उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी कर दी। यूपी बोर्ड की डेटशीट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट जारी करने वाला करीब 10वां राज्य बना। यूपी से पहले कई हिंदी भाषी स्टेट बोर्ड अपनी-अपनी डेटशीट जारी कर चुके हैं। सीबीएसई की डेटशीट में जारी हो चुकी है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होंगी। इस आर्टिकल में हम आपको उन बोर्डों के बारे में बता रहे हैं जो 2026 की परीक्षा के लिए अपना टाइम टेबल जारी कर चुके हैं।

इन राज्यों में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट हो चुकी है जारी

यूपी बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से

5 नवंबर को यूपी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की गई। यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से एकसाथ ही शुरू होंगी और 12 मार्च तक यह परीक्षा चलेंगी। इस परीक्षा में जो छात्र उपस्थित होने वाले हैं वह UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डेटशीट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 17 फरवरी से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होंगी। 2026 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 10 मार्च को खत्म होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा भी 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 को खत्म होंगी। पूरा टाइम टेबल देखने के लिए क्लिक करें।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 की संभावित डेट

RBSE ने 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए अभी पूरा शेड्यूल तो जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 मार्च-अप्रैल में ही आयोजित करेगा। 10वीं की परीक्षा 12 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक हो सकती है।

महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2026

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक, HSC परीक्षा 10 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक और SSC परीक्षा 20 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।

तमिलनाडु में कब होंगी बोर्ड परीक्षआ?

तमिलनाडु के सामान्य शिक्षा निदेशालय टीएन एसएसएलसी और +2 परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। टीएन SSLC (10वीं) परीक्षा 11 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 26 मार्च 2026 तक चलेगी।

एमपी बोर्ड की डेटशीट भी हो चुकी है जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की जा चुकी है। शेड्यूल के अनुसार, एमपी क्लास 10वीं के बोर्ड एग्जाम 11 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक चलेंगे और एमपी क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी 2026 से 5 मार्च तक आयोजित होंगे।

असम बोर्ड की डेटशीट

असम बोर्ड 2025 की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 और 22 जनवरी को होंगी।