996 रिक्तियों के लिए इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी और अधिसूचना के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 है। इस भर्ती के लिए जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया था वह कल यानी मंगलवार रात 12 बजे से पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ें अधिसूचना

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अप्लाई करने से पहले सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इंस्ट्रक्शन के लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। SBI Bank SO Recruitment 2025 के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 20 से 42 साल के बीच में होने चाहिए।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 Out: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, इस Direct Link से डाउनलोड करें हॉल टिकट

अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS लिंक पर क्लिक करें।

अब Current Openings पर क्लिक करें।

अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICER ON CONTRACT BASIS (Apply Online from 02.12.2025 TO 23.12.2025) लिंक पर क्लिक करें।

अब Apply Now लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करें।

इसके बाद जो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा उनकी सहायता से Log in करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। सभी दस्तावेज सही से अपलोड करें और आखिर में शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन शुल्क

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा। जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं SC, ST और PWD कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस देने से छूट दी गई है।

एप्लीकेशन विंडो के बाद खुलेगी करेक्शन विंडो

इस भर्ती के तहत जो कैंडिडेट आवेदन करेंगे उन्हें चयन प्रक्रिया के सबसे पहले चरण लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद एग्जाम डेट जारी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में करेक्शन करने का भी मौका मिलेगा। एप्लीकेशन विंडो क्लोज होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन होगी जिसके तहत कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सीमित करेक्शन कर पाएंगे।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन दो पोस्ट के लिए होगा। उम्मीदवारों का चयन कई चरण की प्रक्रिया के बाद होगा। इसमें एलिजिबिलिटी के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच शामिल हैं। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस और सभी एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करने के आधार पर होगा। आखिर में सेलेक्टेड कैंडिडेट को 42 हजार से लेकर 44 हजार तक महीने की सैलरी मिलेगी।