उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती (UKSSSC Steno Recruitment 2020) के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर (SBI CBO Recruitment 2020) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां 4 हजार से अध‍िक रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।

Sarkari Naukri 2020: Check Sarkari Jobs Notification Here

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और काफी समय से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आवेदन करने का यह सबसे अच्छा समय है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों ने अपने यहां विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 और फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बिहार पुलिस CSBC के इस भर्ती अभियान में फॉरेस्ट गार्ड के कुल 484 पद और फॉरेस्टर के 236 पदों को भरा जाना है। इन दोनों पदों पर कुल 720 रिक्तियां शामिल हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check here

Live Blog

20:03 (IST)01 Aug 2020
High Court Law Clerk Recruitment 2020: लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज और लखनऊ बेंच उत्तर प्रदेश ने लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यहां कुल 102 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती आवेदन को भरना चाहते हैं, वे पूरी भर्ती विज्ञापन को पढ़ने के बाद आवेदन भर सकते हैं।

19:37 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

JKSSB Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

18:44 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

JKSSB Recruitment 2020: कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

18:15 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

JKSSB Recruitment 2020: ओपन मेरिट 4345 पदअनुसूचित जाति 879 पदअनुसूचित जनजाति 766 पदसामाजिक जाति 246 पदALC/ आईबी 301 पदRBA 1117 पदपीएसपी 228 पदEWS 633 पदकुल 8575 पद

17:25 (IST)01 Aug 2020
JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।

17:06 (IST)01 Aug 2020
सिपाही भर्ती के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Bihar Police Recruitment 2020: जिन उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। होमगार्ड के लिए, उम्मीदवारों की आयु 24 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

16:29 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा 01/01/2020 तक

Bihar Police Recruitment 2020: न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।अधिकतम आयु: 25 वर्ष।

होम गार्ड के लिए: 24-50 वर्ष।

भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

15:59 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन शुल्क

Bihar Police Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 450 रुपएएससी / एसटी: 112 रुपएउम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान फीस मोड के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।

15:28 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

CSBC Bihar Police Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 03 जुलाई 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2020वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2020परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचितएडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

15:05 (IST)01 Aug 2020
CSBC Bihar Police Recruitment 2020: सिपाही पदों के लिए मांगे आवेदन

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, (CSBC) ने सिपाही पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 551 पदों को भरा जाना है। सिपाही पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2020 तक है।

14:26 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ दर्ज करें आवेदन

भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

13:58 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्‍येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 अक्‍टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्‍मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट भी क्‍वालिफाई करना होगा।

13:28 (IST)01 Aug 2020
Indian Army Military Police Recruitment 2020: पदों का विवरण तथा पे-स्‍केल

इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्‍जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्‍त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

13:00 (IST)01 Aug 2020
Indian Army Military Police Recruitment 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी

भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्‍जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्‍जर के पदों पर केवल महिला उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्‍त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

12:40 (IST)01 Aug 2020
UPSC CMS Recruitment 2020: एग्जाम एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

12:05 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्‍त निर्धारित है।

11:34 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्‍जेक्‍ट/स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्‍मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:08 (IST)01 Aug 2020
SBI CBO Recruitment 2020: ये है सर्किल वाइस पदों का विवरण

अहमदाबाद 750 बेंगलुरू 750 भोपाल 296 चेन्‍नई 550 हैदराबाद 550 जयपुर 300 महाराष्‍ट्र 517 कुल 3850

10:45 (IST)01 Aug 2020
SBI CBO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर की जानी है भर्ती

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बैंकिंग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्‍मीदवार ही इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं। अन्‍य सभी निर्धारित योग्यताएं और भर्ती से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

10:29 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

10:11 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

09:45 (IST)01 Aug 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

09:13 (IST)01 Aug 2020
UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

08:50 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण कुल: 559 पोस्ट

UPSC CMS Recruitment 2020: रेलवे में सहायक डिवीजन मेडिकल ऑफिसर ADMO: 300 पोस्टIOF में सहायक चिकित्सा अधिकारी AMO, स्वास्थ्य सेवाएं: 66 पदCHS केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट: 182 पोस्टएनडीएमएस या ईडीएमसी या एसडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ ग्रेड 2: 04 पदनई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ: 07 पोस्ट

