सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम यहां देशभर में अलग अलग सरकारी विभागों में चल रही भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM MP) मध्यप्रदेश में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि ये भर्तियां 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के खाली पदों पर होने जा रही हैं। उम्मीदवार 08 अक्तूबर, 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सिविल जज पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिविल जज क्लास 2 (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2019 के द्वारा की जाएगी। एमपी उच्च न्यायालय सिविल जज के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट – mphc.gov.in पर शुरू होगा।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

आरोग्य विभाग, महाराष्ट्र ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत COVID-19 के लिए नर्स, मेडिकल ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने CISF और NDRF बीएन के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय असम (DSE असम) ने ग्रेजुएट टीचर (साइंस) और ग्रेजुएट टीचर (आर्ट्स) के पदों पर 5746 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:10 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AIASL एअर इंडिया भर्ती 2020

    AI एअरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जिसे पहले एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने कस्टमर एजेंट और पैरा मेडिकल एजेंट कम केबिन सर्विस एजेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 02 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:45 (IST)23 Sep 2020
    TN DBCWO भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार संबंधित प्राधिकारी को आवेदन भेजकर 24 सितंबर / 1 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ देख सकते हैं।

    13:13 (IST)23 Sep 2020
    TN DBCWO भर्ती 2020 आयु सीमा

    18 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
    इस भर्ती प्रक्रिया से पुदुक्कोट्टै में 47 पद और तिरुनेलवेली में 6 पद भरे जाने हैं।

    12:51 (IST)23 Sep 2020
    TN DBCWO भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार जो तमिल पढ़ने और लिखने में सक्षम और स्वादिष्ट शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन पकाने में सक्षम, उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

    12:36 (IST)23 Sep 2020
    TN DBCWO भर्ती 2020

    पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तमिलनाडु ने हॉस्टल कुक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर और 1 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    11:52 (IST)23 Sep 2020
    ऑल इंडिया रेडियो पार्ट-टाइम कॉरेस्पोंडेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक उम्मीदवारों को अपने भरे हुए आवेदन पत्र “स्टेशन के प्रमुख, ऑल इंडिया रेडियो, रातू रोड, रांची -834001 के पते पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों के भीतर जमा करने होंगे.

    11:15 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

    न्यूनतम 2 वर्ष के पत्रकारिता के अनुभव के साथ जर्नलिज्म / मास मीडिया में पीजी डिप्लोमा / डिग्री या ग्रेजुएट.
    उम्मीदवार को संबंधित जिला मुख्यालय पर या जिला मुख्यालय / नगर निगम सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में निवास करना चाहिए.

    10:48 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: वेतन

    मासिक पारिश्रमिक की गणना एनएसडी के परिपत्र संख्या 184) / आरएनयू -18, दिनांक- 18.10.2019 के अनुसार की जाएगी. वेतन की अधिकतम सीमा रु. 8000 प्रति माह है.

    10:18 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ऑल इंडिया रेडियो भर्ती 2020

    ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर), प्रसार भारती, रांची ने सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद और गुमला जिले में पार्ट-टाइम कॉरेस्पोंडेंट की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. जो NSD के वेबसाइट: http://www.newsonair.nic.in पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों (07 अक्टूबर 2020) तक आवेदन कर सकते हैं.

    09:52 (IST)23 Sep 2020
    एम्स ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

    09:21 (IST)23 Sep 2020
    AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 आयु सीमा

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 35 वर्ष

    जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 30 वर्ष

    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 18 से 40 वर्ष

    08:33 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 वेतनमान

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - रु. 9,300-34,800 / -
    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - रु. 5200-20200

    08:10 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: मैकेनिक के लिए पात्रता

    मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. मान्यताप्राप्त संस्थान / पॉलिटेक्निक से रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई / डिप्लोमा प्रमाण पत्र.

