सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अलग अलग विभागों में आवेदन करने का अच्छा मौका है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। आप चाहें तो इनमें से अपनी योग्यता और अनुभव के मताबिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसकी पात्रताओं को पूरा करते हों।
इस राज्य में पुलिस की नौकरी, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति मेंं आवेदन कर दिया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2020 है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में ऑपरेटर तथा सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Highlights
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) - उम्मीदवार को संबंधित विषय में आयुर्वेद में एमडी की योग्यता होना आवश्यक है।
पंचकर्म वैद्य - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से एमडी (पंचकर्म) उत्तीर्ण और संबंधित विषय में 3 वर्ष का क्लिनिकल एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल लाइब्रेरी और किसी प्रतिष्ठित संस्थान में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) - 7 पद
पंचकर्म वैद्य - 2 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर - 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट- 1 पद
स्टाफ नर्स - 17 पद
ड्रेसर - 2 पद
वार्ड अटेंडेंट - 13 पद
ऑपरेशन थियेटर नर्स - 4 पद
मिड वाइफ - 4 पद
म्यूजियम कीपर - 1 पद
वर्कर - 6 पद
पंचकर्म टेक्निशियन - 8 पद
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अन्य राज्यों के सामान्य / उम्मीदवार - 400 / - रुपए
हिमाचल प्रदेश राज्य के एससी / एसटी / ओबीसी - 100 / - रुपए
हिमाचल प्रदेश राज्य का भूतपूर्व सैनिक - शून्य
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग उम्मीदवारों का चयन लिखित (प्रीलिम्स एंड मेन्स) और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेगा। उम्मीदवार HPPSC HPAS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 10 फरवरी 2020 तक सक्रिय हो जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
HPPSC HPAS भर्ती 2020 आयु सीमा - 21 से 35 साल (ऊपरी आयु सीमा में आयु छूट आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार प्रदान की जाएगी)
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा वर्ग - 1 -11 पद
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर, एफसीएस और सीए क्लास - 1 -1 पद
डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, वर्ग - 1-2 पद
प्रिंसिपल, क्लास - 1 -1 पद
तहसीलदार, वर्ग - 1-5 पद
ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, वर्ग - 1 - 6 पद
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 10 फरवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 26 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख: परीक्षा शुरू होने से 3 हफ्ते पहले
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर, डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, प्रिंसिपल, हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से दयाल सिंह कॉलेज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, अनुभव, स्क्रीनिंग दिशा-निर्देश और सांकेतिक प्रदर्शन आदि के बारे में डिटेल्स दयाल सिंह कॉलेज की वेबसाइट https://www.dsc.du.ac.in पर उपलब्ध हैं।
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संबद्ध विषय में 55% अंकों (या समकक्ष) के साथ मास्टर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री। उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता (सभी प्रासंगिक प्रमाण पत्र) को पूरा करने के अलावा, उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) पास किया होना चाहिए। नेट से उन उम्मीदवारों को छूट दिया जायेगा जिन्होनें यूजीसी के नियमों के अनुसार पीएच.डी. डिग्री प्राप्त किया है।
बंगाली: 01 पद
बॉटनी: 04 पद
कॉमर्स: 21 पद
साइंस: 07 पद
इकोनॉमिक्स: 10 पद
ईवीएस: 02 पद
ज्योग्राफी: 02 पद
हिंदी: 01 पद
हिस्ट्री: 01 पद
मैथमेटिक्स: 15 पद
फिलोसफी: 03 पद
फिजिक्स: 14 पद
पॉलिटिकल साइंस: 01 पद
पंजाबी: 03 पद
संस्कृत: 03 पद
उर्दू: 03 पद
जूलॉजी: 03 पद
दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से दयाल सिंह कॉलेज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएगी। एसएससी सीजीएल परीक्षा 3 भाग में होती है। उम्मीदवारों के लिए टायर 1, टायर 2 और टायर 3 परीक्षा आयोजित की जाती है।
SSC CGL चयन, कंप्यूटर आधारित परीक्षण, डिस्क्रिप्टिव पेपर और स्किल टेस्ट पर आधारित होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जो मार्च में आयोजित की जानी है, दो स्तरों पर आयोजित की जाएगा और इनमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का आकलन किया जाएगा। प्रश्नों का कठिनाई स्तर मैट्रिक स्तर से लेकर स्नातक स्तर तक है।
एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड SSC CGL 2019 के लिए जारी कीए जा रहे हैं। SSC CGL 2020 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 15 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, लेखा परीक्षक आदि जैसे विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।
SSC ने अक्टूबर में CGL भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी और नवंबर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में उम्मीदवारों ने भाग लिया। बीते वर्षों की आयोग की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह माना जा सकता है कि आयोग उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय देगा, जिसके लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र फरवरी में जारी किए जाएंगे।
