केंद्र और राज्य सरकारों ने देशभर में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई जा रहीं सरकारी नौकरियों में से किसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन तभी करें जब आप जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL), बैंगलोर ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 20 दिसंबर 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने सीनियर कंसल्टेंट / कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – राष्ट्रीय सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (NMRL) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (6 दिसंबर 2020) के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
इनोवेशन एंड इमर्जिंग टेक, स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 29 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। डिजिटल जर्नी विशेषज्ञ और डिजिटल सेल्स ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 26 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। UI/UX स्पेशलिस्ट और टेस्टिंग स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित है। इन सभी पदों पर आयु की गणना 01 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।
डिजिटल रिस्क स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यनतम आयु 31 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष, लीड डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 29 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। लीड डिजिटल सेल्स पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 29 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। डिजिटल एनालिटिक्स स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 27 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
डिजिटल रिस्क स्पेशलिस्ट के 2 पद है, लीड डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप के लिए 1 पद रिक्त है, लीड डिजिटल सेल्स के लिए 1 पद, डिजिटल एनालिटिक्स स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद, इनोवेशन एंड इमर्जिंग टेक के लिए 1 पद, स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद, डिजिटल सेल्स ऑफिसर के लिए 3 पद, UI/UX स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद और टेस्टिंग स्पेशलिस्ट के लिए 2 पद हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल रिस्क स्पेशलिस्ट, लीड डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप, लीड डिजिटल सेल्स, डिजिटल एनालिटिक्स स्पेशलिस्ट, इनोवेशन एंड इमर्जिंग टेक, स्पेशलिस्ट, डिजिटल जर्नी विशेषज्ञ, डिजिटल सेल्स ऑफिसर, UI/UX स्पेशलिस्ट और टेस्टिंग स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2020 है।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शार्ट लिस्ट, रिटेन टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऑफिशिय वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।
नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल पदों कि संख्या 50 है। इन पदों पर आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर, 2020 है
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर, 2020 है।
पंजाब के SC/ ST और बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों को 1125 रु. आवेदन शुल्क देना होगा। भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। पंजाब राज्य के पीएच कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1750 रुपये एवं अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है।
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष निर्धारित योग्यता होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
जूनियर इंजीनियर्स (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 81 पद तथा जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के 4 पद हैं।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, पंजाब में जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। छत्तीसगढ़ के SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित हैं।
उम्मीदवार का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें प्रारंभिक और मुख्य साक्षात्कार शामिल हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयोग ने 14 फरवरी, 2021 को दो पालियों में इस परीक्षा को आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे और मुख्य परीक्षा 18 जून, 19, 20 और 21, 2021 को आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC State Service Exam 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू होने कि तिथि 14 दिसंबर, 2020 है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 तक है।
दौलत राम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफसर के पद पर आवेदन मांगे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की कुल संख्या 121 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों सस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2020 है।
असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 वर्ष एवं आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सहायक रेडियो ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं आधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यूपी पुलिस रेडियो सर्विस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्याता प्राप्त संस्थान से अनिवार्य विषय के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या फिजिक्स में मास्टर डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट सहित अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए कुल 328 पदों में से यूपी पुलिस रेडियों सर्विस में 2 पद, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 3 पद, रिसर्च ऑफिसर के 4 पद, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद और लेक्चरर के 130 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक रेडियो ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर आदि के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2020 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये देने होंगे। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 23 नवंबर, 2020 से 12 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
डिप्लोमा ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों को चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के 2 चरणों के बाद किया जाएगा। पगले ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदावरों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साल्व करना होगा।
नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 70 डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से 40 पद माइनिंग, 12 पद मैकेनिकल के, 10 पद इलेक्ट्रिकल के एवं 8 पद माइनिंग सर्वेयर के ट्रेड के लिए हैं।
माइनिंग के ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंको के साथ माइनिंग / माइनिंग एंड सर्वेइंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं माइन ट्रेड के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
NTPC Recruitment 2020: नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने डिप्लोमा ट्रेनी के 70 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है।
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फार्म भरने के मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर उम्मीदवार संस्थान के निर्धारित पते पर भेज दें।
जनरल मैनेजर (इंस्ट./पर्स एंड आईआरएस), यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पीओ: जादूगोड़ा माइंस, जिला: पूर्वी सिंघभूम, झारखंड-832102
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास होना चाहिए। वहीं मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों के पास 60 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसरा छूट प्रदान की जाएगी।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 244 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों में फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद , वेल्डर के 40 पद, टर्नर / मशीनिस्ट के 15 पद आदि हैं।