    07:50 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. मान्यता प्राप्त संस्थान /पॉलिटेक्निक से रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में आईटीआई / डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    07:28 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

    07:14 (IST)23 Sep 2020
    AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 की डिटेल्स

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल) - 3 पद

    असिटेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद

    असिटेंट इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 1 पद

    जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 6 पद

    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 4 पद

    जूनियर इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 4 पद

    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 6 पद

    मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 6 पद

    06:54 (IST)23 Sep 2020
    AIIMS, ऋषिकेश भर्ती 2020

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    22:28 (IST)22 Sep 2020
    52 विषयों में 4 हजार से ज्‍यादा असिस्‍टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती

    बिहार राज्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुल 52 विषयों के लिए असिस्‍टेंट प्रोफेसरों के 4638 रिक्त पदों की घोषणा जल्‍द की जानी है। जानकारी के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्‍ताह से शुरू होगी। राज्य में कई कॉलेज और विभाग बिना किसी शिक्षक या सिर्फ एक या दो शिक्षकों के साथ ही चल रहे हैं। बिहार स्‍टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के अध्यक्ष ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहले की तरह ही नियुक्ति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। अपने कार्यकाल के आधे से अधिक के साथ, वह भर्ती की प्रक्रिया को दिसंबर तक पूरा करना चाहते हैं क्योंकि आवेदन करने के लिए लगभग 40 दिन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। उन्‍होनें कहा कि पदों के विज्ञापन से लेकर आवेदन करने तक सभी कुछ ऑनलाइन होगा।

    22:03 (IST)22 Sep 2020
    UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्‍ट मेन्‍स एग्‍जाम के एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक मेन्‍स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्‍स परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट 18 अक्टूबर तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि किसी भी उम्‍मीदवार को एडमिट कार्ड के बगैर एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    21:36 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

    इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए निशुल्‍क है। भर्ती के लिए उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 26 सितंबर 2020 है।

    21:11 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नर्सिंग में BSC अथवा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्‍लोमा धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 26 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी। जो उम्‍मीदवार सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हों, वे ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    20:44 (IST)22 Sep 2020
    SAIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 82 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्‍मीदवारों को 8,000 रुपए मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    20:15 (IST)22 Sep 2020
    SAIL Recruitment 2020: ट्रेनी नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

    स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। SAIL एक पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग है जहां काम करने वाले उम्‍मीदवारों को सैलरी के साथ अच्‍छी सुविधाएं भी मिलेंगी। भर्ती के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसमें आवेदन और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    19:48 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    19:26 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    19:00 (IST)22 Sep 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
    आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
    ड्राट्समैन (सिविल) 15
    फिटर 10
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
    कुल 110

    18:34 (IST)22 Sep 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

    टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

    18:05 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

    Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

    17:39 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं

    सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

    17:08 (IST)22 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
    कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
    कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
    कांस्टेबल (आया) महिला 05
    कांस्टेबल (बढ़ई) 03
    कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
    कांस्टेबल (पेंटर) 12
    कांस्टेबल (दर्जी) 20
    कांस्टेबल (मोची) 20
    कांस्टेबल (माली) 09
    कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
    कांस्टेबल (कुक) महिला 26
    कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
    कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
    कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
    कांस्टेबल (नाई) महिला 12
    कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
    कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
    कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
    कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
    कुल 1522

    16:31 (IST)22 Sep 2020
    SSB Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि है नज़दीक

    सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

    16:05 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

    15:40 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए, 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:16 (IST)22 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 863
    OBC 217
    EWS 206
    SC 289
    ST 429
    PWD-A 07
    PWD-B 19
    PWD-C 26
    PWD-DE 04
    कुल 2060

    14:51 (IST)22 Sep 2020
    Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2060 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन 31 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन के लिए जरूरी सभी निर्देशों की पूरी जानकारी के साथ 30 सितंबर से पहले तक अपना आवेदन दर्ज कर दें। चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    14:17 (IST)22 Sep 2020
    मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन)

    - मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. मान्यताप्राप्त संस्थान / पॉलिटेक्निक से रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई / डिप्लोमा प्रमाण पत्र।

    13:40 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. मान्यता प्राप्त संस्थान /पॉलिटेक्निक से रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में आईटीआई / डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    13:10 (IST)22 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

    12:42 (IST)22 Sep 2020
    AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 खाली पदों की डिटेल्स

    असिटेंट इंजीनियर (सिविल) - 3 पद

    असिटेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद

    असिटेंट इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 1 पद

    जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 6 पद

    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 4 पद

    जूनियर इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 4 पद

    सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 6 पद

    मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 6 पद

    11:54 (IST)22 Sep 2020
    AIIMS, ऋषिकेश भर्ती 2020

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।