SSC CGL भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पहले चरण की परीक्षा के लिए इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अगले माह फरवरी में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। फिलहाल यह उम्मीद है कि SSC CGL परीक्षा 02 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से हॉयर सेकेंड्री पास होने चाहिए तथा फॉरेस्ट गार्ड ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क अनारिक्षत उम्मीदवारों के लिए 300 रु तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 150 रु है। आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है।
फॉरेस्ट गॉर्ड 22
ड्राइविंग लाइसेंस के साथ फॉरेस्ट गॉर्ड 93
कुल 320
तमिलनाडु फॉरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज़ रिक्रूटमेंट कमेटी में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में जाकर देख सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा 05 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। हालांकि, शुल्क का भुगतान 27 फरवरी तक किया जा सकता है।
परीक्षा शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और SC/ST और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है। उम्मीदवारों को 56,100 रुपये - 1,77,500 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। नौकरी के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को मई, 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली एक ऑनलाइन परीक्षा को क्लियर करना होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पद पर नौकरी पर रखा जाएगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, इसमें ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब अपनी जानकारी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 6: फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें।
स्टेप 7: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2019 को की जाएगी। इंजीनियरिंग विषयों में लेक्चरर के पद के लिए आवेदन करने वालों के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। गैर-इंजीनियरिंग विषयों के लिए, आवेदकों के पास संबंधित स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
तमिलनाडु एजुकेशन सर्विस में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक अधिसूचना द्वारा कुल 1,060 पदों का विज्ञापन किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर 12 फरवरी 2020 तक शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा 07 फरवरी 2020 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन में डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा भी 32 वर्ष निर्धारित है। सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
लॉ ऑफिसर स्केल II के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। हालांकि, कुल कितने पदों पर भर्ती की जानी है ये जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में नहीं दी गई है। वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होंगे 87600/- प्रतिमाह के वेतनमान पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
कर्नाटक बैंक में लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। बैंक में नौकरी का इरादा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का सुनहरा मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी 2020 से शुरू हो गए हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित है। ऑनलाइन परीक्षा 08 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार जल्द आधिकारिक वेबसाइट iibf.org.in पर जाकर आवेदन करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स / अर्थशास्त्र / व्यवसाय प्रबंधन / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लिकेशंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित है।
जूनियर एग्जिक्यूटिव के कुल 10 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित उम्मीदवारों को 17100/- से 55100/- के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस में जूनियर एग्जिक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करें।
इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को दिल्ली मेट्रो रेल के ऑफिशियल वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवार को दिल्ली मेट्रो में निकली वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करें। अब मांगी गईं सभी जानकारी को फिल एवं सबमिट कर दें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसकी लिस्ट वेबसाइट पर 15 फरवरी को जारी किया जाना संभावित है।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) भर्ती 2020 के लिए 4 फरवरी तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल में निकली इन वेकेंसी के लिए 15 जनवरी से 4 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) भर्ती 2020 शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ बीई/बीटेक (सिविल) होनी चाहिए एवं उम्मीदवार को गेट 2019 के CE पेपर पास होना चाहिए।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने असिस्टेंट मैनेजर/सिविल पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 4 फरवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग 2 के तृतीय अनुसूची में शामिल (उम्मीदवार जो भाग 2 के तृतीय अनुसूची में शामिल योग्यता रखते हैं उन्हें एक्ट के सेक्शन 13 (3) के शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक है) मेडिकल योग्यता होना चाहिए।
2. संबंधित विषय / विषय में पद ग्रेजुएट (पीजी) या मान्यता प्राप्त योग्यता समकक्ष।
इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग 2 के तृतीय अनुसूची में शामिल (उम्मीदवार जो भाग 2 के तृतीय अनुसूची में शामिल योग्यता रखते हैं उन्हें एक्ट के सेक्शन 13 (3) के शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक है) मेडिकल योग्यता होना चाहिए।