तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने (TSBIE) इंटर सेकेंड (12वीं) ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ी देरी हुई और 12:30 के करीब डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क नतीजों का ऐलान कर दिया।

TS Inter 1st Year Results Direct Link here

इस घोषणा के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का एक लिंक एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल की सहायता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सेकेंड ईयर की परीक्षा में इस साल करीब 5 लाख बच्चे शामिल हुए थे।

TS Intermediate 1st 2nd Year Results 2025 Check Direct Link Here

रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट – tgbie.cgg.gov.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education. Indianexpress.com पर विजिट करें। बता दें कि इस साल टीएस इंटर परीक्षा 6 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस दौरान यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थी।

TS Inter 2nd Year Results Direct Link Here

Live Updates
13:32 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: सेकेंड ईयर में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कितना रहा पासिंग प्रतिशत

टीएस इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा हो गई है। सेकेंड ईयर के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल सेकेंड ईयर में कुल 5,08,582 स्टूडेंट उपस्थित हुए थे जिसमें से 74.21% लड़कियों ने परीक्षा पास कर ली है। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 57.31% है।

13:20 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: सप्लीमेंट्री एग्जाम 22 मई से होंगे

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल 11वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी। यह जानकारी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभी अभी दी गई है।

12:45 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: सेकेंड ईयर में 3.33 लाख बच्चे पास

टीएस इंटर सेकेंड ईयर में इस साल कुल 5,08,582 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 3.33,908 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 65.65 प्रतिशत है।

12:33 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी

टीएस इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा हो गई है। इस साल फर्स्ट ईयर में कुल 66.89 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जबकि सेकेंड ईयर में 71.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

12:27 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: सप्लीमेंट्री एग्जाम 22 मई से होंगी

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल 11वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी। यह जानकारी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभी अभी दी गई है।

12:19 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: बोर्ड के दफ्तर पहुंचे डिप्टी सीएम, थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट

तेलंगाना बोर्ड इंटर का परिणाम थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है। बोर्ड के अधिकारी और डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क बोर्ड के दफ्तर पहुंच चुके हैं।

11:58 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी होने में चंद मिनट बाकी

तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी होने में चंद मिनट बचे हैं। परिणाम की घोषणा 12 बजे की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें।

11:37 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: जारी होने वाला है टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट

टीएस इंटर सेकेंड ईयर के रिजल्ट की घोषणा अब बस कुछ देर में होने वाली है। परिणाम की घोषणा TSBIE बोर्ड के हैदराबाद में स्थित दफ्तर में की जाएगी। यहां डिप्टी सीएम Bhatti Vikramarka की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम जारी होंगे।

11:25 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर सेकेंड ईयर का पिछले साल का प्रदर्शन

पिछले साल टीएस इंटर बोर्ड परीक्षाओं में कुल 9,81,000 छात्र उपस्थित हुए ते। पिछले साल टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 64.19 प्रतिशत रहा था। वहीं 2023 में कुल 4,65,478 इंटर द्वितीय परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 2,95,550 पास हुए थे।

11:14 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर की ओरिजनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

इस साल टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा 6 से 25 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट की घोषणा आज की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को फिलहाल प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन ही प्राप्त होगी। सेकेंड ईयर की ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से प्राप्त होगी।

10:31 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: पिछले साल लड़के और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत

2024 में लड़कों और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत कुछ इस प्रकार था।

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 72.53 प्रतिशत।

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 56.10 प्रतिशत।

10:27 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने दी है इस साल इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा

TGBIE बोर्ड ने तेलंगाना द्वितीय वर्ष के परिणाम 2025 की तारीख और समय की पुष्टि एक दिन पहले ही कर दी थी। बोर्ड की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर तारीख का ऐलान किया गया था। इस साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 5 लाख के करीब बच्चे उपस्थित हुए हैं।

10:09 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर सेकेंड ईयर का पिछले पांच साल का रिजल्ट

2024: 69.46%

2023: 67.27%

2022: 67.16%

2021: 100% (कोरोना महामारी की वजह से सभी छात्रों को प्रमोट किया गया था)

2020: 68.86%

2019: 65.00%

09:57 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाएं।

इसके बाद IPE-2025 Results सेक्शन में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना ईयर, परीक्षा वर्ष, स्ट्रीम, हॉल टिकट नंबर आदि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

TSBIE इंटर रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

TSBIE इंटर स्कोरकार्ड 2025 का प्रिंट आउट लें और इसे आगे के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

09:54 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट पिछले तीन साल में कब कब जारी हुआ?

2024 में तेलंगाना इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी हुआ था।

2023 में 9 मई को परिणाम जारी हुआ था।

2022 में 28 जून को नतीजों की घोषणा हुई थी।

09:21 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: पिछले साल टीएस इंटर सेकेंड ईयर में किस जिले ने किया था टॉप?

पिछले साल टीएस इंटर सेकेंड ईयर के परीक्षा परिणाम में मुलुगु जिले ने टॉप किया था। वहीं फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में रंगारेड्डी जिले ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था।

09:13 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: पास होने के लिए कितने मार्क्स हैं जरूरी?

टीएस इंटर 2025 सेकेंड ईयर की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। कुल मिलाकर, कुल 1,000 अंकों में से 350 अंक उत्तीर्ण माने जाने चाहिए। हालांकि, दृष्टिबाधित, श्रवण-बाधित उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स का मानदंड 25 प्रतिशत रखा गया है।

09:11 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: टीएस इंटर की ओरिजनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

इस साल टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा 6 से 25 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट की घोषणा आज की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को फिलहाल प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन ही प्राप्त होगी। सेकेंड ईयर की ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से प्राप्त होगी।

09:02 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: पिछले पांच साल का पासिंग प्रतिशत

2024: 64.19 प्रतिशत

2023: 63.49 प्रतिशत

2022: 67.16 प्रतिशत

2021: 100 प्रतिशत

2020: 68.86 प्रतिशत

2019: 63.23 प्रतिशत

2018: 59.37 प्रतिशत

09:02 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd Year Result 2025 LIVE: फेक और असली वेबसाइट की सूची यहां देखें

तेलंगाना टीएस इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की जाएगी। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है वह इस बात की जानकारी जरूर रखें कि परिणाम जारी होने के बाद आपको किन वेबसाइट पर उसे चेक करना है, क्योंकि फेक और असली वेबसाइट का पता होना बहुत जरूरी है।

छात्रों के बीच किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना रहे इसके लिए हम ऑफिशियल और अनऑफिशियल वेबसाइट की सूची दे रहे हैं।

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

– tgbie.cgg.gov.in

– education.indianexpress.com

ये हैं फेक वेबसाइट

– gsebboardresult.in/manabadi-inter-results-2025

– tsbie.classresult.in

09:01 (IST) 22 Apr 2025
TS Inter 2nd year Result 2025 LIVE: डिप्टी सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे रिजल्ट की घोषणा

टीएस इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा परिणाम की घोषणा आज दोपहर 12 बजे हैदराबाद स्थित तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के दफ्तर में की जाएगी। रिजल्ट का ऐलान डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।