गाजियाबाद और हापुड़ के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में 2 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर जिले में 2 अगस्त (शुक्रवार) को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में भी उस दिन छुट्टी रहेगी। जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सावन माह की शिवरात्रि जलाभिषेक को लेकर एक मेमो जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि 2 अगस्त को सरकारी कार्यालय और जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

रूट डायवर्जन भी रहेगा लागू

2 अगस्त तक यातायात संबंधी निर्देश नहीं बदलेंगे। जो रूट जैसे बंद किए हुए हैं वह वैसे ही रहेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी वाहनों को रोककर कांवड़ियों को रास्ता दिखाएंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर ओखला बैराज से गाजियाबाद होते हुए आने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।

ये है रूट डायवर्जन

इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से चिल्ला रेड लाइट के जरिए गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर आने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद तक पहुंचने के लिए एलिवेटेड MP-01 मार्ग का उपयोग करने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बजाय ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को वापस लाने के लिए किया जाएगा जो NIB, मॉडल टाउन, छिजारसी और ताज हाईवे से गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर जाते हैं। अलीगढ़, बुलंदशहर और सिकंदराबाद से दादरी NH-91 के माध्यम से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल का उपयोग करेंगे।