RPSC Rajasthan Police Constable Recruitment 2019-20: राजस्थान में पुलिस की नौकरी, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
RPSC Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: एग्जाम की बात करें तो इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिया जाएगा।

RPSC Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस ने विभिन्न जिलों / यूनिट / बटालियन में जीडी कांस्टेबल के 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, राजस्थान द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 है। इन पदों पर 8वीं 10वीं पास कैंडिडे्टस आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के अंतर्गत कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (ऑपरेटर), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (डॉग स्क्वाड) के लिए I, II, III, IV और V में विभिन्न पद हैं, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडे्टस इन सराकरी नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें, ताकि आवेदन करते वक्त किसी तरह की कोई समस्या न आए। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 26 साल है। इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के पुरूष और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी। एक्स सर्विसमेन के लिए अधिकतम आयुसीमा 42 साल रखी गई है।
एग्जाम की बात करें तो इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। लिखित पेपर 75 नंबर का होगा। हर सवाल आधे नंबर का होगा। वहीं लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिया जाएगा। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आदेश या नियमों में किसी भी तरह का संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।