SOSE Result 2024 Class 9: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 9 में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। DoE ने अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (ASOSE) कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तो जिन छात्रों ने क्लास 9 में एडमिशन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को स्टूडेंट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में शुरू हो गया था और दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में बंद हो गया था।

बता दें कि SoSE कक्षा 9 परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को हुआ था। SoSE रिजल्ट 2024 STEM, 21वीं सदी की स्किल्स, प्रदर्शन और विजुअल आर्ट्स और मानविकी विषयों (Humanities subjects) के लिए प्रकाशित किया गया है। बता दें कि छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

SoSE परिणाम 2024 का परिणाम कैसे देखें

SoSE परिणाम 2024 को देखने के लिए छात्र इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं

अब ‘डॉ.बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

आपके सामने अब एक नया पेज खुलेगा। यहां छात्रों को जरूरी विवरण दर्ज करना होगा। जैसे- पंजीकरण आईडी, पासवर्ड और सत्यापन पाठ

अब अपना परिणाम देखने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें

अब आप एसओएसई परिणाम 2024 चेक कर सकते हैं

स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें

अम्बेडकर SoSE एडमिशन डिटेल

दरअसल, दिल्ली में लगभग 37 ऐसे खास विद्यालय हैं जो कुल 4400 सीटों की पेशकश करते हैं। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने कहा कि कम से कम 50% सीटें दिल्ली के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को दी जाएंगी। इसके अलावा बाकी सीटें दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए समर्पित हैं।

जिन लोगों ने प्रदर्शन और दृश्य कला विषयों को पास किया है उन्हें एडमिशन लेने के लिए अगले स्टेप ऑडिशन राउंड के लिए भाग लेना होगा। इस बीच छात्रों को एसटीईएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का प्रयास करना होगा।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जा सकते हैं।