देश विदेश से स्टूडेंट्स आए थे, लेकिन एनटीए ने इस एग्जाम को बाद में रद्द कर दिया था। अब एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा की तारीख जारी होगी। ये एग्जाम रद्द होने की वजह सरकार की ओर से कुछ भी बताई गई हो, लेकिन माना यही जा रही है कि यूजीसी नेट भी पेपर लीक के चलते ही रद्द किया गया था।

10:57 (IST) 26 Jun 2024
UGC NET New Exam Date 2024 LIVE: इसी हफ्ते जारी हो सकती है यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीख

18 जून को देशभर में आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को अगले ही दिन 19 जून को रद्द कर दिया गया था। सरकार की ओर से बताया गया था कि इस परीक्षा की पवित्रता को खराब करने की कोशिश की गई, जिस कारण इसे रद्द किया जा रहा है। एनटीए जल्द ही इस परीक्षा की तारीख जारी करेगा। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते में तारीख जारी की जाएगी।