TS Inter Result 2025 Out at official website tgbie.cgg.gov.in: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। परिणाम की घोषणा TSBIE बोर्ड के हैदराबाद में स्थित दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस डिप्टी सीएम Bhatti Vikramarka की ओर से की गई। इसी के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का एक लिंक एक्टिव हो गया है जहां कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल ( रोल नंबर और जन्मतिथि) की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवार हमारी सहयोगी वेबसाइट education. Indianexpress.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
कैसा रहा इस साल का रिजल्ट?
टीएस इंटर फर्स्ट ईयर यानी 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 4.88 लाख बच्चे उपस्थित हुए थे जिसमें से 3.22 लाख बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। फर्स्ट ईयर में इस साल का पासिंग प्रतिशत 65.96 प्रतिशत रहा। सेकेंड ईयर में कुल 71.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं टीएस इंटर सेकेंड ईयर में इस साल कुल 5,08,582 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 3.33,908 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 65.65 प्रतिशत है।
वेबसाइट हो जाए क्रैश! इन तरीकों से बिना इंटरनेट के डाउनलोड करें TSBIE 1st, 2nd Year रिजल्ट 2025
फर्स्ट ईयर में लड़कों से कहीं अधिक रहा लड़कियों का पासिंग प्रतिशत
टीएस इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी गई है। फर्स्ट ईयर में 66.89 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जबकि सेकेंड ईयर में 71.37 फीसदी बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। फर्स्ट ईयर में लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा है।
इस साल टीएस इंटर की परीक्षा में 2,48,267 लड़कियां उपस्थित हुई थीं जिसमें से 1,83,294 छात्राओं ने यह परीक्षा पास कर ली है। उनका पासिंग प्रतिशत 73.83 प्रतिशत रहा है। वहीं लड़कों की बात करें तो इस साल 2,40,163 लड़कों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें 1,38,897 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57.83 प्रतिशत रहा है।
सेकेंड ईयर में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कितना रहा पासिंग प्रतिशत
टीएस इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा हो गई है। सेकेंड ईयर के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल सेकेंड ईयर में कुल 5,08,582 स्टूडेंट उपस्थित हुए थे जिसमें से 74.21% लड़कियों ने परीक्षा पास कर ली है। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57.31% है।
