SSC CHSL Tier 2 Exam Date, Pattern & Sample Papers: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CHSL टियर 2 का आयोजन 14 फरवरी 2021 (रविवार) को देशभर में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 में क्वॉलीफाई हुए थे, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर सीएचएसएल टीयर 2 एप्लीकेशन स्टेटस की चेक कर सकते हैं। SSC ने मार्च और अक्टूबर 2020 में CHSL टियर 1 परीक्षा आयोजित की थी जिसमें कुल 44856 उम्मीदवारों क्वॉलीफाई हुए थे।
SSC CHSL Tier 2 Exam: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा, परीक्षा में दो डिस्क्रिप्टिव पेपर होंगे। जिसमें निबंध लेखन और पत्र / आवेदन लेखन पर प्रश्न होंगे। परीक्षा के कुल अंक 100 हैं और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। टियर-1 और 2 में क्वॉलीफाई होने वाले उम्मीदवारों को LDC / JSA, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और DEO के पद के लिए स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
SSC CHSL Exam Sample Paper for Reasoning
यदि W = 46 और CAT = 48 है, तो आप SALE को किस रूप में कोडबद्ध करेंगे?
विकल्प:
1. 54
2. 74
3. 19
4. 110
सही जवाब: 74
दी गई श्रृंखला में अगले स्थान पर आने वाली संख्या का चयन कीजिए।
6, 24, 60, 120, ?
विकल्प:
1. 186
2. 210
3. 240
4. 216
सही जवाब: 210
SSC Exam Sample Paper for Mathematics
श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर आने वाले शब्द का चयन कीजिए। JVD, MTF, PRH, ?, VNL
विकल्प:
1. RQI
2. SQJ
3. RPJ
4. SPJ
सही जवाब: SPJ
मयंक बेटा है छाया का। छाया और दीपा बहने हैं। गायत्री माता है दीपा की। यदि नमन बेटा है गायत्री का, तो मयंक किस प्रकार नमन से संबंधित है?
विकल्प:
1. भांजा
2. भाई
3. पिता
4. पुत्र
सही जवाब: भांजा
SSC CHSL Exam Sample Paper for General Awareness
सवाल ‘A + B’ का मतलब है ‘A माता है B की’।
‘A – B’ का मतलब है ‘A पत्नी है B की’।
‘A × B’ ‘का मतलब है ‘A भाई है B का’।
‘A ÷ B’ का मतलब है ‘A पति है B का’।
अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या संबंध है?
विकल्प:
1. पिता
2. दामाद
3. ससुर
4. भाई
सही जवाब: ससुर
SSC CHSL Exam Sample Paper for ENGLISH
‘चेसिस’ का ‘कार’ से वैसा ही संबंध है जैसे ‘कंकाल’ का संबंध ‘_________’ से है।
विकल्प:
1. रीढ़ की हड्डी
2. शरीर
3. अंग
4. हड्डियाँ
सही जवाब: शरीर
