सरकारी नौकरी ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद होती है। युवा आजकल 10वीं-12वीं की पढ़ाई के साथ ही तय कर लेते हैं कि उन्हें किस तरह की नौकरी करनी है, और फिर वह आगे की पढ़ाई उसी के मुताबिक करते हैं। इतना तो ठीक है लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको पता कैसे चले कि देशभर में आपके लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां लगातार देते रहेंगे। बस आपको अपनी पढ़ाई और टारगेट के मुताबिक तय करना है कि किस नौकरी के लिए आवेदन करना है और किसके लिए नहीं करना है।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6060 पद भरे जाने हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 पद खाली हैं। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:26 (IST)13 Jan 2020
    UPPSC ने जारी किया एग्जाम का शेड्यूल

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC), प्रयागराज ने साल 2020 का भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जारी कर दिए है। जारी किए गए कैलेंडर में कुल 16 भर्तियों की परीक्षाओं का शेड्यूल है।

    12:05 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल भी जारी किया था कैलेंडर

    यूपीपीएससी ने 25 जुलाई 2019 को भी 2020 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर जारी किया था, जिसमें केवल 8 एग्जाम थे। इसके बाद आयोग ने साल 2020 में अन्य 8 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर में शामिल किया है।

    11:31 (IST)13 Jan 2020
    upssc.up.nic.in पर चेक करें पूरी डिटेल्स

    साथ ही, आयोग द्वारा जारी किए कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि ‘विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।’ साल 2020 के यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाना होगा।

    11:13 (IST)13 Jan 2020
    UPPSC Exam Calendar 2020: ऐसे करें डाउनलोड

    चरण-1: साल 2020 का संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाएं।चरण-2: होम पेज पर ‘Exam Calendar for 2020’ का लिंक दिखाई देगा।चरण-3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर कैलेंडर खुल जाएगा।चरण-4: कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे आप डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

    10:52 (IST)13 Jan 2020
    यूपीपीएससी 2020 के भर्ती परीक्षा में शामिल कुछ महत्वपूर्ण तारीखों पर डालें एक नजर

    संवीक्षा अधिकारी / सहायक संवीक्षा अधिकारी 2017 कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा- 18 जनवरी 2020प्रोग्रामर ग्रेड I, ग्रेड 2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी 2019 टाइपिंग टेस्ट- 19 जनवरी 2020यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) 2016- 22 जनवरी 2020

    10:21 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये भी हैं जरूरी तारीखें

    सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 – 16 फरवरी 2020सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 – 23 फरवरी 2020 कोखंड शिक्षा अधिकारी (पीटी) 2019 – 22 मार्च 2020कंप्यूटर सहायक परीक्षा 2019- 5 अप्रैल 2020

    10:07 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: OFB में निकली हैं सरकारी नौकरी

    आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6060 रिक्तियां भरी जानी हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं और 9 फरवरी, 11:59 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्‍ध हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करें।

    09:38 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा

    चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के पद पर नौकरी के लिए चुना जाएगा। आवेदनों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसकी सूची आईटीआई और कक्षा 12 के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी, जैसा कि फॉर्म में बताया गया है। चयनित उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन भी होगा। सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में दी गई हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

    09:20 (IST)13 Jan 2020
    OFB Recruitment 2020: आवेदन कैसे करें

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ofbindia.gov.in पर जाएं।स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।स्‍टेप 4: अपना पूरा विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।स्‍टेप 5: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।स्‍टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट करें।

    08:54 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 100 रुपए देनी होगी फीस

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। गैर-आईटीआई श्रेणी के लिए, आवेदकों को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों और गणित और विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक हों। आईटीआई श्रेणी के लिए, उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 के साथ NCVT या SCVT प्रमाणपत्र होना चाहिए।

    08:37 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आयुसीमा से जुड़ी डिटेल्स

    आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 9 फरवरी के आधार पर की जाएगी। आईटीआई के पदों और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी गई है।

    08:11 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BHEL में नौकरी के लिए करें अप्लाई

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL), भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 रिक्तियां हैं, जिन पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेजों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।

