सरकारी नौकरी की तलाश है तो हम आपकी हेल्प कर देते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। देश के किन किन राज्यों में आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक किन किन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। देश में ग्रुप डी से लेकर इंजीनियर तक के पदों पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। अब तय आपको करना है कि आपकी पढ़ाई के मुताबिक कौनसी नौकरी फिट बैठती है। शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग से लेकर सेना, पुलिस और इंजीनियर तक के पदों पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।
नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विस (NABCONS) ने जूनियर कंसल्टेंट एवं सीनियर कंसल्टेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।


NABCONS भर्ती 2020 के माध्यम से जूनियर कंस्लटेंट के 65 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा सीनियर कंस्लटेंट के 13 पद भरे जाने हैं।
NABCONS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 25 फरवरी 2020
NABCONS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 मार्च 2020
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 है।
फर्स्ट क्लास B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ MCA डिग्री धारक अथवा कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तथा प्रोजेक्ट मैनेजर पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
प्रोजेक्ट इंजीनियर
DBA/सर्वर एंड क्लाउड एडमिन / सिक्योरिटी एनालिस्ट / बैकअप एंड स्टोरेज एडमिन 09
DBA/ एप्लिकेशन सर्वर एडमिन / डेटा साइंटिस्ट / बिग डेटा डेवलपर 03
सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस 01
सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपर 21
एंबेडेड सॉफ्टवेयर डेवलपर 04
सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर- E&T 03
फैकल्टी 01
डिजिटल मार्केटिंग 01
सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपर 75
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर 04
प्रोजेक्ट मैनेजर
आवेदन प्रदर्शन प्रबंधन / डाटा सेंटर संचालन 02
कार्यक्रम प्रबंधन कार्यालय 01
सॉफ्टवेयर डिजाइन और विकास 07
कुल 132
सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग, नोएडा में प्रोजेक्ट मैनेजर तथा प्रोजेक्ट इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा जरूरी जानकारियां देखकर 11 मार्च तक आवेदन करें।
आवेदन सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 निर्धारित है। एप्लिकेशन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2020 है।
इन पदों पर भर्ती के लिए केवल PHd धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। रिसर्च कर रहे उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 30 मार्च 2020 के आधार पर की जानी है।
प्रोफेसर 03
एसोसिएट प्रोफेसर 04
सहायक प्रोफेसर ग्रेड I/II 05
कुल 12
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में फैकल्टी के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देखें तथा 30 मार्च से पहले आवेदन कर दें।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 85/- रुपए है जबकि अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है।
अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं। जिस पोस्ट के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना एक अनिवार्य योग्यता है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 फरवरी 2020 के आधार पर की जानी है।
AAO (CA) - 40 पद
AAO (Actuarial) - 30 पद
AAO (लीगल) - 40 पद
AAO (राजभाषा) - 08 पद
AAO (IT) - 50 पद
Total - 168 पद
भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को देखें तथा 15 मार्च तक आवेदन करें।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500/- रुपए है जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2020 से शुरू होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2020 है, एडमिट कार्ड 23 अप्रैल को जारी होंगे तथा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 03 मई 2020 को आयोजित की जाएगी।
सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।
सिविल जज के कुल 70 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयन प्रक्रिया के अंत में जो छात्र अंतिम रूप से नौकरी के लिए चयनित होंगे, वे 27,700 - 44,770 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
तेलंगाना उच्च न्यायालय में सिविल जज के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसकी जानकारी उम्मीदवार hc.ts.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2020 है।
आरएसएमएसएसबी पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड -3 सीधी भर्ती परीक्षा -2018 (Advt No: 11/2018-19) के प्रश्नपत्र आउट हो जाने के कारण बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित करवाई गई थी। परन्तु जयपुर, कोटा और अजमेर में आयोजित इस परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट हो गया था। परीक्षा के दिन ही परीक्षा से दो घंटे पहले व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक हो गया था. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
पश्चिम बंगाल हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट के पदों पर नोटीफिकेशन नंबर 387 के अंतर्गत वैकेंसी निकाली है। इन मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में जानने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट http://www.wbhealth.gov.in. पर जा सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन बताये गये प्रारूप में ही करना है. पात्र उम्मीदवार अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में 17 फरवरी 2020 से 11 मार्च 2020 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। ये आवेदन केवल बाय हैंड ही जमा होंगे। इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाए तो आयु सीमा 30 से 40 साल रखी गयी है। हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदार माध्यमिक कक्षा या इसके समकक्ष पास हो। उस केस में जब किसी महिला उम्मीदवार ने उच्च शिक्षा ली होगी और वो आवेदन करती है तो माध्यमिक या इसके समकक्ष के ही अंक माने जाएंगे। पात्रता से ज्यादा शिक्षा को अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जाएगा।
डब्ल्यूबी हेल्थ रिक्रूटमेंट 2020 नोटिस के अनुसार, संगठन ने सदर सब डिवीजन, मालदा, सदर जिला मालदा के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसलिये इच्छुक उम्मीदवार भी जल्द ही आवेदन कर दें। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। डब्ल्यूबी हेल्थ विभाग के तहत निकले इन पदों के लिये आवेदन करने की आखिरी तारिख 11 मार्च 2020 है।
कर्नाटक राज्य पुलिस ने कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर फाइनल आंसर की 2019 आज यानी 24 फरवरी 2020 को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे कर्नाटक स्टेट पुलिस की आधिकारिक साइट rec19.ksp-online.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा राज्य में 5 और 19 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें विवा- वोक के लिए उपस्थित होना होगा।
इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था और 5 अगस्त, 2019 को समाप्त हुआ। इस भर्ती अभियान से संगठन में सब इंस्पेक्टर के 240 पद भरे जाएंगे। रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं।
1. कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक साइट rec19.ksp-online.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध कर्नाटक पुलिस SI फाइनल आंसर की 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार आंसर देख सकते हैं.
4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ें। उसमें दी गई सभी जानकारी से अवगत होकर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षण के नियमों के मुताबिक इन पदों पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग, अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 450 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग (नाॅन क्रीमी लेयर) के लिए 350 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, सभी श्रेणी जिनकी परिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है- 250 रुपये
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 20 जनवरी, 2020 से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (नई) : 26 फरवरी, 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (नई) : 26 फरवरी, 2020
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने Group C भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए आवेदन करने का लिंक दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2020 या उससे पहले जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट / रेस्टोपर (ग्रुप सी) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी)। जनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईड्ब्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में 50 फीसदी की छूट है, उन्हें 300 रुपए एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है।
दिल्ली उच्च न्यायालय समूह सी भर्ती 2020: 19 फरवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।दिल्ली उच्च न्यायालय समूह सी भर्ती 2020: 11 मार्च 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिऑनलाइन आवेदन पत्र भरने या डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2020
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 132 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने 17 फरवरी को Phase 7 के तहत विभिन्न पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद, Phase 8 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी ने फेज-8/2020 तहत आवेदन मांगे हैं।
चरण 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, SSC Selection post phase 8 का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिलेगा।
चरण 3: नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे ध्यान से पढ़ें।
चरण 4: अब होम पेज पर ही दाईं ओर, रजिस्ट्रेशन या लॉग-इन करें।
चरण 5: लॉग-इन करने के लिए मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
चरण 6: Save के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
चरण 7: अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
चरण 8: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 9: आखिर में भरे गए फॉर्म को रीचेक करके अपना आवेदन जमा करें।
आवेदन प्रक्रिया शुरू – 21 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 मार्च 2020 तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2020 तक
CBT exam की तारीख- 10 से 12 जून 2020