तेलंगाना ओपन स्कूल सोसायटी (TOSS) ने SSC (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की मार्च–अप्रैल 2026 में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी पात्र छात्रों को सलाह दी गई है कि वे तय तिथियों के भीतर शुल्क जमा करें ताकि अतिरिक्त जुर्माना या परीक्षा से वंचित होने की स्थिति से बचा जा सके।
TOSS परीक्षा शुल्क 2026: पूरी तिथि सूची
| क्रम संख्या | विवरण | प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
| 1 | बिना जुर्माना | 08 दिसंबर 2025 | 18 दिसंबर 2025 |
| 2 | 25 प्रति विषय जुर्माना | 19 दिसंबर 2025 | 28 दिसंबर 2025 |
| 3 | 50 रुपये प्रति विषय जुर्माना | 29 दिसंबर 2025 | 07 जनवरी 2026 |
| 4 | तत्काल (1000 रुपये अतिरिक्त) | 08 जनवरी 2026 | 17 जनवरी 2026 |
यदि कोई अंतिम तिथि सरकारी अवकाश हो जाती है, तो अगला कार्यदिवस अंतिम तिथि माना जाएगा।
ऑनलाइन माध्यम से ही होगी फीस जमा
TOSS ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। छात्र निम्न माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं:
आधिकारिक TOSS वेबसाइट
Mee Seva केंद्र
TG Online सेंटर
चालान (Challan) या डिमांड ड्राफ्ट (DD) से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अतिरिक्त राशि जमा न करें, रिफंड नहीं मिलेगा
छात्रों को केवल निर्धारित शुल्क ही जमा करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अतिरिक्त राशि जमा करता है तो उसका रिफंड नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।
सहायता के लिए क्या करें?
अगर किसी छात्र को शुल्क संरचना, भुगतान प्रक्रिया या ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है, तो वह:
आधिकारिक TOSS वेबसाइट पर जाए
अपने Accredited Institution (AI) कोऑर्डिनेटर से संपर्क करे
या जिला समन्वयक से तुरंत सहायता ले
Jansatta Education Expert Advice
TOSS SSC और इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि वे 08 दिसंबर 2025 से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और बिना जुर्माना फीस भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 को मिस न करें।
