यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं लगभग सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपको अच्छा विकल्प मिल सकता है। किसी भी नौकरी के लिए जब आवेदन करने की प्लानिंग करें तो सबसे पहले उस पद के लिए संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें।

Check here: UP Board 10th Result | UP Board 12th Result 2020

सरकारी नौकरियां देशभर के अलग अलग राज्यों में निकली हुई हैं। ऐसा नहीं हैं कि यह सभी नौकरियां केवल ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए हैं। देशभर में नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। सरकारी नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस-प्रशासन से लेकर बैंक और मंत्रालय तक में निकली हुई हैं।

Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

17:04 (IST)28 Jun 2020
JKSSB Recruitment 2020: 8000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जम्मू-कश्मीर नियुक्ति से लेकर चतुर्थ श्रेणी (विशेष भर्ती) के प्रावधानों के तहत विभिन्न विभागों में जिला / मंडल / केंद्र शासित प्रदेश (संघ राज्य क्षेत्र) संवर्ग के कुल पदों के लिए कुल 8575 रिक्तियां हैं।

16:34 (IST)28 Jun 2020
assampolice.gov.in पर जाकर करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई तक

Assam Police Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।

16:09 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, इतनी चाहिए आयु सीमा

Assam Police Recruitment 2020: दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:29 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है जारी पदों का विवरण

Assam Police Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद स्‍टेनोग्राफर 19 पद कुल 204 दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

14:51 (IST)28 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: आगे बढ़ गई है आवेदन की अंतिम तिथि

असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 06 जुलाई कर दी गई है।

14:22 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर मिलेगा वेतनमान

Tripura PSC Recruitment 2020: त्रिपुरा फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

13:53 (IST)28 Jun 2020
Tripura PSC Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।

13:17 (IST)28 Jun 2020
APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

12:40 (IST)28 Jun 2020
APPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।

12:06 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 15 जुलाई 2020 निर्धारित है।

11:26 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुसीमा MPPGCL के नियमानुसार निर्धारित है। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

10:56 (IST)28 Jun 2020
MPPGCL Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

ग्रेजुएट अप्रेंटिस 08 पद डिप्‍लोमा अप्रेंटिस 03 पद कुल 11 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर पे-स्‍केल 9000/- रुपए प्रतिमाह होगा जबकि डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर 8000/- रुपए प्रतिमाह।

10:23 (IST)28 Jun 2020
MPPGCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर की जानी है भर्ती

मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्‍ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।

09:52 (IST)28 Jun 2020
UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

09:39 (IST)28 Jun 2020
SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 2019 रिजल्‍ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक 2019 के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कट-ऑफ के आधार पर, 1360 उम्मीदवारों ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्‍वालिफाई किया है। उम्‍मीदवार फौरन ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

09:09 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: खाली पदों का विवरण

TISS Recruitment 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में-प्रोफेसर - 7 पदएसोसिएट प्रोफेसर - 6 पदअसिस्‍टेंट प्रोफेसर - 8 पद

08:38 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

TISS Recruitment 2020:TISS भर्ती 2020: 16 जून 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था, TISS भर्ती 2020: 10 जुलाई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

08:12 (IST)28 Jun 2020
TISS Recruitment 2020: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली, जल्द करें आवेदन

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

07:47 (IST)28 Jun 2020
UPRVUNL Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28 पद असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13 पद अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04 पद असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10 पद स्‍टाफ नर्स 18 पद फॉर्मासिस्‍ट 17 पद ग्रेड-II टेक्‍नीशियन 263 पद कुल 353 पद

07:24 (IST)28 Jun 2020
UPRVUNL Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन समेत कई पदों पर हैं मौके

उत्‍तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में ग्रेड-II टेक्‍नीशियन तथा स्‍टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास के लिए भी इन पदों पर भर्ती का मौका है। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है तथा आवेदन 30 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

06:54 (IST)28 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

06:45 (IST)28 Jun 2020
AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

22:04 (IST)27 Jun 2020
CGL टियर- 2 परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर को आयोजित की जा सकती है

SSC CGL Tier-I result 2019 Date: SSC CGL Tier-I result 2019 Date: टीयर-1 क्लियर करने वालों को टियर -2 स्तर की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। CGL टियर- 2 परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। एसएससी ने परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है, हालांकि, एक अधिसूचना में, उन्होंने कहा कि वे इस महीने सीजीएल टियर-1 परिणाम जारी करने की योजना बना रहे हैं।

21:36 (IST)27 Jun 2020
SSC CGL Tier-I result 2019 Date: इस महीने जारी हो सकते हैं परिणाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस महीने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) के लिए टियर- 1 परीक्षा के परिणाम (SSC CGL Tier-I result 2019) इस महीने जारी कर सकता है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

20:44 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

THDC Recruitment 2020: अप्‍लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।

20:18 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

THDC Recruitment 2020: दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:40 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10 एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04 कुल 14 पद

18:57 (IST)27 Jun 2020
THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर मिलेगी लाखों में सैलरी

टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

18:02 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

DRDO Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

17:35 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

संबंधित स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट क्‍लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के पास वैध GATE स्‍कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्‍य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।

17:04 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है पदों का विवरण

DRDO Recruitment 2020: इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पदमकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पदकम्‍प्‍यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पदइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पदमटीरियल साइंसेज़ 10 पदफिजिक्‍स 08 पदकमेस्‍ट्री 07 पदकेमिकल इंजीनियरिंग 06 पदएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पदमैथमेटिक्‍स 04 पदसिविल इंजीनियरिंग 03 पदसाइकोलॉजी 10 पद

16:51 (IST)27 Jun 2020
DRDO Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

DRDO में साइंटिस्‍ट B के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।

15:52 (IST)27 Jun 2020
AFCAT CDAC 2020: वायुसेना में भर्ती के लिए करें आवेदन

भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

15:19 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: UPSC IES 2020 परीक्षा रद्द

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

14:45 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अप्‍लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।

14:12 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

13:31 (IST)27 Jun 2020
THDC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
कुल 14 पद

12:58 (IST)27 Jun 2020
THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर मिलेगी लाखों में सैलरी

टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

11:50 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट यहां करें चेक

उत्‍तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड आज 27 जून को अब से कुछ ही देर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। रिजल्‍ट चेक के डायरेक्‍ट लिंक के लिए फौरन यहां क्लिक करें

11:31 (IST)27 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।