तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल तेलंगाना कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org से अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th 12th Result 2025: Live Updates Direct Link

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए BSE Telangana TS SSC Class 10th Results 2025 Direct Link और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर दिए गए TS SSC Class 10th Results 2025 Direct Link के जरिए परिणाम की जांच की जा सकती है।

TS SSC 10th Result 2025: Check Direct Link

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैदराबाद के रवींद्र भारती ऑडिटोरियम से SSC पब्लिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेंगे और परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर BSE TS SSC Class 10th Results 2025 Direct Link को एक्टिव कर दिया जाएगा।

इस साल, कक्षा 10 की अंतिम परीक्षाएँ 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच राज्य भर के 2,650 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। TS SSC कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड देखने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड भरना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और TS SSC Result विकल्प चुनें। एक बार हो जाने के बाद, छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपने कक्षा 10 के परिणाम 2025 की जाँच कर सकते हैं। परिणाम डाउनलोड करने और उन तक पहुँचने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा।

Live Updates
16:05 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: परीक्षा में फेल होने वाले छात्र क्या करें?

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अपने परिणामों से खुश नहीं हैं, वे अपने BSE तेलंगाना 10वीं के परिणामों की पुनर्जांच और पुनर्सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे स्टूडेंट साल के अंत में सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

छात्रों को इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना चाहिए।

14:42 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है जिन उम्मीदवारों ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – bse.telangana.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर TS SSC परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लॉगिन पेज पर अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

चरण 4: अपने परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने अंक ज्ञापन को डाउनलोड करें और प्रिंट करें

14:37 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड की वेबसाइट डाउन, और कहां देखा जा सकता है रिजल्ट?

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in अभी ओपन नहीं हो रही है। ऐसे में छात्रों को परेशान होनी की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इस लाइव ब्लॉग में दिए गए Direct Link से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

TS SSC 10th Result 2025: Direct Link

14:33 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in के होम पेज पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव हो चुका है।

14:12 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: छात्र और अभिभावक बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं

तेलंगाना बोर्ड के नतीजे दोपहर 1 बजे जारी होने की उम्मीद थी। हालांकि अभी तक नतीजे घोषित नहीं होने से छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ती जा रही है. वे यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया है.

14:06 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: TS SSC 10th Result 2025 जारी होने में हो रही देरी?

बोर्ड अधिसूचना के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आज, 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे एसएससी परीक्षा परिणाम घोषित करना था। हालांकि, परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

13:54 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए कौन सी वेबसाइट हैं?

जो छात्र तेलंगाना बोर्ड एसएससी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे इन वेबसाइटों पर अपना परिणाम देख सकते हैं:

bse.telangana.gov.in

result.bsetelangana.org

result.bse.telangana.gov.in

13:53 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: जारी होने वाला है परिणाम, छात्र कर लें ये तैयारी

TS SSC 10th Result 2025 रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपना रोल नंबर तैयार कर लें। इसके लिए एडमिट कार्ड अपने पास रख लें।

13:24 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में देरी

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। अब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी हैदराबाद के रवींद्र भारती ऑडिटोरियम में रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी होगा और यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 2:15 बजे होगी।

13:08 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा कब हुई थी?

BSE तेलंगाना ने 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य भर के 2,650 केंद्रों पर तेलंगाना SSC की परीक्षा आयोजित की थी। एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित हुए थे।

13:02 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट होने वाला है जारी

तेलंगाना बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, टीएस एसएससी रिजल्ट 2025 आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।

10:54 (IST) 30 Apr 2025
तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें मार्क्स मेमो ?

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद मार्क्स मेमो डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या bseresults.telangana.gov.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘SSC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब जन्म तिथि, रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज कर लॉग इन करें।

स्टेप 4- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

10:30 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

bse.telangana.gov.in

results.bsetelangana.org

results.bse.telangana.gov.in

10:17 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: इस साल कितने बच्चों ने दी टीएस एसएससी 10वीं की परीक्षा

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। टीएस 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 11,547 स्कूलों के कुल 5,09,403 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां शामिल हैं।

09:18 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: कहां मिलेगा टीएस एसएससी रिजल्ट 2025

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या कक्षा 10 के नतीजे घोषित करने के बाद छात्र, आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org से अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

09:07 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: कब जारी होगा परिणाम ?

तेलंगाना बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 को लेकर जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, टीएस एसएससी रिजल्ट 2025 आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।

08:47 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कितने बच्चे हुए शामिल?

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बुधवार (30 अप्रैल 2025) को जारी किया जाएगा। टीएस 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 11,547 स्कूलों के कुल 5,09,403 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां शामिल हैं।

08:38 (IST) 30 Apr 2025
TS SSC 10th Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक

तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – bse.telangana.gov.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर TS SSC परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा यहां अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

चरण 4: अपने परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने अंक ज्ञापन को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

08:19 (IST) 30 Apr 2025
Telangana SSC Result 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, 5 लाख बच्चों का खत्म होगा इंतजार

तेलंगाना बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा सुबह दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बता दें कि इस साल 5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने इस साल बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था।