मार्च का महीना अब खत्म होने वाला है और अब अप्रैल दहलीज पर है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं। अधिकतर राज्यों में बोर्ड एग्जाम या तो खत्म हो गए हैं या फिर खत्म होने वाले हैं। सभी स्कूलों में पेपर खत्म होने और एडमिशन प्रक्रिया बंद होने के बाद गर्मियों की छुट्टियां की घोषणा कर दी जाती है। गर्मियों की छुट्टियों में अधिकतर बच्चे मौज-मस्ती या फिर पैरेंट्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं, लेकिन यूपी सरकार ने बच्चों की कुछ व्यवस्था करने का प्लान तैयार कर लिया है। दरअसल, यूपी के कुछ स्कूलों में समर कैंप लगाए जाने की तैयारी है।

कब से कब तक लगेंगे समर कैंप?

सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, 20 मई से 15 जून के बीच प्रदेश के चुनिंदा विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन समर कैंप के अंदर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, स्किल और नई-नई गतिविधियों से कनेक्ट किया जाएगा। यह समर कैंप बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड 12वीं के बाद 10वीं रिजल्ट का इंतजार, पिछले साल के पैटर्न से समझें सबकुछ, टॉपर्स की जानकारी यहां

डेढ़ घंटे होगा समर कैंप का संचालन

बता दें कि यह समर कैंप दिन में डेढ़ घंटे तक चलेंगे। कैंप सुबह से ही शुरू होंगे। इस दौरान बच्चों के समग्र विकास के लिए आनंददायक और रचनात्मक गतिविधियों पर जोर दिया जाएगा। शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में कैंप का संचालन होगा, जिसमें एनजीओ और स्नातक वालंटियर्स भी सहयोग करेंगे। बता दें कि योगी सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 200 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया है।

समर कैंप में जाने के फायदे

समर कैंप में जाने के कई फायदे हैं, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए। ये न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि व्यक्तिगत विकास और सीखने का भी एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं। यहां कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं:-

सामाजिक कौशल का विकास: समर कैंप में बच्चे नए दोस्त बनाते हैं और अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों के साथ बातचीत करते हैं। इससे उनकी संवाद करने की क्षमता, टीमवर्क और सहयोग की भावना मजबूत होती है।

आत्मविश्वास में वृद्धि: नई गतिविधियों में भाग लेने और चुनौतियों का सामना करने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। चाहे वह रॉक क्लाइंबिंग हो या नाटक प्रस्तुत करना, सफलता की अनुभूति उन्हें सशक्त बनाती है।

प्रकृति से जुड़ाव: कई समर कैंप बाहर खुले में आयोजित होते हैं, जिससे बच्चों को प्रकृति के करीब आने का मौका मिलता है। यह उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाता है और स्क्रीन टाइम से दूर रहने में मदद करता है।