सरकारी नौकरी लगभग हर युवा की पहली पसंद होती है। वह चाहते हैं कि पढ़ाई पूरी हो और तुरंत नौकरी लग जाए। इसी के मुताबिक वह पढ़ाई भी करते हैं। वह 10वीं 12वीं में ही तय कर लेते हैं कि उन्हें किस विभाग में नौकरी करनी है। इसके मुताबिक ही वह आगे की पढ़ाई करते हैं। हम आपको यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। आप यहां जानेंगे कि किस विभाग में कौनसी सरकारी नौकरी निकली हुई है और आप किस सरकारी नौकरी के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक साइट delhimetrorail.com पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने जूनियर इंजीनियर (असैनिक / यांत्रिक / विधुत) के कुल 463 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

15:53 (IST)19 Jan 2020
RBI Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक में कुल इतने पदों पर नौकरी, आखिरी तारीख 20 जनवरी

आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें 1 लीगल ऑफिसर, 2 टेक्निकल मैनेजर, 8 असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा), 5 असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकोल और सिक्यॉरिटी), 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं। आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 तक है।

15:30 (IST)19 Jan 2020
 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्‍टॉफ भर्ती: इन पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा

डिप्‍टी डिस्ट्रिक्‍ट एजुकेशन ऑफिसर- 132

हेडमास्‍टर- 311

मास्‍टर- 2,182

ब्‍लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर- 32

एलिमेंट्री ट्रेंड टीचर- 500 और

लॉ ऑफिसर- 04

14:48 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: टीचिंग और नॉन टीचिंग स्‍टॉफ में भरे जाने हैं 3,186 पद

पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्‍य में 3,186 टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद एक आधिकारिक प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि इन भर्तियों के माध्‍यम से स्‍कूल स्‍टाफ की कमी को दूर कर शिक्षा के स्‍तर में सुधार लाने की दिशा में काम किया जाएगा।

14:23 (IST)19 Jan 2020
AIIMS Patna Recruitment 2020: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के हैं मौके

AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां तथा योग्‍यताओं का विवरण आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं।

13:43 (IST)19 Jan 2020
IISER Pune Recruitment 2020: ऑपरेटर और सुपरवाइज़र के पदों पर मौके

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में ऑपरेटर तथा सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।

13:19 (IST)19 Jan 2020
IISER Pune Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जानकारी

सुपरवाइज़र के पद पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में मास्‍टर्स की डिग्री अनिवार्य है जबकि ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। सुपरवाइज़र पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष तथा ऑपरेटर पद के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। विस्‍तारपूवर्क जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

13:00 (IST)19 Jan 2020
IISER Pune Recruitment 2020: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है। उम्‍मीदवार विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiserpune.ac.in पर विजिट करें।

12:33 (IST)19 Jan 2020
Delhi High Court Recruitment 2020: उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू हुए हैं और 21 जनवरी 2020 रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। आवेदक 21 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

12:13 (IST)19 Jan 2020
Delhi High Court Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार delhihighcourt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा – एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स (लिखित) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिटेस् को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

11:49 (IST)19 Jan 2020
Western Railway Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी हैं बंपर भर्तियां

वेस्‍टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।

11:24 (IST)19 Jan 2020
Western Railway Recruitment 2020: आवेदन करने का ये है तरीका

आवेदन करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

10:50 (IST)19 Jan 2020
भारतीय वायुसेना में है भर्ती का मौका, आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X तथा Y ट्रेड में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भारत और नेपाल के अविवाहित पुरुष इस भर्ती अभियान का हिस्‍सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in तथा airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है तथा आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू हो गए हैं।

10:31 (IST)19 Jan 2020
भारतीय वायुसेना भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं, यहां देखें

आवेदन 20 जनवरी 2020 तक स्‍वीकार किए जाएंगे। ग्रुप X तथा Y के अलग अलग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है। 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती का मौका है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवार का जन्‍म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। यदि उम्‍मीदवार सेलेक्‍शन के सभी चरण पास कर लेता है तो इनारॉलमेंट की डेट पर अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।

10:07 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: वायुसेना भर्ती के लिए देना होगा इतना आवेदन शुल्‍क

च‍यनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250/- रुपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा चालान की मदद से कर सकते हैं।

09:44 (IST)19 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यहां मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके निर्धारित प्रारूप के अनुसार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

