केंद्र और राज्य सरकारें देश में सरकारी नौकरियां निकालती रहती हैं। आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आपको पता कैसे चले कि देशभर में कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। देश में ऐसी कौन कौन सी सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। मतलब आपकी पढ़ाई और अनुुभव के मुताबिक कौनसी सरकारी नौकरियां हैं। ऐसा बिलकुल नहीं है कि सभी सरकारी नौकरियां ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए हैं।
देश में 8वीं 10वीं पास लोगों के लिए भी सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। सरकारी नौकरी के जब भी आवेदन करें उससे पहले संबंधित विभाग द्वारा उस पद पर नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उस पद के लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। देश के यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत लगभग सभी राज्यों के अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं।
Highlights
Staff Selection Commission, एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकंडकरी लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2017 की फाइलन वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों के तहत अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों की लिस्ट जारी की गई है।
महारानी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘RoyalFamily@RoyalFamily’ के 41 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टग्राम पर 69 लाख से अधिक और फेसबुक पर 49 लाख फॉलोअर्स हैं।
एक सप्ताह में कुल 37.5 घंटे काम करना होगा। इस पद पर काम करने के लिए एक साल की तनख्वाह लगभग 47 लाख होगी यानी हर हफ्ते 94,000 रुपए से ज्यादा। Linkedin पर भी इस वैकेंसी का पोस्ट किया गया है जिसमें ‘द रॉयल हाउसहोल्ड’ ने अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से उम्मीद की है कि, ‘वे महारानी के लिए सोशल मीडिया पर न सिर्फ पब्लिक में बल्कि विश्व पटल पर उनकी मौजूदगी को सही तरीके से जाहिर करने के लिए नए रास्ते तलाशे।’
आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2019 तक है। हैड ऑफ डिजिटल इंगेजमेंट के पद पर भर्ती के लिए जनवरी 2020 में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए 5 डे वर्किंग (सोमवार से शुक्रवार) होगा यानी दो दिन (शनिवार और रविवार) का अवकाश भी मिलेगा।
बकिंघम पैलेस की वेबसाइट The Royal Household को Head of Digital Engagement की तलाश है, जिसका नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट /theroyalhousehold.tal.net पर जारी किया गया है। सोशल मीडिया एक्सर्ट वैकेंसी की जानकारी पढ़ने के लिए आप सीधे इस लिंक https://theroyalhousehold.tal.net/vx/lang-en-GB/mobile-0/appcentre-1/brand-2/candidate/jobboard/vacancy/4/adv/ पर विजिट कर सकते हैं। इस पद सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को प्रति वर्ष 45,000 से 50,000 यूरो यानी तकरीबन 47 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.urban.bih.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के पोर्टल का लिंक मिल जाएगा। वहां Click here to apply Online पर क्लिक करना है। अब नया पेज खुल जाएगा। यहां कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद मोबाइल और ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स लॉगिन करके अप्लाई कर पाएंगे।
इसमें राज्य सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा। इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए परीक्षा फीस नहीं देनी है। कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट https://urban.bih.nic.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
महिला कैंडिडेट की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए 19 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन पदों पर नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को 27,000 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।
इन पदों पर नौकरी के लिए पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट के पास सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट की 1 जनवरी 2020 को आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए।
Bihar Urban Development JE के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 463 पदों को भरा जाना है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2020 है।
मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। माइनिंग फोरमैन / सर्वेयर (माइंस) / ऑपरेटर-सह तकनीशियन (ट्रेनी)/नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। खनन मेट / अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
उम्मीदवारों की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के लिए आयु सीमा 30 साल है। एजुकेशन की बात करें तो इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा। कैंडिडेट्स http://www.sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 148 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) का एक पद, माइनिंग फोरमैन के 40 पद, माइनिंग मेट के 51 पद, सर्वेयर (माइन्स) के 9 पद, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल) के 13 पद, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी- कैमिकल) के 04 पद, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) के 20 पद, नर्सिंग सिस्टर के 10 पद भरे जाएंगे।
अभी इसके एग्जाम की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इन पदों पर नौकरी के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसस अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।
Steel Authority of India Limited (SAIL) एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
उम्मीदवार 17 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की जानकारी से जुड़ी विस्तृत विज्ञप्ति जल्द उम्मीदवारों के लिए जारी कर दी जाएगी। भर्ती अभियान के दौरान भी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट समय समय पर देखते रहना होगा।
उम्मीदवारों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता अभी तक वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है। उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में उस पद की जानकारी देखें जिसके लिए आपको आवेदन करना है।
कुल खाली पदों की संख्या 137 है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर से 6 जनवरी, 2020 तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कैगा साइट के लिए है।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ड्राइवर, टेक्नीशियन-बी, टेक्नीशियन (ST/TM), वैज्ञानिक असिस्टेंट-बी और वैज्ञानिक असिस्टेंट (ST/TM) के पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
उम्मीदवारों को पदों के लिए कोई आयु छूट नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार 7 वीं सीपीसी के ग्रेड पे के साथ 1,900 से 2,800 रुपये तक के पे-बैंड पर नौकरी पर रखे जाएंगे।
उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करने के लिए यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उनके विशिष्ट खेल क्षेत्र में कम से कम राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है। 1 जनवरी, 2020 तक उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ग्रुप सी पदों के लिए कुल 26 रिक्तियां जारी की हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 13 जनवरी तक ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फीस की बात करें तो सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं एससी/एसटी (केवल राजस्थान के मूल निवासी) के लिए फीस 350 रुपए है। सामान्य, आर्थिक पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए (जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख रुपए से कम है) 350 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं दूसरे राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।
राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया से जीडी कॉन्सटेबल के 5,000 पदों को भरा जाना है। इसके लिए कैंडिडेट्स 19 दिसंबर से आवेदन जमा करना शुरू कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन police.rajasthan.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।
स्टेनो टाइपिस्ट के 20 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा कम्प्यूटर ऑपरेशंस में दक्षता होनी भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250/- रु है। आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्टेनो टाइपिस्ट के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 27 दिसंबर 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, टाइपिस्ट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन तथा ट्रांस्लेटर पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीवार जिन्होनें इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ukpsconline.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ग्रुप सी पदों के लिए कुल 26 रिक्तियां जारी की हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 13 जनवरी तक ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 486 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शर्तें अलग अलग निर्धारित हैं। शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
केरल लोक सेवा आयोग में सुपरवाइज़र, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। 21 से 40 वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 125/- रु, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 65/- रु तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25/- रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।
उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।
फीमेल सुपरवाइज़र के 07 तथा लोअर डिवीज़नल क्लर्क के कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है। दोनो ही पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। LDC पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग आना भी अनिवार्य है। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 100 रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी है।
दादरा एंड नगर हवेली प्रशासन में लोअर डिवीज़नल क्लर्क तथा फीमेल सुपरवाइज़र के रिक्त पदों पर नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए अथवा ग्रेजुएट होने चाहिए। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। विज्ञप्ति देखने के लिए dnh.gov.in पर विजिट करें।
भारतीय डाक विभाग ने सरकारी नौकरी के लिए फिर एक बार आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी ये नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो जल्द आवेदन करें। इन पदों पर उम्मीदवार 15 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद 15 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर http://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/NotificationStaffCarDriver.pdf विजिट कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय डाक कर्मचारी में कार ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास लाइट और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लाइसेंस होने के साथ-साथ गाड़ी चलाने का तीन साल का अनुभव भी जरूरी है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।