बिहार के बाद अब पंजाब बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिए हैं। मतलब अब सरकारी नौकरियों के लिए ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे। हम यहां देशभर में निकलीं सभी तरह की सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इनमें ऐसी नौकरियां भी हैं जिनके लिए 10वीं पास करके भी आवेदन किया जा सकता है और सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपनी मनपसंद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 65वीं मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई से बढ़ाकर 24 जून तक कर दी गई है। आयोग ने देश में फैली कोरोनावायरस COVID-19 महामारी और लागू लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया है। जिन अभ्यर्थियों ने BPSC 65 वीं के प्रीलिम्स क्लियर की थी, वे उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (HFRI) ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 जून, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां फॉरेस्ट गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टेक्निकल असिस्टेंट के पदों होने जा रही हैं।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार 500/- रुपए का शुल्क जमा करेंगे जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार 250/- रुपए का शुल्क जमा करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट http://www.becil.com पर 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
मल्टिटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 वर्षों का काम का अनुभव भी होना चाहिए। आयुसीमा तथा अन्य निर्धारित योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।
मल्टीटास्किंग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है तथा कुल 464 पद इस भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 16,341/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करनी होंगी तथा 15 जून से पहले आवेदन करना होगा।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 536/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 236/- रुपए निर्धारित है। आवेदन 29 मई से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। समकक्ष फॉरेन डिग्री धारक उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जानी है।
अनारक्षित 05 पद
EWS 01 पद
OBC 02 पद
SC 01 पद
ST 01 पद
कुल 10 पद
यनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती उम्मीदवारों को 69,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 600 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को https://rectt.in/ApplyOnline.aspx पर जाना होगा।
नोटिफिकेशन 500 पदों पर जारी किया गया था, लेकिन बाद में इस भर्ती में 100 पद जोड़े गए थे। उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में निकले 600 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 22 मई थी।
इच्छुक उम्मीदवार 15 जून, 2020 तक संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे। यदि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18, 23 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष कर निर्धारित की गई है।
जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 जून, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा जरूरी तारीखकरने की अंतिम तिथि : 15 जून, 2020
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है। बता दें कि आयोग द्वारा ये भर्ती इंस्पेक्टर फैक्टरी और बॉयलर के पदों पर निकाली गई हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा 2020 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो प्रीलिम्स एग्जाम में पास हुए थे। BPSC 65th PT Result 2020, 06 मार्च को जारी किए गए थे, जिसमें कुल 6522 आवेदक मेन्स एग्जाम के लिए क्वॉलीफाई हुए थे। ये परीक्षा राज्य में 15 अक्टूबर 2019 को आयोजित कराई गई थी। कैलेंडर के मुताबिक, मेन्स एग्जाम जून 2020 में आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट अक्टूबर 2020 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
BPSC 65वीं मेन्स परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और PwD उम्मीदवारों को 200 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि जनरल और अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 750 रुपये हैं।
बीपीएससी 65 वीं मेन्स आवेदन की तिथि शुरू: 4 मई 2020अंतिम तिथि से भुगतान शुल्क: 10 जून 2020आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 24 जून 2020आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020मेन्स परीक्षा तिथि: जून- जुलाई 2020बीपीएससी 65 वें मेन्स 2020 परीक्षा परिणाम: अक्टूबर 2020
बीपीएससी 65 वीं मेन्स के लिए आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 10 जून तक किया जा सकता है और उम्मीदवार 30 जून तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेज सकते हैं। प्रीलिमनरी लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई कर चुके उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम देना होगा। इसके बाद मेन्स क्लीयर करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 65वीं मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई से बढ़ाकर 24 जून तक कर दी गई है। आयोग ने देश में फैली कोरोनावायरस COVID-19 महामारी और लागू लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया है। जिन अभ्यर्थियों ने BPSC 65 वीं के प्रीलिम्स क्लियर की थी, वे उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) ने उपाध्यक्ष (Officer Grade) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 07 जून 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से कर सकते हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार के प्रधान सह चीफ सुपरिटेंडेंट का कार्यालय ने ग्रेड 4 के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी DME असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
MOIL लिमिटेड ने निदेशक (उत्पादन और योजना) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 अगस्त 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एमओआईएल लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bank Recruitment 2020: उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी साथ में अटैच करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून है। इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस तारीख तक या इसके पहले अप्लाई कर दें। यह भर्तियां कोल्हापुर के लिए निकाली गई है।
Bank Recruitment 2020: अनुबंध के आधार पर RSETI, कोल्हापुर और RSETI, सांगली में कार्यालय सहायक, संकाय सदस्य और परिचर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ZO.Kolhapur@bankofindia.co.in इस पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने RSETI के विभिन्न कार्यलयों में ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 30 जून 2020 तक या उससे पहले ईमेल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।
बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।
MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
प्रोफेसर 46 पद असोसिएट प्रोफेसर 61 पद असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद कुल 109 पद
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
IIT Goa Recruitment 2020: रजिस्ट्रार – लेवल 14 (144200-218200)
जूनियर अधीक्षक – लेवल 6 (35400 - 112400)
जूनियर अधीक्षक (राजभाषा प्रकाशन /हिंदी सेल) - लेवल 6 (35400 - 112400)
जूनियर सहायक – लेवल 3 (21700 - 69100)
अधीक्षण अभियंता – लेवल 12 ((78800-209200)
तकनीकी अधीक्षक (रसायन विज्ञान) – लेवल 6 (35400 - 112400)
IIT Goa Recruitment 2020: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.iitgoa.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गोवा ने विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आईआईटी गोवा ने सीधी भर्ती के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर (AIIMS) ने फैकल्टी (ग्रुप ए) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 18 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से All India Institute of Medical Sciences Bhubaneswar (AIIMS) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BMRCL Recruitment 2020: भारतीय प्रबंधन संस्थान जैसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान से वित्त में विशेषज्ञता के साथ भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्जेड अकाउंट्स / इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क ऑफ इंडिया / एमबीए के ग्रेजुएट और मेंबर होने चाहिए।
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने निदेशक (वित्त) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Kerala TET February 2020 result: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, ktet.kerala.gov.in पर जाएं
चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें
चरण 4: परिणाम दिखाई देगा
Kerala TET February 2020 result: जिन लोगों ने श्रेणी-1 परीक्षा पास की है, वे कक्षा 1 से कक्षा 5 में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, दूसरी कैटेगरी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 9 तक को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, जबकि चौथी श्रेणी में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एक भाषा की नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।
केरल शिक्षा भवन ने आज केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 15 और 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in और keralapareekshabhavan.in पर देख सकते हैं।
असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। भर्ती की प्रक्रिया अPolice Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर होनी है भर्तीप्रैल से चालू है मगर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।