09:35 (IST)19 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: इन विभिन्न पदों पर कुल 66 मेडिकल स्टाफ की जरूरत, देखें रिक्त पदों का विवरण

बेसिल भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 66 पद भरे जाने हैं, जिनमें मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) - 7 पद, पंचकर्म वैद्य - 2 पद, असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर - 1 पद, फिजियोथेरेपिस्ट- 1 पद, स्टाफ नर्स - 17 पद, ड्रेसर - 2 पद, वार्ड अटेंडेंट - 13 पद, ऑपरेशन थियेटर नर्स - 4 पद, मिड वाइफ - 4 पद, म्यूजियम कीपर - 1 पद, वर्कर - 6 पद और पंचकर्म टेक्निशियन - 8 पद शामिल हैं।

08:56 (IST)19 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें विजिट

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में विभिन्न पदों पर कुल 66 मेडिकल स्टाफ की जरूरत है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.becil.com पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप "डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल्स कॉर्पोरेट ऑफिस ऐट बेसिल भवन, सी56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उप्र)'' पर भी आवेदन भेज सकते हैं।

08:31 (IST)19 Jan 2020
Delhi Forest Department Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट गार्ड समेत कई पदों पर मौके

दिल्‍ली फॉरेस्‍ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्‍ट गार्ड, वाइल्‍ड गार्ड तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार जल्‍द आवेदन करें।

08:13 (IST)19 Jan 2020
Delhi Forest Department Recruitment 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास वाइल्‍डलाइफ गार्ड के पदों पर, 12वीं पास फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर तथा ग्रेजुएट उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा भी पदानुसार 18 से 27 वर्ष तथा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।

07:56 (IST)19 Jan 2020
Delhi Forest Department Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट गार्ड समेत कई पदों पर मौके

दिल्‍ली फॉरेस्‍ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्‍ट गार्ड, वाइल्‍ड गार्ड तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार जल्‍द आवेदन करें।

07:31 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री भर्ती के लिए होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के पद पर नौकरी के लिए चुना जाएगा। आवेदनों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसकी सूची आईटीआई और कक्षा 12 के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी, जैसा कि फॉर्म में बताया गया है। चयनित उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन भी होगा। सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में दी गई हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

07:13 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6060 रिक्तियां भरी जानी हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं और 9 फरवरी, 11:59 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्‍ध हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करें।

06:58 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: वायुसेना भर्ती के लिए देना होगा इतना आवेदन शुल्‍क

च‍यनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250/- रुपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा चालान की मदद से कर सकते हैं।

06:33 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भारतीय वायुसेना भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन 20 जनवरी 2020 तक स्‍वीकार किए जाएंगे। ग्रुप X तथा Y के अलग अलग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है। 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती का मौका है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवार का जन्‍म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। यदि उम्‍मीदवार सेलेक्‍शन के सभी चरण पास कर लेता है तो इनारॉलमेंट की डेट पर अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।

06:25 (IST)19 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भारतीय वायुसेना में है भर्ती का मौका

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X तथा Y ट्रेड में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भारत और नेपाल के अविवाहित पुरुष इस भर्ती अभियान का हिस्‍सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in तथा airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है तथा आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू हो गए हैं।

06:06 (IST)19 Jan 2020
Western Railway Recruitment 2020: आवेदन करने का ये है तरीका

आवेदन करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट .indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

05:54 (IST)19 Jan 2020
Western Railway Recruitment 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां

10वीं पास ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 06 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। ये सभी योग्‍यताएं रखने वाले उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

22:31 (IST)18 Jan 2020
Delhi Forest Department Recruitment 2020: ये है आवेदन करने का तरीका

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन कल 14 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।

21:55 (IST)18 Jan 2020
Delhi Forest Department Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट गार्ड समेत कई पदों पर हैं मौके

दिल्‍ली फॉरेस्‍ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्‍ट गार्ड, वाइल्‍ड गार्ड तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार जल्‍द आवेदन करें।

21:31 (IST)18 Jan 2020
CBSE Recruitment Admit Card 2020: इन पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने असिस्टेंट सेकेरेट्री, असिस्टेंट सेकेरेट्री आईटी, एनालिस्ट आईटी, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन तमाम पदों के लिए आवेदन किया था वे अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

20:59 (IST)18 Jan 2020
HCRAJ Stenographer Recruitment 2020: कुल 434 पदों पर स्टेनोग्राफर की जरूरत

