10वीं 12वीं पास करने के साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट्स ऐसे विकल्प की तलाश में रहते हैं, जिससे कि उनकी सरकारी नौकरी लग जाए। मतलब 10वीं 12वीं की पढ़ाई खत्म होते ही वे चाहते हैं कि उनकी नौकरी लग जाए। राज्य अपने यहां बोर्ड के 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी कर रहे हैं। इसी के साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। हम यहां ऐसे ही स्टूडेंट्स के लिए 10वीं 12वीं पास के लिए निकली हुईं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा यहां हम ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी भी दे रहे हैं।

RRB NTPC CBT 1 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: Check Here

यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब और दिल्ली समेत देशभर के अलग अलग राज्यों में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के भी अलग अलग विभागों में भी सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आप जिस राज्य के हैं उसी राज्य में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अपने राज्य में निकली हुई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थित में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Sarkari Naukri 2020: Check Latest Sarkari Jobs Notification Here

Live Blog

Highlights

    19:53 (IST)22 Jul 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: फॉरेस्ट गार्ड पदों पर वैकेंसी

    सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

    17:46 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए कब और कहां होगी लिखित परीक्षा

    CRPF Recruitment 2020: इन पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को ली जाएगी। नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम शहरों में परीक्षा होगी।

    17:03 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: CRPF भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

    CRPF Recruitment 2020: सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। भर्ती अनुभाग के तहत सीआरपीएफ एसआई, एएसआई और कांस्टेबल नौकरी अधिसूचना पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करें। सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र भेजें, दो नए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। परीक्षा अर्थात "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा, 2020" लिफाफे के शीर्ष पर लिखकर "DIGP, ग्रुप सेंटर, CRPF, भोपाल, गांव-बंगरासिया, तालुक-हुजूर, जिला-भोपाल, MP-462045" पर भेजें।

    16:39 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर कुल 789 रिक्तियां, देखें डिटेल

    CRPF Recruitment 2020: कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) - 121 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) - 175 पद, कांस्टेबल (कुक) 116, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट) 84, हेड कॉन्स्टेबल (फिजियोथेरेपी असिस्टेंट) नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) 88 समेत विभिन्न पदों पर कुल 789 पद खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    16:06 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: CRPF भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

    CRPF Recruitment 2020: इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर के लिए SI पद: 200 रुपए

    अन्य सभी पोस्ट: 100 रुपए

    एससी / एसटी: 0 रुपए

    सभी श्रेणी महिला: कोई आवेदन शुल्क नहीं

    15:33 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: CRPF भर्ती के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

    CRPF Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 जुलाई 2020

    ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

    परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2020

    एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: दिसंबर 2020

    15:05 (IST)22 Jul 2020
    CRPF Recruitment 2020: कुल 789 खाली पदों पर आवेदन शुरू

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2020 से आवेदन कर सकते हैं।

    14:10 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर स्‍केल II और III के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ 850 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। उम्‍मीदवारों को 27 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा इसके बाद प्रीलिम्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे और भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

    13:40 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: पदानुसार निर्धारित आयुसीमा की जानकारी

    स्केल II सीनियर मैनेजर पदों के लिए, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्केल II मैनेजर स्तर के पदों के लिए 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्केल I असिस्‍टेंट मैनेजर के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है और ऑफिस असिस्‍टेंट के लिए, उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

    13:10 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण तिथियां

    जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स और साक्षात्कार पास करेंगे, उन्हें भारत भर के बैंकों में नौकरियों के लिए चुना जाएगा। इस भर्ती के तहत 43 बैंकों ने नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है। एप्लिकेशन विंडो 1 जुलाई से खुलेगी और 27 जुलाई को बंद होगी।

    12:32 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स (RRBs) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की ऑफिसर स्केल I, II, और III के पदों पर भर्ती की जाएगी जो ग्रुप A के पद हैं तथा ग्रुप B लेवल पर कार्यालय सहायक (मल्‍टीपर्पस) पदों पर भी भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    11:51 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जुलाई है जबकि अन्‍य महत्‍वपूर्ण तिथियों की जानकारी बाद में जारी होगी। इंस्टिट्यूट की ओर से अभी विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है।

    11:29 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। 8वीं पास से लेकर डिप्‍लोमा धारकों तक के लिए नौकरी पाने का मौका है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    10:51 (IST)22 Jul 2020
    SGPGI Lucknow Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    सिस्टर ग्रेड II (स्टाफ नर्स) 617
    जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट 23
    मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (MLT) 134
    तकनीशियन (रेडियोग्राफी) 04
    तकनीशियन (रेडियोलॉजी) 26
    ड्राइवर (साधारण ग्रेड) 10
    चिकित्सा सामाजिक सेवा अधिकारी ग्रेड-II 11
    कुल 825

    10:26 (IST)22 Jul 2020
    SGPGI Lucknow Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर होनी है भर्ती

