एजुकेशन लाइफ का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है। पढ़ाई-लिखाई ना सिर्फ बच्चे के करियर के लिहाज से बल्कि उसके व्यक्तित्व को भी निखारने में सहायक होती है इसलिए हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले और इसके लिए अच्छा स्कूल मिलना भी बहुत जरूरी है। वैसे तो आजकल पैरेंट्स प्राइवेट स्कूलों पर ही यह भरोसा करते हैं कि वहां पढ़ाई अच्छी होती है और उनके बच्चे को सही माहौल मिलता है।

तीन टाइप के होते हैं सरकारी स्कूल

खुद सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पैरेंट्स अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां उनका बच्चा बिगड़ जाएगा, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में हमारे देश के टॉप सरकारी स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने बच्चों को बिना सोचे समझें पढ़ा सकते हैं। देश के टॉप सरकारी स्कूलों के बारे में जानने से पहले आप यह जान लीजिए कि किसी राज्य में सरकारी स्कूल भी तीन प्रकार के होते हैं।

  • 1. केंद्र सरकार के स्कूल
  • 2. राज्य सरकार के स्कूल
  • 3. स्थानीय सरकार के स्कूल

1. केंद्र सरकार के स्कूल

इन स्कूलों का संचालन केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है। इन स्कूलों में केंद्र सरकार का ही फंड आता है। इसके अलावा इन स्कूलों में सिलेबस भी केंद्र सरकार द्वारा विनियमित स्वायत्त शिक्षा निकायों द्वारा निर्धारित किया जाता है। केंद्र सरकार के कुछ प्रमुख विद्यालय इस प्रकार हैं:

शहरी इलाकों में केंद्रीय विद्यालय
ग्रामीण इलाकों में जवाहर नवोदय विद्यालय
लड़कियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
आर्मी स्कूल इत्यादि

2. राज्य सरकार के स्कूल

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इन स्कूलों का प्रबंधन और वित्तपोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। राज्य सरकार के स्कूल मुख्य रूप से राज्य शिक्षा बोर्ड का पालन करते हैं और इनका शिक्षा पाठ्यक्रम भी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है। राज्य सरकार के स्कूल इस प्रकार हैं:

सर्वोदय बाल विद्यालय
राजकीय विद्यालय और प्रतिभा विद्यालय आदि।

3. स्थानीय सरकारी स्कूल

यह वह स्कूल होते हैं जिनमें कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई होती है। यह प्राइमरी स्कूल होते हैं। इनकी फंडिंग और इनका मैनेजमेंट स्थानीय निकायों द्वारा किया जाता है। जैसे कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूल एमसीडी के अंतर्गत आते हैं। नगर निगम स्कूल, प्राथमिक शाला और प्राथमिक विद्यालय स्थानीय सरकारी स्कूलों के उदाहरण हैं।

यह हैं देश के टॉप सरकारी स्कूल

केन्द्रीय विद्यालय, पट्टम तिरुवनंतपुरम
केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी मद्रास, चेन्नई
GVHSS लड़कियों के लिए,नादक्कवु, कोझिकोड
केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी बॉम्बे, पवई
राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका, दिल्ली।