तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए पहले और दूसरे वर्ष के इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम (IPE) के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने TS IPE बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह अपने संबंधित स्कूलों से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल अधिकारियों को TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
स्कूल प्रिंसिपल की मुहर के साथ ही मान्य होगा एडमिट कार्ड
यह एडमिट कार्ड तभी मान्य होगा जब उस पर स्कूल प्रिंसिपल की मुहर लगी होगी इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड स्कूल से ही प्राप्त करें क्योंकि स्कूल से मिलने वाले एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल की मुहर लगी होगी। बता दें कि TSBIE 6 से 25 मार्च के बीच 2025 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। यह एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
अगर एडमिट कार्ड में लगे कोई त्रुटि
एडमिट कार्ड प्राप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को अगर उसमें कोई भी कमी नजर आती है तो वह जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की विसंगति के मामले में स्कूलों को परीक्षा शुरू होने से पहले सुधार शुरू करने के लिए बोर्ड को तुरंत सूचित करना चाहिए। वेबसाइट पर भी “Apply for correction” लिंक के माध्यम से ऑनलाइन सुधार किए जा सकते हैं। आवश्यक शुल्क का भुगतान करके और मंडल बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए।
How to Download TS Inter Hall Ticket?
स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही DOWNLOAD HALL TICKETS IPE MARCH 2025 सेक्शन में ENV ETH ENG HALL TICKETS वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपनी स्ट्रीम सेलेक्ट करें और उसके बाद क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड अपनी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।