स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं।
RBI Admit Card 2025: आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड rbi.org.in पर जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
कैसे डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल?
इस परीक्षा में शामिल रहने वाले उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS सेक्शन पर क्लिक करें।
अब RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS (LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW ANNOUNCED) लिंक पर क्लिक करें।
अब नीचे LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW (NEW) लिंक पर क्लिक करें।
नई टैब में पीडीएफ फाइल ओपन होगी उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे इंटरव्यू राउंड के लिए जाएंगे। बैंक ने जो पीडीएफ फाइल जारी की है उसमें उन्हीं उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर हैं जो इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इंटरव्यू राउंड इस भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण है। अभी इंटरव्यू की आधिकारिक डेट नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह राउंड 1 नवंबर को आयोजित हो सकता है। अगले राउंड के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। बिना एडमिट कार्ड इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
2694 रिक्तियों के लिए चुने जाएंगे उम्मीदवार
बता दें कि एसबीआई की इस भर्ती के जरिए कुल 2694 रिक्तियों के लिए कैंडिडेट का चयन होगा। उम्मीदवारों का चयन आखिरी राउंड इंटरव्यू के बाद ही फाइनल होगा। चयनित उम्मीदवारों को 48,480 रुपए मासिक बेसिक सैलरी मिलेगी।