नए साल की शुरुआत सरकारी नौकरी करने वालों के लिए कई तरह की अच्छी खबरें लेकर आई हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर की (UGC NET 2023 Answer Key) का इंतजार है। अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि आखिर प्रोविजनल आंसर की कब जारी होगी। इस कॉपी में आपको ऐसी ही जरूरी खबरें एक क्लिक पर मिलेंगी। एजुकेशन से जुड़े तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक पर बने रह सकते हैं।
यूपी पुलसि में कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर के 985 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2024 से शुरू होगा। जो भी इच्छुक हों वो आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र इस लिंक (vmou.ac.in) पर अपने रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना (IAF) में 3500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हुई हो रही हैI इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैंI
बिहार विधानसभा सचिवालय में DEO, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन 1 जनवरी शुरू से शुरू हो गए है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) सिलेबस में एमपी और भारत का इतिहास, एमपी और भारत का भूगोल, संवैधानिक प्रणाली, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सामान्य योग्यता शामिल है। MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस पीडीएफ और परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करें।
यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2023 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी। एनटीए किसी भी समय उत्तर कुंजी विंडो 2023 खोलेगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है।
यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा 6 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी। अब इन परीक्षाओं की आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होगा।
बिहार बोर्ड की तरफ से बिहार स्टेट टीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से शुरू है। इसमें आवेदन करने के लिए पहले 2 जनवरी 2024 तक का समय था। अब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2024 तक आगे बढ़ा दी गई है।
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2024 के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट आज, 3 जनवरी को वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जारी किया जाएगा।
नोएडा में छह जनवरी तक 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद करने का आदेश आ गया है गौर हो कि कड़ाके की ठंड के चलते ये फैसला लिया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां से इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी के पद पर नौकरी पाने के लिए जनरल, ओबीसी और SC कैटेगरी पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024: इस साल यूपी पीसीएस की सीटें घट गई हैं। पिछले 12 साल में इस बार सबसे कम पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। एप्लीकेशन फीस के पेमेंट की लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है।
गुजरात बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी GUJCET 2024 के लिए अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सारी डीटेल्स जरूर चेक कर लें।
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी के कई जिलों में कड़ाके की ठंड है। कुछ जगह तो कोहरे का कहर भी दिख रहा है। इसके चलते गाजियाबाद में 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) कर रहा है। इस पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि जरूरी खबर ये है कि यह आवेदन प्रक्रिया जल्द ही 12 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएही।
इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु की ओर से कल, 03 जनवरी, 2024 को परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती से जुड़ी तीन परीक्षाओं की डेट अनाउंस कर दी है। यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी, प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक (हेड ऑपरेटर) एवं सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच निर्धारित किया है। प्रवेश पत्र परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच निर्धारित किया है। प्रवेश पत्र परीक्षा की वास्तविक तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।