सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम बैंक, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अलावा कहां कहां सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। इसकी जानकारी यहां दे रहे हैं। हम यहां बता रहे हैं कि आप किस नौकरी के लिए कब तक और कैसे आवेदन कर सकते हैं। आप नौकरी के लिए आवेदन के पात्र हैं या नहीं हैं। इसकी जानकारी भी आप आसानी से निकाल सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साइंस & टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ़ बिहार के तहत गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

गुजरात स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSPHC) ने बेस सिविल इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSPHC) जॉब 2020 के लिए 14 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), उत्तराखंड ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नीट 2020 का क्या है ड्रेस कोड, जानिए सावधानी के महत्वपूर्ण तीन चरण और गाइडलाइंस जानने के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

17:09 (IST)11 Sep 2020
UPPSC 2018 Final Result 2020: अनुज मेहरा ने टॉप किया

अनुज मेहरा ने पीसीएस मेन 2020 परीक्षा में टॉप किया, उसके बाद संगीता राघव, जिन्होंने दूसरा रैंक और ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने जानकारी साझा की।

16:47 (IST)11 Sep 2020
UPPSC 2018 Final Result 2020: PCS मेन्स 2018 का अंतिम परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार (11 सितंबर) को यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स 2018 का अंतिम परिणाम घोषित किया। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं।

16:03 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

IBPS RRB Office Assistant admit card 2020: आवेदन शुरू: 01/07/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/07/2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 21/07/2020
प्री एग्जाम ट्रेनिंग: 24-29 अगस्त 2020
पीईटी एडमिट कार्ड उपलब्ध: अगस्त 2020
परीक्षा की तारीख प्रारंभिक: सितंबर 2020
प्रवेश पत्र उपलब्ध पूर्व परीक्षा: 11/09/2020

15:37 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

IBPS RRB Office Assistant admit card 2020: चरण 1: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर और "Download Online Prelim Exam Call Letter for CRP-RRBs-IX -OA- (99.92% candidates have been allotted centre of their choice)" लिकं पर क्लिक करे।
चरण 3: आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहां “Click here to Download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP-RRBs-IX -Office Assistants” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, जन्म तिथि और सत्यापन के लिए एक कैप्चा दर्ज करना होगा।
चरण 5: ’लॉग-इन’ बटन पर क्लिक करें
चरण 6: IBPS RRB क्लर्क कॉल लेटर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 7: IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

15:00 (IST)11 Sep 2020
IBPS RRB Office Assistant admit card 2020: जारी हुआ ग्रुप 'B' ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने ग्रुप 'B' ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) की भर्ती के लिए आरआरबी (CRP-RRBs-IX) के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए कॉल लेटर / एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

14:20 (IST)11 Sep 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य (अनारक्षित) 25
EWS 04
SC 01
ST 01
EBC 09
बैकवर्ड 01
बैकवर्ड फीमेल 02
कुल 43

13:53 (IST)11 Sep 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: भरे जाने हैं रेंज ऑफिसर के पद

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन ने बिहार पुलिस में रेंज ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 16 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

13:09 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

12:41 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 4 वर्ष पूर्व का वैध प्रोफेश्‍नल हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 18 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:10 (IST)11 Sep 2020
Oil India Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण


अनारक्षित 18
EWS 03
OBC 09
SC 02
ST 04
कुल 36

11:46 (IST)11 Sep 2020
Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।

11:12 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

10:44 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:15 (IST)11 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105
SEBC 24
SC 34
ST 47
कुल 210

09:48 (IST)11 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

09:19 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

08:48 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

08:22 (IST)11 Sep 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

07:57 (IST)11 Sep 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

07:34 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित है।

07:11 (IST)11 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पशुपालन, पशु पैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या बीसीए डिग्री के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु में आरक्षित उम्‍मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

06:44 (IST)11 Sep 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य (अनारक्षित) 25
EWS 04
SC 01
ST 01
EBC 09
बैकवर्ड 01
बैकवर्ड फीमेल 02
कुल 43

06:20 (IST)11 Sep 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: भरे जाने हैं रेंज ऑफिसर के पद

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन ने बिहार पुलिस में रेंज ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 16 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

22:31 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 06 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, देखें जरूरी तारीख

IGNTU Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 07 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2020

21:33 (IST)10 Sep 2020
IGNTU Recruitment 2020: टीचिंग पदों पर भर्ती

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) ने टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 अक्टूबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

21:16 (IST)10 Sep 2020
1.60 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 206 परीक्षा केंद्र

UPSEE Admit Card 2020: परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.60 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं, जो 206 केंद्रों पर आयोजित होंगे, जिसमें यूपी में 187 और यूपी के बाहर 19 अन्य शामिल होंगे। राज्य के बाहर के केंद्रों में दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुंबई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की और कलकत्ता शामिल हैं।

20:38 (IST)10 Sep 2020
UPSEE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

UPSEE Admit Card 2020: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी upsee.nic.in पर जाएं

चरण 2: डाउनलोड करें और डाउनलोड यूपीएसईई एडमिट कार्ड 2020 के लिए लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: आपको एक नए लॉगिन पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा

चरण 4: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके परीक्षा पोर्टल पर लॉग ऑन करें

चरण 5: लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड हॉल टिकट डाउनलोड करें