    संजय गांधी पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में सिस्‍टर समेत स्‍टाफ नर्स के कुल 825 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती में 8वीं पास के लिए ड्राइवर के पद भी शामिल हैं। अन्‍य पदों पर मेडिकल डिग्री/डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    09:56 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    09:29 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    08:50 (IST)22 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    ओपन मेरिट 4345 पद
    अनुसूचित जाति 879 पद
    अनुसूचित जनजाति 766 पद
    सामाजिक जाति 246 पद
    ALC/ आईबी 301 पद
    RBA 1117 पद
    पीएसपी 228 पद
    EWS 633 पद
    कुल 8575 पद

    08:19 (IST)22 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

    07:44 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर स्‍केल II और III के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ 850 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। उम्‍मीदवारों को 27 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा इसके बाद प्रीलिम्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे और भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

    07:14 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: पदानुसार निर्धारित आयुसीमा की जानकारी

    स्केल II सीनियर मैनेजर पदों के लिए, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्केल II मैनेजर स्तर के पदों के लिए 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्केल I असिस्‍टेंट मैनेजर के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है और ऑफिस असिस्‍टेंट के लिए, उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

    06:43 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020:महत्‍वपूर्ण तिथियां

    जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स और साक्षात्कार पास करेंगे, उन्हें भारत भर के बैंकों में नौकरियों के लिए चुना जाएगा। इस भर्ती के तहत 43 बैंकों ने नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है। एप्लिकेशन विंडो 1 जुलाई से खुलेगी और 27 जुलाई को बंद होगी।

    06:08 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स (RRBs) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की ऑफिसर स्केल I, II, और III के पदों पर भर्ती की जाएगी जो ग्रुप A के पद हैं तथा ग्रुप B लेवल पर कार्यालय सहायक (मल्‍टीपर्पस) पदों पर भी भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    22:27 (IST)21 Jul 2020
    महाराष्‍ट्र सरकार में होगी 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लिए 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, राज्य की पहली महिला कैटाल, नागपुर में 1400 महिला कर्मियों का बटालियन रखने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी है।

    22:08 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: जम्‍मू कश्‍मीर डाक सेवा में 442 पदों पर होगी भर्ती

    इंडिया पोस्ट (Bhartiya Dak Vibhag) ने जम्मू और कश्मीर सर्कल में डाक सेवा से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवकों के पदों के लिए कुल 442 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।

    21:47 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सभी कैटैगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है तथा किसी को भी शुल्‍क में छूट नहीं है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.nainitalbank.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित है।

    21:13 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में MBA की डिग्री होनी जरूरी है। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 22 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 30 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:36 (IST)21 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    चार्टर्ड अकाउंटेंट 03
    क्रेडिट ऑफिसर 20
    रिस्‍क ऑफिसर 01
    मार्केटिंग ऑफिसर 04
    लॉ ऑफिसर 01
    प्‍लानिंग ऑफिसर 01
    कुल 30

    20:09 (IST)21 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर बनने का है मौका

    नैनिताल बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 30 ऑफिसर के पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 21 जुलाई से पहले आवेदन करें।

    19:32 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित, ईडब्‍ल्‍यूएस तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    19:00 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी मौजूद है। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    18:36 (IST)21 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    ब्लॉक हेल्‍थ मैनेजर (BHM) 59
    ब्लॉक अकाउंटेंट 50
    ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र (BCM) 78
    सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र (STS) 193
    सीनियर ट्यूबरकुलोसिस लैब सुपरवाइज़र (STLC) 60
    वेक्टर बॉर्न डिजीज सुपरवाइजर (VBDS) 32
    कुल 472

    18:10 (IST)21 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर तथा सीनियर सुपरवाइज़र के पदों पर मौके

    स्‍टेट हेल्‍‍थ सोसायटी बिहार में ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है जिसके माध्‍यम से कुल 472 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

    16:44 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    15:57 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    15:33 (IST)21 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    ओपन मेरिट 4345 पद
    अनुसूचित जाति 879 पद
    अनुसूचित जनजाति 766 पद
    सामाजिक जाति 246 पद
    ALC/ आईबी 301 पद
    RBA 1117 पद
    पीएसपी 228 पद
    EWS 633 पद
    कुल 8575 पद

    15:02 (IST)21 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

    14:19 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जुलाई है जबकि अन्‍य महत्‍वपूर्ण तिथियों की जानकारी बाद में जारी होगी। इंस्टिट्यूट की ओर से अभी विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है।

    13:52 (IST)21 Jul 2020
    Sarkari Naukri Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। 8वीं पास से लेकर डिप्‍लोमा धारकों तक के लिए नौकरी पाने का मौका है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    13:19 (IST)21 Jul 2020
    SGPGI Lucknow Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    सिस्टर ग्रेड II (स्टाफ नर्स) 617, जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट 23,मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (MLT) 134, तकनीशियन (रेडियोग्राफी) 04, तकनीशियन (रेडियोलॉजी) 26, ड्राइवर (साधारण ग्रेड) 10, चिकित्सा सामाजिक सेवा अधिकारी ग्रेड-II 11, कुल 825