संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को परीक्षा पास करने के बाद 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि तेलंगाना सरकार की ओर से दी जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यह ऐलान किया है। उनकी घोषणा के मुताबिक, राज्य में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्री और मेन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए मिलेंगे। अभी तक सरकार प्रीलिम्स वालों को ही 1 लाख रुपए की सहायता राशि देती आ रही थी, लेकिन अब मेन्स क्लियर करने वालों को भी 1-1 लाख रुपए मिलेंगे।
अभी तक प्री परीक्षा पास करने वालों को मिलते थे 1 लाख
बता दें कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से हैदराबाद में राज्य सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें प्री परीक्षा पास करने के तो 1 लाख मिलेंगी है बल्कि अब मेन्स पास करने के भी 1 लाख मिलेंगे।
तेलंगाना में आने वाली हैं 35 हजार नौकरियां
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि यह फैसला सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में एक अलग आत्मविश्वास जगाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने लंबे समय से लंबित पड़ी रिक्तियों को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले तीन महीनों के भीतर 30,000 पद भरे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना सरकार आने वाले समय में 35000 अन्य नौकरियों के लिए भी अधिसूचना जारी करने वाली है।
देश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है- सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नौकरी के इच्छुक लोगों से देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्चतम सफलता दर प्राप्त करके तेलंगाना को गौरवान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है क्योंकि शिक्षा प्रणाली अब स्किल के बजाए सिर्फ सर्टिफिकेट पर केंद्रित रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत की है।
