सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी दे रहे हैं। हम एक ही जगह सभी सरकारी नौकरी के बारे में बता रहे हैं कि आप कब तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना है। किस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्रताएं क्या हैं। अब 10वीं 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ रहे हैं तो जाहिर है 10वीं 12वीं पास लोग अपनी पात्रता के मुताबिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन भी करेंगे। हम ऐसे ही लोगों की हेल्प करने के लिए यहां सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

सबसे जरूरी बात कि आप उस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें जिस विभाग में आपका करने का मन हो। जहां आप नौकरी करने में सहज महसूस करें। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गईं सभी जरूरी पात्रताएं चेक कर लें। किसी भी स्थिति में ऐसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन न करें जिसकी आप पात्रताओं को पूरा नहीं करते हों।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

17:04 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, यहां देखें

JK Bank Recruitment 2020: बैंकिंग एसोसिएट - 20 से 30 वर्ष
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) - 20 से 32 वर्ष
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जून 2020 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से जम्मू कश्मीर बैंक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com के careers ऑप्शन में जाना होगा।

16:22 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए जरूरी योग्यता

JK Bank Recruitment 2020: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख तक या इससे पहले घोषित अंतिम परिणाम होना चाहिए।

16:00 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: बैंकिंग एसोसिएट के पद पर कौन कर सकता है अप्लाई

JK Bank Recruitment 2020: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता में ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत करने के दिन पर या अंतिम परिणाम होना चाहिए।

15:31 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: यहां देखें कुल 1850 रिक्तियों का विवरण

JK Bank Recruitment 2020: बैंकिंग एसोसिएट - 1500 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) - 350 पद

14:59 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जेके बैंक महत्वपूर्ण तिथियां

JK Bank Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि - 20 जून 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - बाद में घोषित की जाएगी

14:47 (IST)03 Jun 2020
JK Bank Recruitment 2020: जम्मू और कश्मीर बैंक ने निकाली कुल 1850 भर्तियां

जम्मू और कश्मीर बैंक ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों (पीओ) और बैंकिंग सहयोगियों की 1850 रिक्तियों के खिलाफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। PO के लिए कुल 350 रिक्तियां हैं और बैंकिंग एसोसिएट्स पोस्ट के लिए 1500 रिक्तियां हैं।

14:04 (IST)03 Jun 2020
उत्‍तर प्रदेश 69,000 असिस्‍टेंट शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक

उत्‍तर प्रदेश 69,000 असिस्‍टेंट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर अब इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने सरकार को एक समिति का गठन कर दो सप्‍ताह के समय के भीतर जारी विवाद को खत्‍म करने का निर्देश दिया है। असिस्‍टेंट टीचर्स भर्ती प्रक्रिया के रिजल्‍ट बीते माह जारी हो चुके हैं तथा इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज 03 जून से शुरू होनी थी।

13:33 (IST)03 Jun 2020
SSC ने जारी की लंबित परीक्षाओं की डेट्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अगस्त से लंबित भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है। आयोग ने आखिरी बार 21 मई को एक बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा 1 जून को की जाएगी और लंबित परीक्षाओं और परिणामों के लिए नई तारीखें तय की जाएंगी।

13:04 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्‍हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।

12:34 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्‍कोरकार्ड धारक उम्‍मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:09 (IST)03 Jun 2020
NHAI Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 20 पद
EWS 03 पद
OBC 15 पद
SC 06 पद
ST 04 पद
कुल 48 पद

11:47 (IST)03 Jun 2020
NHAI Recruitment 2020: बीटेक डिग्री धारकों के लिए शानदार नौकरी

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्‍टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।

11:22 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारिक्षत कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्‍क देना होगा। आवेदन शुल्‍क केवल स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्‍ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।

10:48 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

10:28 (IST)03 Jun 2020
KSP Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी  

स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल (KSRR) 2420 पद
बैंड्समैन 252 पद
कुल 2672 पद
चयनित उम्‍मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

09:58 (IST)03 Jun 2020
KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

09:29 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

09:08 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:33 (IST)03 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद
स्‍टेनोग्राफर 19 पद
कुल 204
दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

08:10 (IST)03 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: स्‍टेनोग्राफर समेत अन्‍य पदों पर होनी है भर्ती

असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।

07:44 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

07:23 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:23 (IST)03 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

06:48 (IST)03 Jun 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
प्रिंसिपल 01 पद
होम टीचर 01 पद
जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
ड्राइवर 01 पद
कुल 11 पद

06:19 (IST)03 Jun 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

22:04 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारिक्षत कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्‍क देना होगा। आवेदन शुल्‍क केवल स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्‍ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।

21:45 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

21:24 (IST)02 Jun 2020
KSP Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल (KSRR) 2420 पद
बैंड्समैन 252 पद
कुल 2672 पद 
चयनित उम्‍मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

21:02 (IST)02 Jun 2020
KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

20:36 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यू कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए निर्धार‍ित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।

20:09 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

19:44 (IST)02 Jun 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद
X Ray टेक्‍नीशियन 02 पद
हीमोडायलेसिस टेक्‍नीशियन 04 पद
डाटा एंट्री टेक्‍नीशियन 01 पद
डॉर्क रूम असिस्‍टेंट 01 पद
नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद
धोबी 02 पद
कुल 27 पद

19:20 (IST)02 Jun 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी

दिल्‍ली के लेडी हरदिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्‍छुक उम्‍मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

18:57 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित है।

18:32 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में कम से कम 60% नंबरों के साथ किसी स्‍टेट बोर्ड ऑफ टेक्‍निकल एजुकेशन में तीन साल का डिप्‍लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

17:55 (IST)02 Jun 2020
Cochin Shipyard Recruitment 2020: स्‍ट्रीम वाइस जारी पदों का विवरण

मकैनिकल 02 पद
इलेक्ट्रिकल 02 पद
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स 01 पद
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 01 पद
कुल 06 पद

17:22 (IST)02 Jun 2020
Cochin Shipyard Recruitment 2020: भरे जाने हैं प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के रिक्‍त पद

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्‍ट्रीम में प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।

16:59 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2000 रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।

16:38 (IST)02 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्‍यता धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।

16:15 (IST)02 Jun 2020
UKMSSB Recruitment 2020: इतने पदों पर की जानी है भर्ती

प्रोफेसर 46 पद
असोसिएट प्रोफेसर 61 पद
असिस्‍टेंट प्रोफेसर 02 पद
कुल 109 पद