सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के हम यहां देशभर के अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। कैंडिडेट्स अपनी पसंद और योग्यता, अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस और प्रशासन समेत कई विभागों में निकली हुई हैं।
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी में टेक्नीशियन, टेक्निकल ऑफिस तथा अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं। आवेदन 17 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति के अनुसार अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को संबंधित विषय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। हालांकि, आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (Director of Elementary Education, DEE), असम ने शिक्षक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उच्च प्राथमिक और निम्न प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीईई नियमित शिक्षकों के कुल 9,635 पदों पर भर्ती की जाएगी।
संघ लोक सेवा आयोग में कई पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि सहायक पुस्तकालय, सहायक इंजीनियर, वैज्ञानिक ‘बी', वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी समेत कई पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। इनके लिए अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 तय की गई है।
यूआर के लिए 70 सीटें, बीसी के लिए 60, बीसीएम के लिए 8, एमबीसी के लिए 46, एससी के लिए 33, एससी-ए के लिए 7 और एसटी के लिए 3 वनरक्षक की कुल रिक्तियों से 3 सीटें हैं। इसी तरह, ड्राइविंग लाइसेंस वाले वन रक्षक के लिए, UR के लिए कुल सीटें 39, BCM के लिए 2, MBC के लिए 26, SC के लिए 21, SC-A के लिए 4 और ST के लिए 1 सीट हैं।
तमिलनाडु वन वर्दीधारी सेवा भर्ती समिति (Tamil Nadu Forest Uniformed Services Recruitment Committee, TNFUSRC) ने फॉरेस्ट गार्ड (227 पद) और ड्राइविंग लाइसेंट के साथ फॉरेस्ट गार्ड (93 पद) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 320 पदों पर नौकरियां हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 14 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है। आवेदन शुरू होने की तिथि 25 जनवरी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट shipindia.com पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 है।
बता दें कि अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को संबंधित विषय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। हालांकि, अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 27 वर्ष निर्धारित है।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 46 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।
रेल व्हील फैक्ट्री में ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 शाम 5:00 बजे तक है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से मिलने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्पोर्ट्स कोट के तहत इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। क्रिकेट (पुरुष) लेवल-1 : 01 पदहॉकी (पुरुष) लेवल-1 : 01 पदकबड्डी (पुरुष) लेवल-1 : 01 पदक्रिकेट (पुरुष) लेवल-2 : 02 पद
रेल व्हील फैक्ट्री में कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। बता दें कि स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 को या उससे पहले रेल व्हील फैक्ट्री भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2020 को राज्य भर के 16 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं सफल उम्मीदवारों के लिए CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, 17 से 20 जून, 2020 तक आयोजित की जाएगी।
CGPSC राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2019 से शुरू हुई और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2020 थी। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए 13 जनवरी 2020 का समय दिया गया था।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए। सीजीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in विजिट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। एससी, एसटी (पी), एसटी (एच) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है, जबकि बीपीएल उम्मीदवारों को उनकी फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।
जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें ग्रेड पे के साथ 14,000 रुपये से 49,000 रुपए तक का वेतन मिलेगा।
जो उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास हैं, इसके साथ साथ एसएससी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीटीई या एसएससी द्वारा अनुमोदित संस्थान से 45 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी और दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय बीएड या एसएससी और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में दो साल का डिप्लोमा।
रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (Director of Elementary Education, DEE), असम ने शिक्षक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उच्च प्राथमिक और निम्न प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीईई नियमित शिक्षकों के कुल 9,635 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने कार्यकारी ग्रेड- I, कार्यकारी ग्रेड- II और कार्यकारी ग्रेड-III के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार EIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना को डाउनलोड कर उसे पढ़े। समस्त जानकारी से अवगत होकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 से पहले पूरा करें। बता दें कि कुल 17 पदों के लिए सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37, 41 व 45 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। आवेदन प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड पढ़े।
आवेदन शुरू होने की तारीख : 31 जनवरी, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख : 20 फरवरी, 2020
कार्यकारी ग्रेड- I के 10 पद
कार्यकारी ग्रेड- II के 04 पद
कार्यकारी ग्रेड-III के 03 पद
उम्मीदवारों का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्वेयर के 57 और प्रोग्रामर के 2 पद भरे जाने हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी है।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना के तहत सर्वेयर और प्रोग्रामर के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार no4jalandhar.kvs.ac.in के माध्यम से या विद्यालय कार्यालय से बायोडाटा डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन 15 फरवरी 2020 तक जमा कर देना चाहिए.
• आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर - ड्राइंग/आर्ट एंड क्राफ्ट में डिग्री/डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और अनुभव.
• योग टीचर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में एक वर्ष की ट्रेनिंग.
• आया - 12वीं पास.
• स्पोर्ट्स कोच – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और बी.पी.एड.एड.ईडी।
• म्यूजिक टीचर एसेंशियल - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में बैचलर डिग्री
2) अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता।
• काउंसलर - बीए/बीएससी (साइकोलॉजी) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा स्कूलों में छात्रों को करियर/शैक्षणिक परामर्श प्रदान करने या भारत की रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ वोकेशनल काउंसलर के रूप में पंजीकरण का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव.
• नर्स - बीएलएस प्रमाण पत्र के साथ डिग्री या डिप्लोमा धारक
• पीआरटीएस
• पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस , ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस
• मिसलेनियस - डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर , म्यूजिक टीचर , डांस टीचर , जर्मन टीचर , काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया.
• आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2020
- चयनित उम्मीदवारों की सूची - 23 फरवरी 2020
• टीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 22 फरवरी 2020
• पीजीटी/टीजीटी लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 24 फरवरी 2020
• पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 25 फरवरी 2020
• विविध श्रेणियां लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 26 फरवरी 2020
• समय - सुबह 09.00 बजे
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू हुई थी और उम्मीदवार 10 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.net.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CVPP अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ITI और डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 10 रिक्तियां हैं।
कार्यकारी ग्रेड-1 पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का वेतन 72000 से 80000 रुपए होगा।
कार्यकारी ग्रेड-2 पद पर 86400 से 96000 रुपए और
कार्यकारी ग्रेड-3 पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवार को 100800 से 112000 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), दिल्ली में कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है। कार्यकारी ग्रेड (Executive Gr.) 1 के पद पर 10 वैकेंसी, कार्यकारी ग्रेड 2 पर 04 और कार्यकारी ग्रेड 3 पर कुल 03 वैकेंसी हैं।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), दिल्ली ने कार्यकारी ग्रेड (Executive Gr.) 1, कार्यकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी ग्रेड 3. की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.eil.co.in/# के माध्यम से पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के माध्यम से अपरेंटिस पद पर उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों द्वारा उनके मैट्रिकुलेशन और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे के माध्यम से प्रशिक्षुओं के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप मानदंडों के अनुसार एक मासिक वजीफे का भुगतान किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे रीजन, भोपाल में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
रेलवे वेस्टर्न सेंट्रल रीजन (West Central Region) में कुल 200 ट्रेड अपरेंटिस की जरूरत है। जिसमें फिटर, वेल्डर (जी एंड ई), इलेक्ट्रीशियन, सीओपीए, सचिवीय सहायक, पेंटर, मैकेनिक (एलएमवी) सहित कई ट्रेड शामिल हैं। अपरेंटिस पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और 26 फरवरी 2020 को बंद होगी।
भारतीय रेलवे, आरआरसी पश्चिम मध्य रेलवे, भोपल ने ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।