बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस रिजल्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स में काफी ऐसे कैंडिडेट्स होंगे जो कि सरकारी नौकरी की तलाश में होंगे। कई ने तो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी किया होगा। चलिए हम भी आज आपको देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। भारतीय सेना पूरे भारत में भर्ती रैली को आयोजित कर अनेकों पोस्ट्स पर भर्ती प्रक्रिया करने वाली है। आपको बता दें कि हर साल, भारतीय सेना विभिन्न विभागों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर टेक्निकल सहित सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पूरे भारत में भर्ती रैली आयोजित करती है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL) ने मैनेजर, फार्मासिस्ट, डिवीजनल, लीगल ऑफिसर, कंपनी सचिव और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL) की आधिकारिक वेबसाइट @ mpphscl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 है। डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://www.dsrvsindia.ac.in पर 15 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
आवेदन ऑनलाइन शुरू होने की तिथि - 25 मार्च 2021 सुबह 10 बजे से
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि - 14 अप्रैल 2021 शाम 5 बजे तक
पात्रता मानदंड (आयु, अनुभव आदि) के लिए कटऑफ तिथि - 14 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि - घोषित किया जाना है.
NBCC (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार की नवरत्न, आवास और शहरी मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने साइट इंस्पेक्टर (सिविल) और साइट इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल) के पदों पर अनुबंध के आधार पर दो साल की अवधि के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट - nbccindia.com पर 25 मार्च से 14 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 6 अप्रैल 2021 को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे अस्पताल, उत्तर रेलवे / डीएलआई डिवीजन में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एक वर्ष के लिए एक रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया होना चाहिए और किसी भी राज्य परिषद से वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
उत्तर रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा - 50 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 6 अप्रैल 2021
उत्तर रेलवे भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 3 पद
नॉर्दर्न रेलवे ने कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते है. अनुबंध की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी।
ड्राफ्ट्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष एवं आर्किटेक्चर या ड्राफ्ट्समैनशिप में दो साल का प्रमाणपत्र एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होना चाहिएं। लैब असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होना चाहिए।
ड्राफ्ट्समैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th cpc के अनुसार रु 29200 से 92300 रुपए वेतनमान दिए जाएंगे। सुपरवाइजर स्टोर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th cpc के अनुसार 25500-81100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। रेडियो मैकेनिक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th cpc के अनुसार25500-81100 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राफ्ट्समैन के 43 पद, सुपरवाइजर स्टोर के 11 पद, रेडियो मैकेनिक के 4 पद, लैब असिस्टेंट के 01 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के 100 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के 150 पद और स्टोर कीपर टेक्निकल के 150 पद रिक्त हैं।
बॉर्डर रोड्स विंग, बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO), रक्षा मंत्रालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी की है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर एंड स्टोर कीपर टेक्निकल के 459 पदों को भरा जाएगा। यह पद सिर्फ पुरूष उम्मीदवारों के लिए हैं।
डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 182 है। जिनमें से इलेक्ट्रीशियन के 70 पद, मैकेनिक के 40 पद, मशीनिस्ट के 32 पोस्ट, फिटर के 23 पोस्ट और वेल्डर के 17 पोस्ट रिक्त हैं।
डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स ने अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, वे डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स की ऑफिशियल वेबसाइट dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 तक है।
एमटीएस - 6 पद
टैक्स असिस्टेंट - 4 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II - 2 पद
इनकम टैक्स इंस्पेटर - 1 पद
कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त, दिल्ली ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और कर सहायक के पद के लिए अधिसूचना अपनी वेबसाइट incometaxdrhi.org पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रकाशित की है। योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 16 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर ने मैनेजर, जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 16 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार अलग अलग है , लेकिन न्यूनतम आयु सीमा 28 वर्ष है, और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और मेडिकल ऑफिसर (MO) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 से 1,80,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 - 1,60,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान एवं पदों के विवरण के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 89 है। इनमें से 30 पद जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के लिए भरे जाने हैं, 27 पद टेक्निकल के लिए, 22 पद अकाउंट के लिए, 8 पद लॉ के लिए और 2 पद मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) और मेडिकल ऑफिसर (MO) पदों के लिए के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट fci.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। भारतीय खाद्य निगम या FCI राष्ट्र के खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है। FCI भर्ती 2021 के तहत कुल 89 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
इच्छुक उम्मीदवार मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कूरियर के माध्यम से जमा कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2021 दोपहर 12:00 बजे है। अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त अवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अनुबंधन के आधार पर किया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट 12 महीने का होगा। आयु सीमा और कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि) होना आवश्यक है। हालांकि M.Sc (IT) / जैसी योग्यता
बीई (आईटी) / एमसीए / एमबीए को वरीयता दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। संबंधित विषय में मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 10 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 31 मार्च 2021 को या उससे पहले भेज सकते हैं।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफकेश देखें।
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 243 राज्य कर निरीक्षक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च- 2021 को या उससे पहले GPSC राज्य कर निरीक्षक भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ओएसएससी की वेबसाइट http://www.ossc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01-01-2019 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर में ज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने डिस्ट्रिक्ट कल्चरल ऑफिसर पोस्ट की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य और इच्छुक 29 अप्रैल 2021 को या उससे पहले OSSC जिला सांस्कृतिक अधिकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फुल टाइम टीचर: 09 पद
पार्ट टाइम टीचर: 06 पद
अकाउंटेंट: 01 पद
चपरासी / चौकीदार: 02 पद
कस्तूरबा गांधी आवासीय हाई स्कूल ललितपुर जिले ने फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, अकाउंटेंट और चौकीदार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय ललितपुर जिला नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 25 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रासंगिक लिंक एनबीसीसी की वेबसाइट यानी http://www.nbccindia.com पर "मानव संसाधन के भीतर कैरियर" के तहत 25 मार्च 2021 (गुरुवार) को 10:00 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2021 (बुधवार) है.
35 वर्ष
नौकरी करने का स्थान:
साइट इंस्पेक्टर (सिविल / इलेक्ट्रिकल) के लिए - भारत में कहीं भी
एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा. CBT में न्यूनतम योग्यता के अंक 60% होंगे. हालांकि, उम्मीदवार का अंतिम चयन सीबीटी में प्राप्त अंकों की श्रेणी वार मेरिट सूची के आधार पर होगा.
रु. 31,000 / - प्रति माह (वार्षिक सीटीसी 4.8 लाख रुपये प्रति वर्ष लगभग होगा)
एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर पदों के लिए पात्रता की शर्तें:
शैक्षिक योग्यता:
साइट इंस्पेक्टर - सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 60% कुल अंकों के साथ सिविल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्लूडी श्रेणी के न्यूनतम 55% कुल अंक वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
साइट इंस्पेक्टर (सिविल) - 80 (UR-33, 0BC-21, SC-12, ST-06, EWS08)
साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) - 40 (UR-16, 0BC-11, SC-06, ST-03, EWS-04)