    08:03 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तें

    भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास और NCVT MIS पोर्टल का अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर बहुत जरूरी है। वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

    07:45 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भेल भोपाल रिक्ति विवरण

    भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 550 पद हैं, जिनमें फिटर – 140, टर्नर – 35, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) – 6, मैकेनिक मोटर वाहन – 6, मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10, मेसन- 8, पेंटर (सामान्य) – 5, इलेक्ट्रीशियन – 140, वेल्डर – 45, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) – 10, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) – 70, प्लम्बर – 10 और कारपेंटर – 8 के पद शामिल हैं। कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण- अनारक्षित 275, ओबीसी 82, एससी- 83, एसटी- 110।

    07:32 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

    सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल (https://ncvtmis.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डाक के जरिए बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक भेजने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    07:19 (IST)13 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कर्नाटक बैंक में नौकरी

    कर्नाटक बैंक द्वारा स्‍केल I प्रोबेश्‍नल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या की जानकारी फिलहाल विज्ञप्ति में नहीं दी गई है, जिसकी जानकारी आगे दी जा सकती है। आवेदन से जुड़ी अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्‍मीदवार karnatakabank.com पर विजिट कर अभी डाउनलोड कर सकते हैं।

    06:59 (IST)13 Jan 2020
    आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी

    आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 500/- रुपए है। आवेदन शुल्‍क उम्‍मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन 08 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट karnatakabank.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

    06:41 (IST)13 Jan 2020
    BHEL BPL Recruitment 2020: इलेक्ट्रीशियन, फिटर समेत विभिन्न ट्रेड के लिए वैकेंसी, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL), भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 रिक्तियां हैं, जिन पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेजों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 ।

    06:21 (IST)13 Jan 2020
    BHEL BPL Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तें

    भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास और NCVT MIS पोर्टल का अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर बहुत जरूरी है। वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

    06:05 (IST)13 Jan 2020
    BHEL BPL Recruitment 2020: भेल भोपाल में इतने हैं खाली पद

    भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 260 पद हैं, जिनमें फिटर - 140, टर्नर - 35, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) - 6, मैकेनिक मोटर वाहन - 6, मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10, मेसन- 8, पेंटर (सामान्य) - 5, इलेक्ट्रीशियन - 140, वेल्डर - 45, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 10, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) - 70, प्लम्बर - 610 और कारपेंटर - 8 के पद शामिल हैं। कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण- अनारक्षित 275, ओबीसी 82, एससी- 83, एसटी- 110

    06:00 (IST)13 Jan 2020
    BHEL BPL Recruitment 2020: जानिए कैसे करें आवेदन

    सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल (https://ncvtmis.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डाक के जरिए बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक भेजने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    22:30 (IST)12 Jan 2020
    Indian Army Recruitment 2020: जानें योग्यता और पदों का विवरण

    एनसीसी पुरुषों के लिए खाली पदों की संख्या - 50,
    एनसीसी महिलाओं के लिए खाली पदों की संख्या - 05

    आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीसी बी या सी प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु सीमा: 01-25/2020 को 19 वर्ष से 25 वर्ष तक।

    22:16 (IST)12 Jan 2020
    Indian Army Recruitment 2020: यहां देखें भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

    आवेदन शुरू: 08/01/2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/02/2020
    अंतिम तिथि पूरी फॉर्म: 06/02/2020
    कोर्स शुरू: अक्टूबर 2020

    22:01 (IST)12 Jan 2020
    Indian Army Recruitment 2020: आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 06 फरवरी तक

    भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2020 तक या उससे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    21:34 (IST)12 Jan 2020
    Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में 50 से ज्यादा रिक्तियां, महिला और पुरुष कर सकते हैं अप्लाई

    भारतीय सेना में शामिल होने का यह सबसे अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी ने पुरुष / महिला उम्मीदवारों के लिए एनसीसी 48 वीं विशेष प्रवेश की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। जो उम्मीदवारों को भारतीय सेना में एनसीसी प्रवेश रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। यहां कुल 55 पदों पर रिक्तियां हैं।

