सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन किन सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उससे संबंधित जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। नोटिफिकेशन में ये चेक कर लें कि नौकरी के लिए जो जरूरी चीजें मांगी गई हैं उन्हें आप पूरा करते हैं कि नही करते हैं। पूरा करते हैं तो आप आवेदन के पात्र हैं अगर नहीं करते हैं तो आवेदन के पात्र नहीं हैं।
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी पद पर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 4207 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। तमिलनाडु फॉरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज़ रिक्रूटमेंट कमेटी ने फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 5778 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
Highlights
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएंस्टेप 2: होमपेज पर ‘click here to apply online’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।स्टेप 3: नए पेज पर ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें, इसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।स्टेप 4: ड्रॉप-डाउन मेनू में हां या नहीं में उत्तर दें।स्टेप 5: इसके बाद अपनी डिटेल्स भर दें, और प्रोसीड पर क्लिक करें।स्टेप 6: फॉर्म भरें, फोट अपलोड करें।स्टेप 7: भुगतान करें और सबमिट करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 को की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो, वे आवेदन करने के पात्र हैं।
एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 125 रुएप, एक्स सर्विसमेन कैटेगरी के लिए फीस 65 रुफए और दिव्यांग कैटेगरी के लिए फीस 25 रुपए है। नौकरी लगने के बाद कैंडिडेट्स को 5,200-20200 पे स्केल के साथ 2400 रुपए का एडिशनल ग्रेड पे दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर सहायक के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 14 पदों पर भर्ती होनी है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 199 रिक्त पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर की दोपहर से शुरू होंगे और 4 जनवरी, 2020 की आधी रात तक जारी रहेंगे।
डिप्लोमा ट्रेनी के कुल 35 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। 30 पद इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम के हैं जबकि 05 पद सिविल के। संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क Gen/OBC/EWS के लिए 300/- रु है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑपरेशंस टेक्नीशियन के 66 तथा बॉयलर टेक्नीशियन के 06 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केमिकल/मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है तथा आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 590/- रु है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेशन टेक्नीशियन तथा बॉयलर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। पे-स्केल 40000/- प्रतिमाह निर्धारित है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
फॉरेस्ट गार्ड के 806 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन 29 नवंबर से शुरू होंगे तथा osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
ओडिशा लोक सेवा आयोग में फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 806 पदों पर की जानी है तथा निर्धारित योग्यताओं और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट, मैनेजर तथा ड्राइवर समेत कुल 51 पदों पर भर्ती की जानी है। सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 250/- रु तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट aavinmilk.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है।
तमिलनाडु को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड में एसएफए, ड्राइवर तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी जानकारियां विज्ञप्ति में मौजूद हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है।
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट तथा ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती किए जाएंगे। सभी पद चेन्नई में भर्ती के लिए हैं तथा आवेदन से जुड़ी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति पर मौजूद है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास तथा ITI डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। भर्तियां उत्तर प्रदेश के लखनउू, गोरखपुर तथा वाराणसी के लिए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्ध हैं।
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 210/- है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 167 पदों पर भर्ती की जानी है जिसक लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखें। उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है।
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी भर्तियां पश्चिम बंगाल राज्य में की जानी हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार 19 दिसंबर तक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।
फील्ड सुपरवाइज़र के कुल 24 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए इलेक्ट्रिकल/सिविल स्ट्रीम में इंजीरियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित है।
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन में फील्ड सुपरवाइज़र के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 16 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा।
VMMC, नई दिल्ली ने 178 जूनियर रेजिडेंट वैकेंसी 2019 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जो सफदरजंग हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं और एमबीबीएस पास हैं, वे नई दिल्ली जूनियर रेजिडेंट वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2019 है।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं या आरक्षित श्रेणी के हैं, उनके लिए शुल्क 300 रुपए है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 तक की जाएगी।
नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होगी। प्रीलिम्स परीक्षा 09 फरवरी, 2020 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, जबकि CGPSC मेन्स 17 से 19 जून, 2020 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कुछ पदों के लिए, शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 199 रिक्त पद भरे जाने हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे अथवा आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर की दोपहर से शुरू हए थे और 4 जनवरी, 2020 की आधी रात तक जारी रहेंगे।
कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड, जयपुर में राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने लॉगिन डीटेल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए गए हैं तथा 19 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे।
राजस्थान जिला सहकारी बैंक तथा अन्य जिला सहकारी बैंकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी तथा इसके माध्यम से बैंक में सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, स्टेनो तथा अन्य ढेरों पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट तथा उनके द्वारा चुने गए बैंक प्रिफरेंस के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। याद रहे कि उम्मीदवारों को केवल उन्हीं बैंकों में नौकरी पाने के लिए पात्र माना जाएगा जिनमें भर्ती के लिए उन्होंने अपना प्रिफरेंस चुना होगा।
– सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन पेज पर जाएं।
– अब हिंदी अथवा अंग्रेजी में से एक का चयन करें जिस भाषा में आप एडमिट कार्ड चाहते हैं।
– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर तथा पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ भरें।
– अंत में कैप्चा कोड भरें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
– एडमिट कार्ड पर अपनी डीटेल्स चेक करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC- HFL) में नौकरी करने का इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। LIC- HFL ने यहां Legal Assistant Managers के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। LIC HFL में लीगल असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने स्टेट टीचर एबिलिटी टेस्ट (State Teacher Eligibility Test) 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षक योग्यता परीक्षा 2019 (Physical Education and Health Instructor Ability Test 2019) के लिए आवेदन किया था, वे अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर या इस लिंक https://admitcards.online-ap1.com/BSEB2019A/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग-इन करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर एग्जाम डेट और एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी जरूरी चेक कर लें।
बीएसटीईटी 2019 की परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी, जो सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और 12:00 बजे समाप्त होगी। एग्जाम दिसंबर 2019 में संभावित हैं, हालांकि अभी तक एग्जाम की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
एग्जाम में मल्टिपल च्वॉइस प्रश्न होंगे। प्रश्न-पत्र दो भागों में बटा होगा, पहले भाग में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे और दूसरे भाग में 50 विषय-विशेष के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (MAH CET 2020) के लिए संभावित परीक्षा तारीख जारी कर दी हैं। वे सभी उम्मीदवार जो MAH CET 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे संभावित परीक्षा कार्यक्रम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। MHT CET परीक्षा B.E, B.Tech, फार्मेसी, कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों, मत्स्य विज्ञान और डेयरी प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
MAH- MBA/ MMS CET परीक्षा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स और मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। MAH- MCA CET परीक्षा मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (एमसीए) कार्यक्रम के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए MAH-M.Arch-CET तथा MAH-B.HMCT और MAH-M.HMCT क्रमशः बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 806 पद रिक्त हैं जिनपर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।