देशभर में अलग अलग विभागों में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। आरयूएचएस में 2000 पदों पर बंपर भर्तियां हो रही हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए 16 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां कृषि स्नातक ट्रेनी (AGT) पर होने जा रही हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का अंतिम तिथि 06 अक्तूबर है। ये भर्तियां रिटायर्ड प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, प्राइवेट सेक्रटरी, पर्सनल असिस्टेंट सलाहकार के रिक्त पदों को भरने के लिए कि जा रही हैं।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती द्वारा डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तमिलनाडु ने हॉस्टल कुक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 24 सितंबर से 1 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    16:45 (IST)25 Sep 2020
    UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकलीं नौकरी

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

    16:13 (IST)25 Sep 2020
    BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

    15:44 (IST)25 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    15:16 (IST)25 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

    अंग्रेजी - 253
    हिंदी - 292
    इत‍िहास - 316
    पॉलिटिकल साइंस - 280
    इकॉनामिक्‍स - 266
    साइकोलॉजी - 424
    फिजिक्‍स - 300
    केमेस्‍ट्री - 332
    गणित - 261
    जूलॉजी - 285
    बॉटनी - 333

    14:51 (IST)25 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

    14:15 (IST)25 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

    बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

    13:47 (IST)25 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    13:20 (IST)25 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    13:00 (IST)25 Sep 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
    आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
    ड्राट्समैन (सिविल) 15
    फिटर 10
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
    कुल 110

    12:33 (IST)25 Sep 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

    टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

    17:30 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

    पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक की जाँच करें.

    आयु सीमा (01.01.2020 को)

    उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    17:04 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    असम सिविल सेवा (जूनियर ग्रेड) -121

    असम पुलिस सेवा (जूनियर ग्रेड) -69

    सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ टैक्सेज -6

    डिस्ट्रिक्ट ट्रान्सपोर्ट ऑफिसर -5

    लेबर इंस्पेक्टर -18

    इंस्पेक्टर ऑफ़ टेक्सेस - 27

    इंस्पेक्टर ऑफ़ एक्साइज -7

    ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर -33

    असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर -4

    सब रजिस्ट्रार -31

    असिस्टेंट मैनेजर ऑफ़ इंडस्ट्रीज -10

    16:33 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कब तक कर सकते हैं आवेदन

    उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2020, 12:00 मध्यरात्रि तक या इससे पहले APSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2020 से शुरू किया जाएगा।

    16:00 (IST)24 Sep 2020
    APSC भर्ती 2020 अधिसूचना

    असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के 331 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार असम सिविल सर्विस, असम पुलिस सर्विस, सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ टैक्सेज, डिस्ट्रिक्ट ट्रान्सपोर्ट ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर ऑफ़ टेक्सेस, सब रजिस्ट्रार और अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:40 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार NABCONS भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 01 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2020 से 01 अक्टूबर 2020 तक दिए गये लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

    15:09 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: वेतन

    टीम लीडर: 80,000 रुपए प्रति माह.
    रिमोट सेंसिंग और जीआईएस एनालिस्ट:75,000 रुपए प्रति माह.
    सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: 75,000 रुपए प्रति माह.
    प्रोजेक्ट एसोसिएट: 36,000 रुपए प्रति माह.
    डाटा एंट्री ऑपरेटर: 36,000 रुपए प्रति माह.

    13:57 (IST)24 Sep 2020
    शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    डाटा एंट्री ऑपरेटर: किसी भी विषय में ग्रेजुएट / मास्टर डिग्री एवं कंप्यूटर हैंडलिंग स्किल की अतिरिक्त योग्यता के साथ डेटा एंट्री और कार्यालय कार्यों में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव. आयु सीमा: 01 सितंबर 2020 को 35 वर्ष

    13:34 (IST)24 Sep 2020
    NABCONS टीम लीडर, DEO समेत इन पदों पर होनी है भर्ती

    टीम लीडर: 01 पद
    रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एनालिस्ट: 02 पद
    सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: 01 पद
    प्रोजेक्ट एसोसिएट: 01 पद
    डाटा एंट्री ऑपरेटर: 01 पद

