स्टेट बैंक इंडिया (SBI) की क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करते रहें। परिणाम इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एसबीआई मेन्स का रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 30 मई थी, लेकिन रिजल्ट में देरी हो रही है। अब संभावना है कि अगले 2-3 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

कब आयोजित हुई थी मेन्स परीक्षा?

कब आयोजित हुई थी मेन्स परीक्षा?

बता दें कि एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को आयोजित हुई थी। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट्स इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित थे। इस परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न आए थे।

JEE Advanced 2025: कल जारी होगा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट, यहां Direct Link से करें चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

एसबीआई मेन्स क्लर्क मुख्य परीक्षा में उपस्थित रहे कैंडिडेट रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Current Opening सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब Mains Exam Result के लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क की इस भर्ती अभियान में कुल 13,735 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल कैटेगिरी के 5870 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1361 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 3001 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2118 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1385 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों की तैनाती देशभर में की जाएगी।