चरण 6: आपका यूपीएसईई 2020 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

चरण 7: हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

20:10 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

UPSEE Admit Card 2020:  UPSEE Admit Card 2020: आवेदन शुरू: 27 जनवरी 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2020 शाम 05:00 बजेअंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 15 मई 2020अंतिम तिथि सुधार: 18 मई 2020परीक्षा जिला अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2020परीक्षा तिथि: 20 सितंबर 2020एडमिट कार्ड उपलब्ध: 10 सितंबर 2020

19:37 (IST)10 Sep 2020
UPSEE Admit Card 2020: यूपी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ ने आगामी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (state-level entrance exam, UPSEE) के लिए एडमिट कार्ड 2020 जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने UPSEE 2020 के लिए आवेदन किया था वे अब आधिकारिक परीक्षा पोर्टल upsee.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

19:04 (IST)10 Sep 2020
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CUCET Admit Card 2020: चरण 1: CUCET की आधिकारिक साइट cucetexam.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें'
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको लॉग-इन करना होगा।
चरण 4: परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय आपके द्वारा निर्धारित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके, खाली स्थानों को भरें।
चरण 5: 'लॉग-इन टैब पर क्लिक करें।
चरण 6: CUCET एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

18:42 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 18 से 20 सितंबर CUCET, एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जानकारी

CUCET Admit Card 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 18 से 20 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना लॉग-इन विवरण दर्ज करना होगा। CUCET एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पंजीकृत रोल नंबर के साथ उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर होंगे।

17:46 (IST)10 Sep 2020
CUCET Admit Card 2020: cucetexam.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने गुरुवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जिन उम्मीदवारों ने किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे cucetexam.in पर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

17:15 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

IIT Patna Recruitment 2020: सेल्फ अटेस्टिड आवेदन dsttdf473@gmail.com पर या पते पर हार्ड कॉपी में ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं; डॉ. ए के ठाकुर, कमरा नं 216, ब्लॉक 4, भौतिकी विभाग, IIT पटना, बिहटा - 801106, PATNA। दो अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 29 सितंबर 2020 को शाम 05:00 बजे तक प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन जमा करना चाहिए।

16:36 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: अन्य पदों के लिए ये चाहिए योग्यता

IIT Patna Recruitment 2020: SRF: M.Sc. (भौतिकी / सामग्री विज्ञान) या बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / डिजाइन) कम से कम 2 साल का अनुभव है, जो पेटेंट / रिसर्च पेपर प्रकाशन / उत्पाद डिजाइन / उद्योग अनुभव।
JRF: M.Sc. (भौतिकी / सामग्री विज्ञान) या B.Tech। (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / डिजाइन) गेट / नेट के साथ।
प्रोजेक्ट एसोसिएट / सहायक: M.Sc. (भौतिकी / सामग्री) या बी.टेक। (इलेक्ट्रॉनिक्स / सामग्री / मेकाट्रोनिक्स)।

16:05 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आरए- I पद के लिए शैक्षणिक योग्यता

IIT Patna Recruitment 2020: आरए- I: पीएचडी (भौतिक विज्ञान / सामग्री विज्ञान) या एम. टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / मेक्ट्रोनिक्स) के साथ परियोजना के लिए वांछनीय क्षेत्र में 03 वर्ष का अनुभव पेटेंट / रिसर्च पेपर प्रकाशन / उत्पाद डिजाइन और विकास के माध्यम से स्पष्ट किया जाना चाहिए। 03 वर्ष से कम अनुभव वाले उम्मीदवारों को परियोजना के लिए प्रासंगिक पेटेंट / उत्पाद विकास के माध्यम से असाधारण उज्ज्वल प्रदर्शन के मामले में भी माना जा सकता है।

15:31 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

IIT Patna Recruitment 2020: आरए- I: 02 पद
SRF / JRF: 02 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट / असिस्टेंट: 01 पद

14:59 (IST)10 Sep 2020
IIT Patna Recruitment 2020: RA-I, SRF / JRF समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना ने RA-I, SRF / JRF और प्रोजेक्ट एसोसिएट / असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 29 सितंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

14:30 (IST)10 Sep 2020
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन-सिविल इंजीनियरिंग) (एस -1 लेवल): सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से डिप्लोमा. आयुसीमा: 30 वर्ष.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (एस -1 लेवल) ड्राफ्ट्समैन: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से डिप्लोमा. आयुसीमा: 30 वर्ष
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (S-1 लेवल): मेटलर्जी / मेटालर्जिकल साइंस और मटेरिअल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा. आयुसीमा: 30 वर्ष.

14:09 (IST)10 Sep 2020
IGM मुंबई जूनियर टेक्निशियन, सुपरवाइजर और अन्य रिक्ति विवरण

सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन-सिविल इंजीनियरिंग) (एस -1 लेवल): 01 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (एस -1 लेवल) ड्राफ्ट्समैन: 01 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (एस -1 लेवल): 02 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (एस -1 लेवल): 05 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन) (एस -1 लेवल): 02 पद
सुपरवाइजर (सुरक्षा अधिकारी) एस -1: 01 पद
एनग्रेवर (बी -4 लेवल): 07 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (हिंदी) बी -3 लेवल: 01 पद
जूनियर टेक्निशियन डब्ल्यू -1: 10 पद

13:24 (IST)10 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: IGM मुंबई नौकरी अधिसूचना

भारत सरकार टकसाल मुंबई (IGM मुंबई) ने जूनियर टेक्निशियन, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार टकसाल मुंबई (IGM मुंबई) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 04 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.