देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। दरअसल, इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर थी जिसे बैंक ने आगे बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया था वह अब 14 तारीख तक SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1500 से अधिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की इस भर्ती के जरिए बैंक में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर भरा जाएगा। बैंक ने कुल 1511 रिक्त पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी। इस भर्ती के लिए अधिसूचना 13 सितंबर को जारी हुई थी और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 सितंबर से हो गई थी। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 पहले से ही निर्धारित थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है।
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) सूचना सुरक्षा के 7 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 14 पद
शैक्षणिक योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में बीटेक, बीई या एमसीए डिग्री धारक होने चाहिए। इसके अलावा एमटेक, Msc की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के अलावा पद के अनुसार 2 से 4 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा अलग-अलग पद के लिए अलग है। डिप्टी मैनेजर वाली सभी पोस्ट के लिए 25 से 35 साल के बीच के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जबकि असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 21 से 30 वर्ष के होने चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर होगा। अप्लाई करने के लिए फीस लगेगी। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट के लिए 750 रुपए का शुल्क निर्धारित है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। जिन कैंडिडेट का चयन हो जाएगा उन्हें 48,480 से 93,960 रुपए प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।