राजस्थान उच्च न्यायालय ने Stenographer (Grade III) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 434 पदों पर स्टेनोग्राफर की जरूरत है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2020 तक निर्धारित प्रारूप को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

20:38 (IST)18 Jan 2020
Indian Navy Sailor Result 2020: 2700 पदों के लिए कुल इतने उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

भारतीय नौसेना में कुल 2700 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें सेलर सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) के 2200 और आर्टिफिशियल अपरेंटिस (AA) 500 पद शामिल हैं। जारी किए गए परिणामों में AA की परीक्षा में कुल 555 उम्मीदवारों और SSR की भर्ती परीक्षा में कुल 2604 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।

20:02 (IST)18 Jan 2020
Indian Navy Sailor Result 2020: क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को देना होगा ये भी इम्तिहान

भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) देना होगा। पीएफटी फरवरी 2020 में आयोजित किया जा सकता है, जिसके एडमिट कार्ड टेस्ट से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

19:30 (IST)18 Jan 2020
Indian Navy Sailor Result 2020: SSR, AA भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां चेक करें

भारतीय नौसेना ने इंडियन सेलर सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) और आर्टिफिशियल अपरेंटिस (AA) भर्ती परीक्षा फरवरी बेच 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

19:06 (IST)18 Jan 2020
UPSC Civil Services DAF II Form 2020: ऑनलाइन डीएएफ (DAF) फॉर्म भरने का तरीका यहां जानें

डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाहिनी ओर What’s New पर DAF फॉर्म का ऑप्शन आएगा। अब इस आऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। अब इसके बाद clik here वाले लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको डीएएफ फॉर्म की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। जहां आपको डिटेल्स भरनी होगी।

18:29 (IST)18 Jan 2020
UPSC Civil Services DAF II Form 2020: जानिए क्या है डेफ?

सिविल सेवा परीक्षा का आखिरी चरण यानी इंटरव्यू खास महत्त्व रखता है। पर्सनैलिटी टेस्ट में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) अहम भूमिका अदा करता है। डीएएफ उम्मीदवार के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। यह साक्षात्कार से पहले सभी सफल उम्मीदवारों को भरना अनिवार्य होता है। इसमें उम्मीदवारों के ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, पसंद-नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी से संबन्धित जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक-एक प्रति सभी पैनालिस्ट के पास भी होती है। साक्षात्कार में अधिकतर प्रश्न डीएएफ फॉर्म में भरी गई जानकारी से पूछे जाते हैं।

17:34 (IST)18 Jan 2020
UPSC Civil Services DAF II Form 2020: डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरने की आखिरी तारीख 27 जनवरी

यूपीएससी की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार 17 से 27 जनवरी तक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 15 जनवरी 2020 को यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2019 परीक्षा के परिणाम जारी किया था। जिसमें उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची शामिल है जो यूपीएससी IAS साक्षात्कार 2020 के लिए योग्य हैं। वैसे उम्मीदवार जो सितंबर में मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

17:10 (IST)18 Jan 2020
UPSC Civil Services DAF II Form 2020: इंटरव्यू राउंड के लिए ऑनलाइन फॉर्म यहां से भरें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में बैठना होगा। यूपीएससी ने साक्षात्कार के लिए विस्तृत आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इसे संघ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

16:28 (IST)18 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें विजिट

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में विभिन्न पदों पर कुल 66 मेडिकल स्टाफ की जरूरत है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.becil.com पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप "डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल्स कॉर्पोरेट ऑफिस ऐट बेसिल भवन, सी56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उप्र)'' पर भी आवेदन भेज सकते हैं।

15:56 (IST)18 Jan 2020
BECIL Recruitment 2020: इन विभिन्न पदों पर कुल 66 मेडिकल स्टाफ की जरूरत, देखें रिक्त पदों का विवरण

बेसिल भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 66 पद भरे जाने हैं, जिनमें मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) - 7 पद, पंचकर्म वैद्य - 2 पद, असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर - 1 पद, फिजियोथेरेपिस्ट- 1 पद, स्टाफ नर्स - 17 पद, ड्रेसर - 2 पद, वार्ड अटेंडेंट - 13 पद, ऑपरेशन थियेटर नर्स - 4 पद, मिड वाइफ - 4 पद, म्यूजियम कीपर - 1 पद, वर्कर - 6 पद और पंचकर्म टेक्निशियन - 8 पद शामिल हैं।