सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम देशभर के अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। यहां से आपको तय करने में आसानी होगी कि कौन सी नौकरी आपके लिए फिट हैं। कौन सी सरकारी नौकरी आपकी पसंद की है। जिस सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन करें एक बार उसके आधिकारिक नोटिफिकेश को भी पढ़ लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। नोटिफिकेशन में आप चेक करें कि जिस सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं क्या आप उनकी पात्रताओं को पूरा करते हैं या नहीं। अगर पात्रता पूरी करते हैं तो ठीक नहीं तो उस नौकरी के लिए अप्लाई न करें। आपके एप्लीकेशन को विभाग द्वारा रद्द कर दिया जाएगा।
अपने स्मार्टफोन को लगाइये काम पर, अपने आप पेटीएम में आता रहेगा पैसा
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 24 नवंबर, 2019 को MPSC Engineering Services Exam Admit Card 2019 जारी कर दिया गया है। भारतीय सेना में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए महिला आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। लखनऊ मेट्रो रेल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। सरकार ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) में 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।
चयन के बाद आवेदक लेवल -11 में कार्यरत होंगे और उनका वेतनमान 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये होगा। ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) के कुल 13 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 04 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं, एसटी के लिए 02, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 04 और गैर-आरक्षित वर्ग या जनरल के लिए 03 सीटें उपलब्ध हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। नौकरी के लिए फाइनल सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7th Pay Commission के मुताबिक सैलरी मिलेगी। यह नौकरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन निकली हैं।
फाइनेंस और टेक्निकल स्ट्रीम में मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य तथा ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए। आवेदन शुरू होने की तिथि 17 नवंबर है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है। ऑनलाइन एग्जाम 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट tiic.org/index.htm पर मौजूद है।
VMMC, नई दिल्ली ने 178 जूनियर रेजिडेंट वैकेंसी 2019 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जो सफदरजंग हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं और एमबीबीएस पास हैं, वे नई दिल्ली जूनियर रेजिडेंट वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2019 है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 24 नवंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ के 14 और लोअर डिवीज़नल क्लर्क के 01 पद पर भर्ती की जानी है। एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास, जबकि एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। इसके लिए 25 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन में मैनेजमेंट ट्रेनी तथा मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिनकी मदद से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट http://www.npcc.gov.in पर विज्ञप्ति मौजूद है।
मैनेजर के 07, डिप्टी मैनेजर के 03 तथा मैनेजमेंट ट्रेनी के 05 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए CA/ICWA डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। निर्धारित अधिकतम आयुसीमा क्रमश: 35 वर्ष, 30 वर्ष तथा 27 वर्ष है। आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 800 रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट npcc.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 153 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ग्रुप- 'ए', ग्रुप- 'बी' और ग्रुप- 'सी' के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के जरिए असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी), एनालिस्ट (आईटी) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2019 है।
रेलवे नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in. पर जाकर विभिन्न पात्रताओं और योग्यताओं को पढ़कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
कुल 125 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 20 से 39 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों को निर्धारित शारिरिक मापदंडों पर भी खरा उतरना होगा जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 270/- रु तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए केवल 20 रुपए निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी की है। यहां हेड कांस्टेबल जीडी के 300 पद खाली हैं, जिसे भरने के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
कुल 148 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसमें से मेडिकल ऑफिसर (डेन्टल) के 01 पद के लिए न्यूनतम आयुसीमा 30 वर्ष तथा अन्य सभी पदों के लिए 28 वर्ष निर्धारित है। सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है तथा आवेदन शुल्क भी अलग- अलग है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन 02 दिसंबर से शुरू होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में एग्जिक्यूटिव तथा नॉन-एग्जिक्यूटिव कैडर में भर्ती की जानी है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। सभी भर्तियां कोलकाता के लिए की जानी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.sailcareers.com पर विजिट कर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 01 दिसंबर से पहले सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।
फाइनेंस और टेक्निकल स्ट्रीम में मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य तथा ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए। आवेदन शुरू होने की तिथि 17 नवंबर है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है। ऑनलाइन एग्जाम 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट tiic.org/index.htm पर मौजूद है।
तमिलनाडु इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मैनेजर तथा सीनियर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 39 पद रिक्त हैं जिनपर भर्ती के लिए एमबीए, बीई/बीटेक तथा सीए डिग्री धारक उम्मीदवार पात्र हैं। आवेदन संबंधी सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति में मिल जाएंगी।
सिस्टम असिस्टेंट के कुल 06 पद रिक्त हैं जिनपर भर्ती के लिए BCA अथवा BSc डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रु निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट ghconline.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है।
गुवाहाटी हाईकोर्ट में सिस्टम असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को लॉ डिग्री धारक होना अनिवार्य नहीं है। बीसीए/बीएससी डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसकी जानकारी कर उम्मीदवार 05 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने कल्चरल कोटा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स 1 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गुजरात लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति अपनी आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देखकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 08 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100रु है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
तमिलनाडु सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 100 पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार http://www.tncsc.tn.gov.in पर विजिट कर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट के कुल 100 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.tncsc.tn.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 16 से 20 मई, 2020 तक कई पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। MHT-CET प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org से डीटेल्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले सकते हैं।
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने कस्टमर एजेंट, ड्यूटी ऑफिसर, ऑफिसर और अन्य पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स 16 से 30 नवंबर 2019 तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन में मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती के मौके हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन करने के पात्र हैं। भर्तियां बेंगुलुरू के लिए की जानी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ के 12, टेक्नीशियन के 02 तथा एलडीसी और टेक्निकल असिस्टेंट के 1-1 पद भर्ती की जानी है। निर्धारित आयुसीमा क्रमश: 18 से 27, 18 से 30, 18 से 27 तथा 21 वर्ष निर्धारित है। शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है। http://www.icfre.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है।
सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश भर में उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 420 पद रिक्त हैं और निचली अदालतों में भी बड़ी संख्या में न्यायाधीशों के पद रिक्त हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 1079 है जिसमें से 420 पद रिक्त हैं। जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों की स्वीकृत संख्या 23,566 है जिनमें से 6224 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों को भरने के प्रयास जारी हैं।
सरकार ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) में 1,000 से अधिक पद रिक्त हैं। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि सीबीआई में विभिन्न रैंकों पर कुल स्वीकृत पदों की संख्या 5,532 है जिनमें से 4,503 पद भरे हुए हैं तथा 1,029 पद रिक्त हैं। सरकार जल्द इन पदों पर भर्ती के लिए कदम उठाएगी।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने आज 24 नवंबर, 2019 को MPSC Engineering Services Exam Admit Card 2019 जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 07 पद तथा टेक्निकल अप्रेंटिस के 16 पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास पदानुसार क्रमश: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpez.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। बीई/बीटेक डिग्री, डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
भारतीय सेना में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए महिला आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। कैंडिडेट्स joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर, 2019 है। परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन अप्रैल, 2020 में हो सकती है।
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने MPSC Engineering Services Exam Admit Card 2019 जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान से राज्य में इंजीनियरों के 1161 पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे, वे मेन्स परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।
स्टेप 1: MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एमपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अपनी जरूरी डीटेल्स दर्ज करें। स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें। स्टेप 6: परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले लें।
जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा क्वालिफाई करेंगे उन्हें अगले स्तर की परीक्षा में शामिल होना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर, 2019 को शुरू हुई थी और 14 अक्टूबर 2019 को बंद हो गई। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।