08:32 (IST)01 Aug 2020
UPSC CMS के लिए कौन कर सकता है आवेदन और शुल्क

UPSC CMS Recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी: 200 रुपए, एससी / एसटी / पीएच: कोई आवेदन शुल्क नहीं, सभी श्रेणी महिला: कोई आवेदन शुल्क नहीं

08:10 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC CMS Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 29 जुलाई 2020, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 20 अपराह्न 06:00 बजे तक, अंतिम तिथि ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 18 अगस्त 2020, वापसी आवेदन पत्र: 25 अगस्त 2020, परीक्षा तिथि: 22अक्टूबर 2020, एडमिट कार्ड डाउनलोड: अक्टूबर 2020

07:53 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कुल 559 रिक्तियां, देना होगा कंप्यूटर आधारित टेस्ट

UPSC CMS Recruitment 2020: UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर, 2020 है। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को बाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस साल यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए 559 रिक्तियां जारी की हैं।

07:33 (IST)01 Aug 2020
UPSC CMS Recruitment 2020: एग्जाम एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

07:00 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: 35,000 रुपए तक का पे स्केल

NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक: 5,000 रुपए
यंग फेलो - 35,000 रुपए
क्लस्टर स्तर संसाधन व्यक्ति - 2,500 रुपए

06:40 (IST)01 Aug 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन

NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक, युवा साथी - अर्थशास्त्र / ग्रामीण विकास / ग्रामीण प्रबंधन / राजनीति विज्ञान / समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य / विकास अध्ययन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर आवेदन कर सकते हैं। वहीं क्लस्टर स्तर संसाधन व्यक्ति - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

22:34 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: रिक्तियों का विवरण

NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक - 10 पद
युवा फेलो - 250 पद
क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन - 250 पोस्ट

22:10 (IST)31 Jul 2020
NIRDPR Recruitment 2020: सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 250 क्लस्टर के लिए भर्ती

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (NIRD & PR), हैदराबाद (NIRDPR) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चिन्हित 250 क्लस्टर में काम करने के लिए स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, यंग फैलो और क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

21:54 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Allahabad High Court Recruitment 2020: आवेदन शुल्‍क सभी कैटैगरी के कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपए है। ऐप्लिकेशन फीस डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से जमा की जा सकती है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से सभी जरूरी जानकारियां देखकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर 08 अगस्‍त तक आवेदन कर सकते हैं।

21:28 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

Allahabad High Court Recruitment 2020:किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेश्‍नल अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 से 26 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, आरक्षित उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

20:59 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 Live Updates: इतने पे-स्केल पर मिलेगी नौकरी

Allahabad High Court Recruitment 2020: बता दें कि कुल 102 पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं। लॉ क्‍लर्क ट्रेनी के पदों पर उम्‍मीदवारों को भर्ती किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन में इस संबंध में पूरी जानकारी मौजूद है।

20:32 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: यहां देखें जरूरी जानकारी, आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्‍त तक

Allahabad High Court Recruitment 2020: इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में ट्रेनी लॉ क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती की सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें। आवेदन 08 अगस्‍त तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

20:00 (IST)31 Jul 2020
Allahabad High Court Recruitment 2020: क्‍लर्क के पदों पर की जाएगी भर्ती

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में ट्रेनी लॉ क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लॉ की डिग्री प्राप्‍त उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

19:33 (IST)31 Jul 2020
HPTET 2020 परीक्षा COVID19 के कारण स्‍थगित

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने COVID-19 महामारी के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जून 2020 की परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा 02 अगस्त से 9 बजे तक आयोजित होने वाली थी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड महामारी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संशोधित तिथियों की घोषणा करेगा।

18:59 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750/- रुपए है जबकि तथा अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्‍त निर्धारित है।

18:29 (IST)31 Jul 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जो किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्‍जेक्‍ट/स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट हैं। उम्‍मीदवारों के पास किसी सहकारी बैंक में काम का कम से कम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।