School timings changed in Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Odisha due to heat wave: देश भर में भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ अन्य राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए कुछ राज्यों के जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर स्कूलों को छात्रों को गर्मी और उसके प्रभावों से बचाने के लिए अपने स्कूल के समय में बदलाव करने को कहा है। यहां उन राज्यों की सूची दी गई है जिन्होंने गर्मी के बीच आदेश जारी किया है:
मध्य प्रदेश में बदला 8वीं तक के स्कूलों का समय
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने भोपाल के स्कूलों को आदेश दिया है कि वे जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को दोपहर से पहले संचालित न करें। यह आदेश 8वीं तक की कक्षाओं के लिए है।
ओडिशा में बदला स्कूलों का समय
ओडिशा सरकार ने राज्य के स्कूलों को सुबह की कक्षाएं शुरू करने को कहा है। गर्मी के मद्देनजर 2 अप्रैल से राज्यवार समय में बदलाव किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी सुबह 7 बजे से बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में स्कूलों का समय बदला गया
महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को अपने नोटिस में स्कूलों को समय बदलने को कहा था। आदेश में महाराष्ट्र के सभी स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11:15 बजे के बीच काम करने को कहा गया है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा कि सभी स्कूलों को, चाहे वह किसी भी माध्यम या प्रबंधन का हो, निर्देश का पालन करना होगा।
विभाग ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कक्षाओं में पंखे अच्छी स्थिति में हों, छात्रों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाए और उन्हें मौसमी फल और सब्जियां खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
हीट वेव के चलते तेलंगाना में स्कूलों की छुट्टियां
तेलंगाना के स्कूलों ने 24 अप्रैल से 11 जून तक छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है।
दिल्ली में बदला स्कूलों का समय
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नें न केवल स्कूलों का समय बदला गया है, बल्कि दिल्ली के स्कूल स्कूल परिसर में आम पन्ना, नींबू पानी, छाछ और वुड एप्पल पेय जैसे हाइड्रेटिंग पेय परोस रहे हैं। छात्रों को धूप में निकलने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों ने सुबह 10 बजे के बाद बाहरी गतिविधियों में कटौती की है। इससे पहले 27 मार्च को, शिक्षा विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों को गर्मी से संबंधित बीमारियों के खिलाफ निवारक उपाय अपनाने का निर्देश देते हुए एक सलाह जारी की थी।
सलाह में चेतावनी दी गई थी कि दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाना बच्चों और किशोरों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है। शिक्षा निदेशालय ने कई कदमों की रूपरेखा तैयार की है, जिनमें दोपहर की सभाओं से बचना, पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, विद्यार्थियों को नियमित रूप से पानी पीने के लिए ब्रेक देना, धूप में निकलने पर सिर की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, पंखे से उचित वेंटिलेशन बनाए रखना तथा गर्मी से संबंधित किसी भी बीमारी की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र को देना शामिल है।