सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम यहां अलग अलग विभागों में देशभर में निकलीं सरकारी नौकरी इंडिया पोस्ट, कोलकाता (मेल मोटर सेवा), ने स्किल्ड आर्टीसन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2020 है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), सिलचर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

मेकॉन लिमिटेड ने जूनियर एक्जीक्यूटिव (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से मेकॉन लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (CCRUM) ने ड्राइवर, रिसर्च ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (यूनानी चिकित्सा विज्ञान) (CCRUM) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 02 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

16:36 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पद, रिक्तियां और योग्यता की डिटेल

Bihar COMFED Recruitment 2020: अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद, कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद, मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद, साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स में 2 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री।

16:09 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क

Bihar COMFED Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 700 / -
SC / ST: 350 / -
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

15:30 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar COMFED Recruitment 2020:
आवेदन शुरू: 07 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 07 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

14:52 (IST)10 Oct 2020
Bihar COMFED Recruitment 2020: काउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।

14:13 (IST)10 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

13:39 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: एप्लिकेशन फीस और अन्‍य जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्‍टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है। एग्‍जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

13:17 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार योग्‍य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:39 (IST)10 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

स्‍टाफ नर्स 525
स्‍टाफ नर्स पुरुष 222
ईसीजी तकनीशियन 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
लैब अटेंडेंट 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
प्रयोगशाला तकनीशियन 347
O.T. तकनीशियन 20
तकनीकी सहायक 38
तकनीशियन सहायक 42
व्यावसायिक चिकित्सक 06
ऑर्थो तकनीशियन 01
O.T. सहायक 01
O.T. परिचारक 16
रिसेप्‍शनिस्‍ट 04
डायलिसिस तकनीशियन 04
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
डार्क रूम असिस्‍टेंट 14
ऐनेस्‍थीसिया तकनीशियन 02
कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
डेंटिस्‍ट 03
डेंटल मैकेनिक 03
डेंटल टेक्‍नीशियन 12
आई स्‍पेशलिस्‍ट 67
स्‍पीच थेरेपिस्‍ट 06
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
ड्रेसर 03
ड्रेसर II 47
TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
नर्सिंग सिस्‍टर 06
डाइसेक्‍शन हॉल 12
मिडवाइफ (ANM) 03
प्रयोगशाला सहायक 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
कुल 2150

12:17 (IST)10 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: 2 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:47 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

11:22 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

10:56 (IST)10 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

10:30 (IST)10 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

09:58 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

09:34 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

09:08 (IST)10 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

08:22 (IST)10 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

07:58 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

07:19 (IST)10 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

06:53 (IST)10 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

06:29 (IST)10 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

22:31 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

CSMCRI Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर - केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (CSMCRI) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

22:10 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: टेक्निशियन के लिए पात्रता

CSMCRI Recruitment 2020: साइंस विषय के साथ एसएससी/10वीं स्टैण्डर्ड के साथ 55% अंकों के से आईटीआई सर्टिफिकेट या नेशनल/स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट या हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अप्रेंटिस ट्रेनी का 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा- 28 वर्ष

21:31 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

CSMCRI Recruitment 2020: प्रथम श्रेणी में बीएससी उत्तीर्ण होने के साथ इनोर्गनिक केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में एक वर्ष का अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /संगठन से केमिकल एनालिसिस में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा:- 28 वर्ष

21:15 (IST)09 Oct 2020
CSMCRI Recruitment 2020: टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन पदों पर भर्ती

सेंट्रल साल्ट & मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीटयूट (CSMCRI) ने टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर - केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (CSMCRI) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

20:32 (IST)09 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

20:09 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 10वीं पास से ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेट / समकक्ष होना चाहिए।
चालक - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेट / समकक्ष। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ राज्य लाइसेंस प्राधिकारी से ड्राइविंग लाइसेंस (लाइट मोटर वाहन)।
सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता। उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 01.09.2020 के अनुसार होनी चाहिए

19:37 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए पदानुसार कितनी मिलेगी सैलरी

Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 4440-7440 रुपये, G.P.-1650/ - (पे मैट्रिक्स का स्तर 1)
ड्राइवर - 5200-20200 रुपये, G.P.-1900 / - (पे मैट्रिक्स का स्तर 3)
सीनियर खाता सहायक लिपिक - 5,200 - 20,200 + जीपी 2,800 (एल - पे मैट्रिक्स का 6)
उप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 9300 - 34,800 + जीपी 4,400 (एल - पे मैट्रिक्स का 9)

19:03 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां देखें रिक्तियों का विवरण

Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16

ड्राइवर - 3 पद

सीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पद

उप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 13 पद

18:41 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Bank Recruitment 2020: Sr खाता सहायक और उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पंजीकरण / ऑनलाइन जमा करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2020एमटीएस और चालक पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020

17:55 (IST)09 Oct 2020
Bank Recruitment 2020: यहां MTS, ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पद पर वैकेंसी

बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

17:21 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए आवेदन कैसे करें

कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020: इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

16:35 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती 2020 आयु सीमा

कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के मामले में 48 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो; अन्य के मामले में 45 वर्षवेतनमान: रूपये.51550-1230-58930-1380-63070

16:11 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020: उम्मीदवार को भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा दी गई कानून की डिग्री का धारक होना चाहिए और उच्च न्यायालय में या अधीनस्थ न्यायालय में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस करना चाहिए.

15:37 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जरूरी तारीखें

कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2020

चालान के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2020

15:06 (IST)09 Oct 2020
कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020: डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती द्वारा डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

14:23 (IST)09 Oct 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

13:58 (IST)09 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

13:25 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

13:02 (IST)09 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।