सरकारी नौकरी की तलाश है लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि आप कहां और किस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें तो हम आपकी इसमें हेल्प करेंगे। आप यहां जानेंगे कि आपके पास जो पढ़ाई लिखाई है उससे कौन कौन सी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। किन विभागों में अभी नौकरियां निकली हुई हैं और आवेदन चल रहे हैं। इसके अलावा किन विभागों में अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक सरकारी नौकरी भी चुन सकते हैं।

RRB NTPC CBT 1 Exam Date 2020 Latest Update: Read here

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, डिप्टी इंजीनियर के खाली पड़े 24 पदों को भरने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पहुंचने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2020 है। ऐसी ही अन्‍य नौकरियों की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

20:27 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सपोर्टिंग प्रोफेसर के पद पर पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

AIIMS Recruitment 2020 2020 अपडेट 5: सपोर्टिंग प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालिफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में 03 वर्ष शिक्षण का अनुभव।

20:00 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट प्रोफेसर और सपोर्टिंग प्रोफेसर पद पर कौन कर सकता है आवेदन, जानें

AIIMS Recruitment 2020 2020 अपडेट 4: एसोसिएट प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में 06 वर्ष का शिक्षण अनुभव।

19:37 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

AIIMS Recruitment 2020 2020 अपडेट 3: प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
एडिशनल प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। मान्यता प्राप्त संस्थान में 10 साल तक शिक्षण का अनुभव।

19:11 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य रिक्ति विवरण

AIIMS Recruitment 2020 2020 अपडेट 2: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) में प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर / सपोर्टिंग प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर के कुल 158 पद खाली हैं।

18:47 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि

AIIMS Recruitment 2020 2020 अपडेट 1:
ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 07 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 अप्रैल 2020

18:03 (IST)05 Mar 2020
AIIMS Recruitment 2020 2020: 158 प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों की वेकेंसी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 08 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

17:35 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए किस पद कितना मिलेगा वेतन

CIPET Recruitment 2020 अपडेट 5:
CIPET Recruitment 2020 अपडेट :लेक्चरर- 44900 / - रुपया
टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 21700 / रुपया
लाइब्रेरियन - 21700 / - रुपया

17:06 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: CIPET भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

CIPET Recruitment 2020 अपडेट 4: CIPET Recruitment 2020 अपडेट इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.cipet.gov.in/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले प्रिंसिपल डायरेक्टर (न्यू प्रोजेक्ट्स), CIPET हेड ऑफिस, T.V.K. इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुइन्डी, चेन्नई- 600 032 के पते पर भेज सकते हैं। 

16:37 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

CIPET Recruitment 2020 अपडेट 3: टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - उम्मीदवार के पास मैकेनिकल / डीपीएमटी / डीपीटी / पीजीडी-पीटीक्यूसी / पीजीडी-पीपीटी / पीडीपीएमडी या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए।

15:49 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लेक्चरर और लाइब्रेरियन पद पर कौन कर सकता है अप्लाई

CIPET Recruitment 2020 अपडेट 2: लेक्चरर - मैकेनिकल / केमिस्ट्री / प्लास्टिक / पॉलिएस्टर टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए।
लाइब्रेरियन - उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ टाइपिंग / पीसी ऑपरेशन में 2 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

15:39 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल पदों की संख्या और आयु सीमा

CIPET Recruitment 2020 अपडेट 1; कुल पदों की संख्या - 241
लेक्चरर - 65 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 35 वर्ष
लाइब्रेरियन - 35 वर्ष

15:11 (IST)05 Mar 2020
CIPET Recruitment 2020: टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को ध्यान से पढ़कर 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

14:50 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं। NATS पोर्टल पर इनरॉलमेंट की अंतिम तिथि 12 मार्च है जबकि आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है।

14:20 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्‍मीदवारों के पास डिग्री तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए डिप्‍लोमा होना अनिवार्य है। आयुसीमा अप्रेंटिस के नियमानुसार निर्धारित है। डीटेल्‍ड जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

13:42 (IST)05 Mar 2020
BSNL Recruitment 2020: देख लें जारी पदों की जानकारी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 75 तथा टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिस के 25 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। उम्‍मीदवारों को क्रमश: 4,984/- तथा 3,542/- रुपए के पे-स्‍केल पर अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा।

13:21 (IST)05 Mar 2020
BSNL Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर हैं भर्ती के मौके

भारत संचार निगम लिमिटेड में अप्रेंटिस के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस दोनों के लिए ही अप्रेंटिसशिप का मौका है। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 मार्च 20202 तक आवेदन कर सकते हैं।

12:57 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2020 से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.uprvunl.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2020 है। फीस 08 अप्रैल तक जमा की जा सकती है।

12:27 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E & M 28
असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13
अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04
सहायक समीक्षा अधिकारी 10
स्टाफ नर्स 18
फार्मेसिस्ट 17
तकनीशियन ग्रेड- II 263
कुल 353