    13:02 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे भर्ती 2020 के लिए 05 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    12:29 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    जूनियर क्लर्क: कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 (10 + 2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा, अधिसूचना की तिथि तक उत्तीर्ण किया हो, अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट/ हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।
    सीनियर क्लर्क: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता।

    11:18 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सेंट्रल रेलवे जॉब नोटिफिकेशन

    सेंट्रल रेलवे ने जूनियर क्लर्क और सीनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 05 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:45 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

    ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: रु. 700 / -
    एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए: रु. 350 / -

    10:14 (IST)24 Sep 2020
    BCECEB भर्ती बिहार 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं:
    1. सबसे पहले वेबसाइट http://www.bceceboard.bihar.gov.in पर रजिस्टर करें.
    2. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन (EFCC) विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें,
    3. भरने के बुनियादी विवरण, शैक्षिक योग्यता विवरण, कार्य अनुभव
    4. फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें.
    5. अपने आवेदन की जाँच करें
    6.परीक्षा शुल्क अदा करें।

    09:45 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, पद और सैलरी

    उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
    अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना की जाँच करें.
    AMIN - 40 पद
    वेतनमान: लेवल 3 (21700 और 69100)

    09:14 (IST)24 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जरूरी तारीखें

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 30 सितंबर 2020
    आवेदन / शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020
    रजिस्टर्ड उम्मीदवारों द्वारा चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2020

    08:26 (IST)24 Sep 2020
    BCECEB भर्ती 2020

    बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार में अमीन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार बिहार अमीन भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.bceceboard.bihar.gov.in पर 30 सितंबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं. BCECEB अमीन जॉब्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है।

    22:30 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क और महत्‍वपूर्ण तिथियां

    अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

    22:04 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं मगर उम्‍मीदवार के 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स होने चाहिए। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    21:39 (IST)23 Sep 2020
    Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली ढ़ेरों नौकरियां

    तमिलनाडु पोस्‍टल सर्कल ने 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3162 डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार पर आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया के अंत में जिन उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा, वे 10,000 रुपए मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे।

    21:17 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 23 सितंबर 2020 है।

    20:49 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    20:24 (IST)23 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    नोटिफिकेशन के अनुसार, आरोग्‍यमित्र (ARM) के 60 तथा प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र (PMAM) के 369 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 429 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसपर वेतनमान 20,000/- रुपए मासिक होगा। पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    19:58 (IST)23 Sep 2020
    NHM Assam Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए निकली नौकरी

    नेशनल हेल्‍थ मिशन, असम ने आरोग्‍यमित्र और प्रधानमंत्री आरोग्‍यमित्र के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से 23 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    19:35 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

    इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए निशुल्‍क है। भर्ती के लिए उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 26 सितंबर 2020 है।

    19:09 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नर्सिंग में BSC अथवा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्‍लोमा धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 26 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी। जो उम्‍मीदवार सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हों, वे ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    18:46 (IST)23 Sep 2020
    SAIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 82 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्‍मीदवारों को 8,000 रुपए मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    18:21 (IST)23 Sep 2020
    SAIL Recruitment 2020: ट्रेनी नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

    स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रोफिशिएंसी ट्रेनी नर्स के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। SAIL एक पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग है जहां काम करने वाले उम्‍मीदवारों को सैलरी के साथ अच्‍छी सुविधाएं भी मिलेंगी। भर्ती के संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसमें आवेदन और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    17:53 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    17:19 (IST)23 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

    अंग्रेजी - 253
    हिंदी - 292
    इत‍िहास - 316
    पॉलिटिकल साइंस - 280
    इकॉनामिक्‍स - 266
    साइकोलॉजी - 424
    फिजिक्‍स - 300
    केमेस्‍ट्री - 332
    गणित - 261
    जूलॉजी - 285
    बॉटनी - 333

    16:56 (IST)23 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।