Tripura Board Class 10th 12th Result 2025: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक दोपहर 12 बजे एक्टिव कर दिया गया। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने माध्यमिक और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह इन दोनों वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की वेबसाइट डाउन चल रही थी।
इन क्रेडेंशियल से देख सकते हैं रिजल्ट
स्टूडेंट्स रिजल्ट को एक्सेस करने के लिए अपने रोल नंबर और नामांकन संख्या का इस्तेमाल करें। बता दें कि यह जानकारी आपको अपने एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी। त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ ही टॉपर्स के नाम और इस साल के पासिंग प्रतिशत की जानकारी देगा।
आईसीएसई ने घोषित किया 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से आप भी देखें परिणाम
क्या है पासिंग क्राइटेरिया?
त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के लिए पासिंग क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार है कि छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इस मानदंड को पूरा करने में विफल रहने वाले छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं या अगले वर्ष फिर से उपस्थित हो सकते हैं।
त्रिपुरा बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद इस साल परीक्षा में शामिल रहे स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।