    21:02 (IST)12 Jan 2020
    Indian Coast Guard Recruitment 2020: जानें नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी

    इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक वेतन 21700 / – (पे लेवल -3) होगा। इसके अलावा नियमों के अनुसार ड्यूटी की जगह / पोस्टिंग की प्रकृति के आधार पर महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। रिजवर्ड कैटगरी के हिसाब से रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है- UR (GEN) – 113, EWS – 26, OBC – 75, ST – 13, SC – 33

    20:34 (IST)12 Jan 2020
    Indian Coast Guard Recruitment 2020: योग्यता योग्यता और अनुभव

    इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नाविक जीडी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान विषय होना जरूरी है। (न्यूनतम कट ऑफ में 5% की छूट SC / ST उम्मीदवारों और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खेल कर्मियों के लिए दी जाएगी, जिन्होंने ओपन नेशनल चैम्पियनशिप / अंतरराज्यीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में किसी भी क्षेत्र की खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है)। आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है।

    20:09 (IST)12 Jan 2020
    Indian Coast Guard Recruitment 2020: भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 15-20 फरवरी को होगा जारी

    आवेदन की आखिरी तारीख 02 फरवरी 2020 तक होगी। आवेदन करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiancoastguard.gov.in/ पर 26 जनवरी को एक्टिव किया जाएगा। नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती परीक्षा मार्च 2020 में देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 से 20 फरवरी के बीच वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

    19:36 (IST)12 Jan 2020
    Indian Coast Guard Recruitment 2020: नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

    इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) यूनियन के एक सशस्त्र बल ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 260 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गए है। नोटिफिकेशन https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_26_1920b.pdf के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जनवरी 2020 से इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।

    19:01 (IST)12 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

    उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास प्रमाण के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। चयनित उम्मीदवार 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000 से 56,900 रुपये के बीच वेतनमान पाने के पात्र होंगे।

    18:33 (IST)12 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: कुल 1817 खाली पदों के लिए 23 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1817 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार तय समय के अंदर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    18:06 (IST)12 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: 10वीं पास के लिए MTS पदों पर निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी-अराजपत्रित मंत्री पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    17:34 (IST)12 Jan 2020
    DSSSB Recruitment 2020: जूनियर क्‍लर्क समेत इन पदों पर भर्ती के मौके

    दिल्‍ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने जूनियर क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, हिंदी ट्रांस्‍लेटर समेत 536 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं तथा आयुसीमा अलग अलग हैं जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। उम्‍मीदवार 06 फरवरी तक भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    17:06 (IST)12 Jan 2020
    Western Railway Recruitment 2020: ये है आवेदन करने का तरीका

    आवेदन करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:39 (IST)12 Jan 2020
    Western Railway Recruitment 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी योग्‍यताएं

    10वीं पास ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 06 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। ये सभी योग्‍यताएं रखने वाले उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:05 (IST)12 Jan 2020
    Western Railway Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    मुंबई डिवीजन 792दाहोद कार्यशाला 187अहमदाबाद डिवीजन 603पर्ल वर्कशॉप 396रतलाम डिवीजन 455बड़ौदा डिवीजन 489भावनगर डिवीजन 157राजकोट डिवीजन 140महालक्ष्मी कार्यशाला 64भावनगर वर्कशॉप 73साबरमती वर्कशॉप 86हेड क्वार्टर ऑफिस (मुख्यालय कार्यालय) 66कुल 3553

    15:28 (IST)12 Jan 2020
    Western Railway Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी हैं बंपर भर्तियां

    वेस्‍टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।

    14:32 (IST)12 Jan 2020
    Delhi High Court Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जानकारी

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार delhihighcourt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा – एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स (लिखित) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिटेस् को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

    13:54 (IST)12 Jan 2020
    Delhi High Court Recruitment 2020: भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू होंगे और 21 जनवरी 2020 रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। आवेदक 21 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

    13:36 (IST)12 Jan 2020
    NEKRTC Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है। उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से अपना शुल्‍क जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 06 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट nekrtc.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी है।