तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों की मेहनत और राज्य सरकार की दूरदर्शी योजनाओं का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। राज्य के 28 छात्र आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में दाखिला लेने में सफल हुए हैं। ये सभी छात्र आईआईटी फॉर एवरीवन (IIT4Everyone) पहल के तहत चुने गए हैं। इस पहल की शुरुआत मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अप्रैल 2023 में की थी। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने गुरुवार को इस उपलब्धि की जानकारी दी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुख्यमंत्री थिरु @mkstalin की दूरदर्शी योजनाओं की बदौलत हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र शिक्षा में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। बेहद खुशी है कि 28 छात्र @iitmadras में दाखिला लेने में सफल हुए हैं। इन उज्ज्वल प्रतिभाओं को नई यात्रा की शुभकामनाएं।”  

आईआईटी फॉर एवरीवन (IIT4Everyone) पहल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी।

आईआईटी प्रवेश 2025 की झलकियां

इस साल शीर्ष 100 रैंकर्स में से 6 छात्रों ने आईआईटी मद्रास को चुना है, जो पिछले 5 वर्षों में सबसे अधिक है। वहीं, 73 टॉपर छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे और 19 ने आईआईटी दिल्ली का चयन किया। 2025 में आईआईटी मद्रास में कुल 1,124 सीटें आवंटित हुईं, जिनमें 237 महिला छात्राएं शामिल हैं और पूरे देश के 23 आईआईटी संस्थानों में इस साल 18,188 सीटों पर दाखिला हुआ है।

आईआईटी मद्रास में महिला प्रतिनिधित्व साल-दर-साल बढ़ते हुए 2025 में 21.09% तक पहुंच गया है। सरकारी स्कूलों के छात्रों का आईआईटी में दाखिला तमिलनाडु की शिक्षा गुणवत्ता और छात्रों की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव का विषय है।