12:07 (IST)05 Mar 2020
UPRVUNL Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं

सभी पदों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता पद के अनुसार अलग अलग मांगी गई हैं जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। पोस्‍ट I - IV के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि पोस्‍ट V-VIII के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:06 (IST)05 Mar 2020

deleting_message

11:46 (IST)05 Mar 2020
UPRVUNL Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स तथा अन्‍य पदों पर मौके

उत्‍तरप्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम में टेक्‍नीशियन ग्रेड II, स्‍टाफ नर्स तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं।

11:19 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन के लिए जरूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। जो भी उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं पर खरे उतरते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर 13 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर जॉब लोकेशन उत्‍तराखण्‍ड होगा।

10:50 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं पास, 10वीं पास अथवा ITI डिप्लोमा निर्धारित है जिसकी विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:21 (IST)05 Mar 2020
THDC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

अपरेंटिस फूड एंड बेवरेज सर्विस (स्टीवर्डशिप) 02
अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकरी) 02
कार्पेंटर 01
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA) 05
इलेक्ट्रीशियन 05
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 02
फिटर 03
मैकेनिक (मोटर वाहन) 02
मैकेनिक (घरेलू, वाणिज्यिक प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग मशीनें) 01
स्‍टेनोग्राफर (हिन्दी) 05
वायरमैन 02
कुल 30

09:59 (IST)05 Mar 2020
THDC Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी है भर्ती

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी गया है। अप्रेंटिसशिप के लिए 8वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें तथा 13 मार्च से पहले आवेदन कर दें।

09:35 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल 2020 से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई 2020 है।

09:04 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के कुल 52 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के द्वारा जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 65,100/- लेवल 12 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

08:38 (IST)05 Mar 2020
Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:15 (IST)05 Mar 2020
Chhattisgarh PSC Recruitment 2020: ऑफिसर के पदों पर की जानी है भर्ती

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त 52 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 08 मई से पहले आवेदन करें।

07:54 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए 500/- है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किए जा सकते हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है।

07:28 (IST)05 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

MTS/ नर्सरी आया (महिला) के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा विभाग मे नियमानुसार निर्धारित है। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

07:05 (IST)05 Mar 2020
BECIL Recruitment 2020: कर लें पे-स्‍केल की जानकारी

मल्‍टीटास्किंग/ नर्सरी आया (महिला) के पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं। चयनित उम्‍मीदवारों के लिए 14842/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी निर्धारित है। कुल रिक्‍त पदों की संख्‍या 21 है।

06:43 (IST)05 Mar 2020
BECIL Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट्स ऑफ इंडिया में मल्‍टीटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। आवेदन के इच्‍छुक उम्‍मीदवार becil.com पर विजिट कर निर्धारित योग्‍यताएं चेक करें तथा आवेदन करें।

22:46 (IST)04 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें:

CUH Recruitment 2020 अपडेट 2: इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 मार्च 2020 तक या इससे पहले केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा में निकली डिप्टी लाइब्रेरियन की वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

22:04 (IST)04 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डिप्टी लाइब्रेरियन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

CUH Recruitment 2020 अपडेट 1: डिप्टी लाइब्रेरियन- उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंकों के साथ या पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ (जहाँ भी ग्रेडिंग सिस्टम को फॉलो किया जाता है) लाइब्रेरी साइंस/इनफार्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए। यूनिवर्सिटी/कॉलेज में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के रूप में 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
डॉक्टरेट के साथ लाइब्रेरी साइंस/इनफार्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस एवं समकक्ष विषयों में पीएचडी होना चाहिए।

21:33 (IST)04 Mar 2020
CUH Recruitment 2020: डिप्टी लाइब्रेरियन के रिक्त पद पर भर्ती

केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (CUH) ने डिप्टी लाइब्रेरियन के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

20:40 (IST)04 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होती है नियुक्ति

SSC CHSL Admit Card 2020 अपडेट 2: SSC CHSL परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए LDC / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

20:20 (IST)04 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कब होगी SSC CHSL टीयर 1 और 2 की परीक्षा

SSC CHSL Admit Card 2020 अपडेट 1: SSC CHSL 2020 टीयर I परीक्षा 16 मार्च, 2020 से 27 मार्च, 2020 तक देश भर में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं टीयर-2 की परीक्षा 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी।

19:49 (IST)04 Mar 2020
SSC CHSL Admit Card 2020: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2019-20 (CHSL) पहले चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है।

19:11 (IST)04 Mar 2020
Rajasthan RSMSSB JE recruitment 2020: राजस्थान में कुल 1098 जूनियर इंजीनियर की जरूरत, 33,000 रुपये से ज्यादा Salary

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन आयोग (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (04 मार्च 2020) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1098 पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-